करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

नीटमेडिकल

मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाना है तो करें NEET की तैयारी

neet2023
neet2023

अगर मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाना है, तो NTA-National Testing Agency की ओर से आयोजित NEET- National Eligibility cum Entrance Test या हिन्दी में कहें राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी होना जरुरी है।

नीट परीक्षा की शुरूआत की बात करें, तो वर्ष 2016 तक यह AIPMT (All India Pre Medical Test) के नाम से जानी जाती थी। इसके बाद नाम बदलकर NEET कर दिया गया। आज NEET एक राष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण परीक्षा है, जिसे करीब 18 लाख से विद्यार्थी देते हैं।

नीट एग्जाम देने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 2020 में 15.97 लाख, 2021 में 16.1 लाख और 2022 में 18,72,329 विद्यार्थियों ने नीट के लिए आवेदन किया था जबकि 2020 में 13.66 लाख, 2021 में 15.44 लाख और 2022 में लगभग 17.80 लाख ने यह परीक्षा दी। 2020 में 07.71 लाख, 2021 में 8.70 लाख विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा क्वालिफाई की थी।

NEET के जरिए कौन- कौन से चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है?

  • डॉक्टर Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery (MBBS)
  • डेंटिस्ट Bachelor of Dental Surgery (BDS)
  • आयुष – Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery (BAMS), Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery (BHMS), Bachelor in Unani Medicine and Surgery (BUMS), Bachelor of Naturopathy and Yogic Science (BYNS)
  • पशु चिकित्सा Bachelor of Veterinary Science and Animal Husbandry (B.V.Sc & AH)
  • नर्सिंग Bachelor of Science in Nursing (BSC) में एडमिशन होते है।

नीट के माध्यम से 90 हजार 825 MBBS, 27 हजार 948 BDS, 52 हजार 720 AYUSH और 603 B.V.Sc & AH सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा, जिसमें 1 हजार 899 AIIMS और 249 JIPMER सीटें पर प्रवेश दिया जाता है।

NEET एग्जाम साल में कितनी बार होता है?

NEET Exam एक साल में एक बार ही होता है।

NEET एग्जाम के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?

  • ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है या उसमें उपस्थित हो रहे हैं ।
  • यह भी जरूरी है कि उम्मीदवार ने भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में कुल मिलाकर 50% अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण की हो। SC, ST, OBC-NCL श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक 40% हैं, वे NEET UG में उपस्थित होने के योग्य हैं।
  • उम्मीदवारों ने भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान/जैव-प्रौद्योगिकी और अंग्रेजी की पढ़ाई की हो।
  • कई अभ्यर्थी अपनी तैयारी के बीच एक वर्ष ड्रॉप करने के बाद NEET परीक्षा देने के लिए उपस्थित होते हैं, इसके अलावा कुछ अपनी डिग्री के लिए पढ़ाई करते हुए एवं कुछ ओपन स्कूलिंग से 10 + 2 की पढ़ाई करते हुए यह एग्जाम देते हैं। ऐसे उम्मीदवारों के लिए अन्य पात्रता हैं जिन्हें NTA क्वॉलिफिकेशन कोड के तहत विभाजित करता है। ये संबंधित पात्रता के अनुसार NEET आवेदन पत्र में भरे जाने के लिए आवश्यक हैं। इसलिए उम्मीदवारों को इन NEET क्वॉलिफिकेशन कोड्स की जांच करनी चाहिए।

NEET एग्जाम के लिए न्यूनतम आयु क्या है?

NEET के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा नहीं है लेकिन MBBS में एडमिशन के लिए आवेदन वर्ष में 31 दिसंबर तक 17 वर्ष होनी चाहिए।

NEET एग्जाम के लिए अधिकतम आयु क्या है?

NEET की अधिकतम आयु सीमा नहीं है।

NEET नोटिफिकेशन कब जारी होता है?

एनटीए द्वारा NEET आवेदन करने की प्रक्रिया आमतौर पर अप्रैल, मई में शुरू होती है। NEET 2022 यूजी आवेदन पत्र 20 मई, 2022 तक लिया गया था।

NEET के लिए आवेदन कैसे करें ?

आवेदन पत्र केवल NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर ऑनलाइन मोड में भरा जाता है ।

NEET आवेदन के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी हैं?

पहचान पत्र: आईडी जैसे कि आधार कार्ड, जनाधार-राशन कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट या कोई अन्य सरकारी पहचान पत्र।

व्यक्तिगत विवरण: जैसे उम्मीदवार और माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, स्थायी और पत्राचार का पता, सक्रिय ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर।

फोटो: नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो, पोस्ट कार्ड आकार 4″X6″ का फोटो, हस्ताक्षर और बाएं हाथ के अंगूठे का निशान।

NEET का आवेदन कैसे भरें?

उम्मीदवारों को NTA की वेबसाइट neet.nta.nic.in पर वांछित जानकारी भरकर रजिस्टेशन करना होता है।

इसके बाद उनको आवेदन संख्या मिलेगी और स्वयं के लिए पासवर्ड का चुनाव करना होगा, जिसके मदद से लॉगिन करना होता है।

लॉगिन के बाद, उम्मीदवारों को पंजीकरण पेज पर व्यक्तिगत, पहचान और संपर्क विवरण भरने की सुविधा दी जाएगी।

पंजीकरण के बाद उम्मीदवारों को NEET UG आवेदन पत्र के पेज पर रि-डाइरेक्ट कर दिया जाएगा, जिसमें कैटेगरी, राष्ट्रीयता, स्टेट कोड, परीक्षा शहरों की पसंद, प्रश्न पत्र के लिए भाषा का विकल्प, शैक्षणिक योग्यता और माता-पिता के विवरण जैसी जानकारी भरने की आवश्यकता होती है।

देश के अंदर 543 और विदेश में 14 नीट परीक्षा केंद्र हैं। पंजीकरण के दौरान उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से नीट परीक्षा केंद्र की अपनी प्राथमिकताएं चुननी चाहिए।

NEET एप्लीकेशन में फोटो अपलोड करना

NEET आवेदन पत्र भरने के तीसरे चरण में स्कैन फोटो को अपलोड करना शामिल है। आवेदन पत्र रद्द होने से बचाने के लिए फोटो की वांछित साइज और फॉरमेट में अपलोड करना जरूरी है।

NEET एग्जाम की फीस कितनी होती है?

NEET एप्लीकेशन फॉर्म फीस का भुगतान भी ऑनलाइन मोड में किया जाता है। उम्मीदवार डेबिट / क्रेडिट कार्ड / नेट-बैंकिंग / यूपीआई या सेवा प्रदाता के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। 2022 में सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1600, EWS / OBC-NCL के लिए 1500 और SC / ST / PWD / ट्रांसजेंडर के लिए 900 रुपए था। प्रोसेसिंग और GST का भुगतान अलग से होता है। सफल भुगतान के बाद, एक कन्फर्मेशन पेज जेनेरेट होगा जो NEET आवेदन पत्र के सफलतापूर्वक जमा होने की पुष्टि करेगा। भुगतान किए जाने और विवरण भरने के बाद, उम्मीदवारों को कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करना होगा और उसे संभालकर रखना होगा। जो अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले या अंतिम तिथि तक आवेदन शुल्क का भुगतान करने में विफल रहेंगे, उनका एप्लीकेशन फॉर्म अधूरा माना जाएगा और इसे ख़ारिज कर दिया जाएगा।

क्या NEET का पेपर हिंदी में होता है?

2016 तक परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी में होती थी। लेकिन अब NEET अब 13 भाषाओं में होती है। NTA द्वारा अंग्रेजी और हिंदी के अलावा 11 क्षेत्रीय भाषाओं- तेलुगु, असमिया, बंगाली, कन्नड़, ओडिया, गुजराती, तमिल, उर्दू, मराठी, पंजाबी और मलयालम में नीट परीक्षा देने का विकल्प प्रदान किया गया है। आप फार्म भरते समय जो भाषा चुनते है, उसी का पेपर आपको मिलता है।

NEET का सिलेबस क्या है?

एनटीए द्वारा NEET सिलेबस (Syllabus) को कक्षा 11 और 12 के स्तर के भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के टॉपिक्स को ध्यान में रखकर तैयार किया है। नीचे नीट परीक्षा में पूछे जाने वाले टॉपिक्स है।

NEET Subject-Wise Syllabus in english

NEET Physics Syllabus

Class XI Class XII
Physical world and measurement Electrostatics
Kinematics Current Electricity
Laws of Motion Magnetic Effects of Current and Magnetism
Work, Energy and Power Electromagnetic Induction and Alternating Currents
Motion of System of Particles and Rigid Body Electromagnetic Waves
Gravitation Optics
Properties of Bulk Matter Dual Nature of Matter and Radiation
Thermodynamics, Oscillations and Waves Atoms and Nuclei
Behaviour of Perfect Gas and Kinetic Theory Electronic Devices

 

Chemistry Syllabus

Class XI Class XII
Some Basic Concepts of Chemistry Solid State
Structure of Atom Solutions
Classification of Elements and Periodicity in Properties Electrochemistry
Chemical Bonding and Molecular Structure Chemical Kinetics
States of Matter: Gases and Liquids Surface Chemistry
Thermodynamics General Principles and Processes of Isolation of Elements
Equilibrium p-Block Elements
Redox Reactions d and f Block Elements
Hydrogen Coordination Compounds
s-Block Element (Alkali and Alkaline earth metals) Haloalkanes and Haloarenes
Some p-Block Elements Alcohols, Phenols and Ethers
Organic Chemistry- Some Basic Principles and Techniques Aldehydes, Ketones and Carboxylic Acids
Hydrocarbons Organic Compounds Containing Nitrogen
Environmental Chemistry Biomolecules, Polymersand Chemistry in Everyday Life

Biology Syllabus

The NEET Biology syllabus includes both Zoology and Botany, making it more important since it is so extensive. Here are the topics covered in the NEET Biology syllabus.

Class XI Class XII
Diversity in Living World Reproduction
Structural Organization in Animals and Plants Genetics and Evolution
Cell Structure and Function Biology and Human Welfare
Plant Physiology Biotechnology and Its Applications
Human Physiology Ecology and Environment

 

नीट सिलेबस हिन्दी में

भौतिकी यानी फिजिक्स

XI कक्षा XII कक्षा
फिजीकल वर्ल्‍ड एंड मेजरमेंट (भौतिक जगत और मापन) इलेक्‍ट्रोस्‍टेटिक्स (स्थिरवैद्युतिक)
कायनेमेटिक्‍स करंट इलेक्ट्रिसिटी (विद्युत धारा)
लॉज ऑफ मोशन (गति के नियम) मैग्नेटिक इफेक्‍ट्स ऑफ करंट एंड मैग्‍नेटिज्‍म
वर्क, एनर्जी एंड पावर इलेक्‍ट्रोमैग्‍नेटिक इंडक्‍शन एंड अल्‍टरनेटिंग करंट्स (वैद्युत चुंबकीयप्रेरण और प्रत्यावर्ती धारा)
मोशन ऑफ सिस्‍टम ऑफ पार्टिकल्‍स एंड रिजिड बॉडी इलेक्‍टोमैग्‍नेटिक वेव्‍स
ग्रेवीटेशन (गुरुत्वाकर्षण) ऑप्टिक्‍स (प्रकाशिकी)
प्रॉपर्टीज ऑफ बल्‍क मैटर डुअल नेचर ऑफ मैटर एंड रेडिएशन (विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत पद्धति)
थर्मोडायनामिक्‍स एटम्‍स एंड न्‍यूक्लिआई
बिहेवियर ऑफ परफेक्‍ट गैस एंड कायनेटिक थ्‍योरी इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइसेस
ऑसीलेशन्‍स एंड वेव्‍स (दोलन और तरंगे)

रसायन विज्ञान यानी केमिस्ट्री

XI कक्षा XII कक्षा
सम बेसिक कांसेप्‍ट्स ऑफ केमिस्‍ट्री (रसायन विज्ञान की कुछ मूल अवधारणाएं) सॉलिड स्‍टेट (ठोस अवस्था)
स्‍ट्रक्‍चर ऑफ एटम (परमाणु की संरचना) सोल्‍यूशन्‍स (विलयन)
क्‍लासिफिकेशन ऑफ एलिमेंट्स एंड पीरिडिओसिटी इन प्रॉपर्टिज (तत्वों का वर्गीकरण एवं गुणधर्मों की आवर्तिता) इलेक्‍ट्रोकेमिस्‍ट्री (वैद्युतरसायन)
केमिकल बॉडिंग एंड मोलेक्‍यूलर स्‍ट्रक्‍चर (रासायनिक आबंधन और आण्विक संरचना) केमिकल काइनेटिक्‍स (रासायनिक बलगतिकी)
स्‍टेट्स ऑफ मैटर: गैसेस एंड लिक्विड्स (द्रव्य की अवस्थाएं: गैस और द्रव) सरफेस केमिस्‍ट्री (पृष्ठ रसायन)
थर्मोडायनामिक्‍स (उष्मागतिकी) जनरल प्रिंसिपल्स एंड प्रोसेस ऑफ आइसोलेशन ऑफ एलिमेंट्स (तत्वों के निष्कर्षण के सिद्धांत और प्रक्रम)
इक्विलीब्रियम (साम्यावस्था) पी-ब्‍लॉक एलिमेंट्स
रेडॉक्‍स रिएक्‍शन्‍स (अपचयोपचय अभिक्रियाएँ) डी एंड एफ ब्‍लॉक एलिमेंट्स
हाइड्रोजन कोऑर्डिनेशन कंपाउंड्स (उपसहसंयोजन यौगिक)
एस-ब्‍लॉक एलिमेंट (अल्‍कली एंड अल्‍केलाइन अर्थ मेटल्‍स) हैलोएल्केंस एंड हैलोएरीन
कुछ पी-ब्‍लॉक एलिमेंट्स अल्‍कोहल्‍स, फीनॉल एंड इथर्स
ऑर्गेनिक केमिस्‍ट्री- कुछ बेसिक प्रिंसीपल्‍स एंड टेक्‍नीक्स एल्‍डीहाइड्स,कीटोन्‍स एंड कार्बोक्जिलिक एसिड्स
हाइड्रोकार्बन्‍स ऑर्गेनिक कंपाउंड्स कंटेनिंग नाइट्रोजन
इनवायरमेंटल केमिस्‍ट्री बायोमोलेक्‍यूल्‍स (जैव अणु)
पोलीमर्स (बहुलक)
केमिस्‍ट्री इन एवरी डे लाइफ (दैनिक जीवन में रसायन)

जीव विज्ञान यानी बायोलोजी

नीट 2023 एग्जाम के जीवविज्ञान सेक्शन में 360 अंक के 90 प्रश्न होते हैं, इसलिए यह कहना आवश्‍यक है कि परीक्षार्थियों को इस खंड पर सबसे अधिक ध्यान देना चाहिए।

XI कक्षा XII कक्षा
डाइवर्सिटी इन लिविंग वर्ल्‍ड (जीव जगत में विविधता) रिप्रोडक्‍शन (प्रजनन)
स्‍ट्रक्‍चरल ऑर्गेनाइजेशन इन एनीमल्‍स एंड प्‍लांट्स (पादप एवं प्राणियों में संरचनात्मक संगठन) जेनेटिक्‍स एंड इवोल्‍यूशन

(अनुवांशिकी तथा विकास)

सेल स्‍ट्रक्‍चर एंड फंक्‍शन (कोशिका: संरचना एवं कार्य) बायोलॉजी एंड ह्यूमन वेलफेयर

(मानव कल्याण में जीव विज्ञान)

प्‍लांट फिजियोलॉजी (पादप कार्यकीय) बायोटेक्‍नोलॉजी एंड इट्स एप्‍लीकेशन्‍स (जैव प्रौद्योगिकी और इसके अनुप्रयोग)
ह्यूमन फिजिओलॉजी (मानव शरीर विज्ञान) इकोलॉजी एंड इन्‍वायरमेंट (पारिस्थितिकी)

NEET परीक्षा पैटर्न क्या है?

नीट-यूजी का आयोजन पेन और पेपर मोड में किया जाता है। नीट पेपर पैटर्न के अनुसार, नीट परीक्षा में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनमें से उम्मीदवारों को 3 घंटे 20 मिनट में 180 प्रश्नों का उत्तर देना होगा। प्रत्येक सवाल 4 नंबर का होता है, जिसमे 180 प्रश्न आपको 720 नंबर के मिलते है। यह UG में 3 ग्रुप में होता है। अगर आप नीट एग्जाम में एक प्रश्न सही करते है, तो आपको 4 अंक मिलते है, लेकिन अगर आपको कोई भी सवाल गलत होता है, तो उसका 1 नंबर कट जाता है। अगर आपको कोई सवाल छोड़ देते है, तो इसके लिए आपको कोई भी अंक नहीं मिलता है। नीट की परीक्षा में आपको एक प्रश्न के कई विकल्प नहीं मिलते है। अगर आप एक बार अपना सवाल कर देते है, चाहे वह गलत हो या सही, उसके बाद आप उसमे किसी भी तरह का कोई बदलाब नहीं कर सकते है। एग्जाम के अंक इस तरह से जोड़े जाते है, आपके सही प्रश्नो की संख्या 0x4 – कुल गलत प्रश्नो की संख्या x (-1)

NEET की तैयारी कैसे करें?

आप मोशन का हिस्सा बन चुके हैं तो आप सही ट्रैक पर हैं। मोशन में हमने फिजिकल और ऑनलाइन कोचिंग का राइट मिक्सचर तैयार किया है। हम यहां आने वाले विद्यार्थियों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं जैसे बेस्ट फैकेल्टी, स्टडी मेटेरियल, टेस्ट और मेंटरिंग उपलब्ध करवाते हैं। हमारा अनुभव कहता कि अगर विद्यार्थी लगातार क्लास में आता हैं, टीचर्स की सलाह को फॉलो कर होमवर्क करता हैं, समय-समय पर टेस्ट देकर अपनी कमजोरियों को दुरुस्त करता हैं और खुद को नेगेटिविटी से दूर रखता है तो कामयाबी जरूर मिलाती है।

प्लानिंग के साथ शुरू करें तैयारी

कामयाब बच्चे या कहें रैंकर भी आपकी हमारी तरह नॉर्मल लोग ही होते हैं। वे बस प्लानिंग के साथ फोकस होकर तैयारी करते हैं। इसलिए सबसे पहले टाइम टेबल बनाएं और तय कर लें कि अपने 24 घंटे कैसे काम में लेने हैं।

सिलेबस पर फोकस करें, तीनों सब्जेक्ट पर पर्याप्त ध्यान दें

एग्जाम क्रैक करने के लिए जरूरी है कि जो आपके सिलेबस में है, उसे पूरी गंभीरता से फोकस होकर पढ़ें और जो सिलेबस में नहीं है, उसे छोड़ दें।

NEET परीक्षा के लिए आपको बायोलॉजी की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। लेकिन आपको अपने तीनों सब्जेक्ट्स-फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी को अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए। भले ही एक विषय आपका फेवरेट हो और दूसरा-तीसरा बोरिंग लगता हो पर सिलेक्शन के लिए आपको तीनों ही सब्जेक्ट में अच्छे नंबर आना जरूरी है। इसलिए प्लानिंग में सभी सब्जेक्ट को उपयुक्त टाइम दें।

एनसीईआरटी किताबें पढ़नी चाहिए जिससे प्रत्येक टॉपिक पर अच्छी और गहरी समझ विकसित होती है। इसके अलावा रीविजन के लिए नोट्स और कोचिंग मॉड्यूल्स की मदद ले सकते हैं।

टेस्ट दें और कमियां दूर करें

हर तीसरे संडे टेस्ट होता है। इससे आपको पता चलता रहता है कि जो पढ़ाया गया आपको कितना समझ आ रहा है। आप जो टेस्ट देते हैं, इसकी कॉपी बनाएं और एनालिसिस करें कि कहां गलती रह गई और क्यों रह गई। जैसे कोई सिली मिस्टेक हो गई या आपने पढ़ा नहीं या क्लास छूट गई…। आप इसका विश्लेषण भी करें कि आपने जो गलतियां की हैं अगर वह नहीं करते तो आपके कितने नंबर आते हैं। दिसंबर में कोर्स पूरा होने के बाद पिछले साल के पेपर सॉल्व करें, मॉक टेस्ट देते रहें। टेस्ट सीरीज से आपको अपनी गलतियों की जानकारी मिलेगी और उनको ठीक किया जा सकेगा।

एग्जाम पैटर्न समझें-स्पीड और एक्यूरेसी के लिए करें लगातार प्रेक्टिस

नीट में बायोलॉजी के 100 और फिजिक्स व केमिस्ट्री के 50-50 सवाल आते हैं। 720 नंबर के 180 सवाल तीन घंटे 20 मिनट में हल करने होंगे। 20 सवाल करना जरूरी नहीं होता है हर सही जवाब के लिए 4 नंबर मिलते हैं और गलत जवाब पर पांच अंक कटते हैं । यानी गलत जवाब पर-1 अंक मिलता है यानि नेगेटिव मार्किंग होती है। ऐसे में नीट में स्पीड और एक्यूरेसी की अहमियत बढ़ जाती है। सटीक और तेज गति से सवाल हल करने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस की दरकार होती है। ऐसे में आप पढ़ाई के समय को सिलेबस, सैंपल पेपर प्रैक्टिस और पेपर में होने वाली गलतियों के विश्लेषण के बीच बांटें। यदि समय हो तो, सवालों की कॉन्सेप्चुअल क्लैरिटी पर भी काम कर सकते हैं। रेगुलर क्लास में कुछ समझ में नहीं आए तो डाउट जरूर क्लीयर कर लें।

मॉक टेस्ट और सैंपल पेपर्स हल करते रहें

सिलेबस पूरा होने के इंतजार में मॉक टेस्ट और सैंपल पेपर्स हल करना न छोड़ें। तैयारी के साथ-साथ ही मॉक टेस्ट हल करते रहें। प्रत्येक मॉक टेस्ट के बाद अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करें। जिन विषयों में कमजोर हैं उन पर गौर करें और रिविजन के समय उन पर अधिक ध्यान दें।

कोई भी आदत 21 दिन में बदल जाती है। आप अपनी बायलोजिकल क्लॉक इस तरह सेट कर लें कि एग्जाम टाइम आपका हाई एनर्जी वाला टाइम रहे। जैसे आप रात को पढ़ते हैं तो दिन में सोएंगे और आपका सोने का समय एग्जाम के टाइम पर है तो एग्जाम देते समय आप सुस्ती महसूस करेंगे और इसका असर आपकी परफॉर्मेंस पर पड़ेगा।

जैसे नीट परीक्षा की समय–सीमा यानि दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:20 बजे के भीतर ही, फुल–लेंथ मॉक टेस्ट्स देने की प्रैक्टिस करें। ऐसा करने से आपका बॉडी क्लॉक परीक्षा के दिन के समय के अनुकूल हो जाएगी और उसी के अनुसार आपकी सतर्कता एवं एकाग्रता का स्तर बढ़ जाएगा।

खुद को एनर्जेटिक, मोटिवेट रखें

नीट एग्जाम की तैयारी मैराथन दौड़ की तरह है। इसके लिए डिसिप्लीन और कंसिस्टेंसी जरूरी है। इस सारी जर्नी में खुद को एनर्जेटिक, मोटिवेट रखना जरूरी है। वार्ना तैयारी के दौरान तनाव होता है। नाकामयाबी का डर और चिंता एनर्जी चूस लेती है। ऐसा कभी न कभी सबके साथ होता है। इस पर काबू पाना जरूरी है। वैसे भी कोई बताए कि इससे होता क्या है। कुछ नहीं। आपके हाथ में प्रयास ही न। आप केवल ईमानदारी से अपनी कोशिश करें, अपना कर्म करें, आपकी कोशिश कामयाब जरुर होगी।

लर्निंग को एंजॉय करें

बच्चे अक्सर कहते हैं कि पढ़-पढ़ कर थक गए हैं। दरअसल कोई थकता इसलिए नहीं कि वह मेहनत कर रहा है, बल्की थकते तब है जब उस काम में रूचि नहीं होती है। लर्निंग को एंजॉय करेंगे तो थकान नहीं होगी। इसलिए जैसे-जैसे आपका लक्ष्य पूरा होता है, आप खुद को रिवार्ड, ट्रीट दें। आपको जो अच्छा लगता है-जैसे चोकलेट,फिल्म, खेल का समय या किसी से बातचीत, जो भी पसंद हो वह दें। यह आपको आगे की जर्नी के लिए एनर्जी देगा। फिर भी आपको जब भी ऐसा लगता है कि आप कमजोर पड़ रहे हैं तो अपने मम्मी पापा चेहरा याद करें। याद करें-इसी पढ़ाई के साथ आपके और आपके परिवार के सपने जुड़े हैं।

मोबाइल काम लें पर उसका शिकार ना बनें

आपकी कामयाबी के सफर में मोबाइल अच्छा साथी साबित हो सकता है। इसके जरिए पढ़कर आप जटिल से जटिल कांसेप्ट को समझ सकते हैं, लेकिन दूसरी ओर मोबाइल गेमिंग, सोशल मीडिया से भटकाव की ओर भी ले जाता है। इसलिए सोशल मीडिया, गेम्स आदि को बिलकुल सीमित करें। याद रखें, इनका प्रयोग सिर्फ स्टडी ब्रेक्स के दौरान बात करने के लिए किया जा सकता है। आपका लक्ष्य परीक्षा में सम्मान से पास होना बना रहना चाहिए।

स्वास्थ्य का ध्यान रखें

पढ़ाई के दौरान स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। हल्के शारीरिक व्यायाम जैसे योग या ध्यान के लिए भी समय निकालना चाहिए ताकि थकान दूर हो सके और आप तरोताजा एवं शांत बने रहें। हेल्दी फ़ूड और पूरी नींद लें। फिर भी तैयारी के दौरान अगर आपकी तबीयत खराब हो तो डॉक्टर और मन खराब हो तो टीचर से जरूर बात करें।

गलतियों से सीखें

अपने आप को किसी से कंपेयर नहीं करें। नेगेटिव विचारों वाले लोगों से दूर रहें। गलतियों से सीखना चाहिए लेकिन जरूरी नहीं कि वह गलतियां अपनी ही हों। हम दूसरों की गलतियों से सीखकर भी फायदा उठा सकते हैं।

एग्जाम टिप्स

साल भर आपने क्या तैयारी की, यह मायने नहीं रखता है, मायने यह रखता कि एग्जाम में आप क्या लिखते हैं। इसलिए लास्ट टाइम स्ट्रेटेजी बहुत जरुरी है-

-एग्जाम से पहले नया पढ़ने का समय नहीं है। खासकर जो आपको नहीं आता हो, जटिल, टिपिकल सब्जेक्ट हो, उसमें बिलकुल नहीं उलझना है। आपने जो पढ़ रखा है, उसको अपने बनाए शॉर्ट नोट्स से रिवाइज करें।

-एग्जाम सेंटर एक दिन पहले जाकर देख लें। एग्जाम वाले दिन भी हल्का ब्रेकफास्ट करें। तय समय से 15 मिनट पहले ही एग्जाम सेंटर पहुंच जाएं।

– एग्जाम में टाइम मैनेजमेंट का ख़याल रखें। सवाल तेज गति से और सही-सही हल करना जरूरी है। जटिल सवाल में बिलकुल भी नहीं उलझना है। इसके लिए पहली बार में वे सवाल हल करें जो एक बार में पढ़कर समझ में आ रहे हैं। कठिन सवाल दूसरे राउंड में और ज्यादा कठिन सवाल अंतिम दौर के लिए छोड़ दें।

 

NEET एडमिट कार्ड कैसे मिलेगा?

  • NEET उम्मीदवार को एडमिट कार्ड व्यक्तिगत रूप से नहीं भेजा जाएगा। एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवार को वेबसाइट पर लॉग इन कर अपना नीट यूजी एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होता है। NEET एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का विवरण, आवेदन संख्या और रोल नंबर, आवंटित परीक्षा केंद्र का विवरण, परीक्षा शेड्यूल, परीक्षा के दिन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश। एग्जाम सेंटर पर नीट एडमिट कार्ड के साथ एक मान्य फोटो आईडी प्रूफ ले जाना अनिवार्य है।

NEET एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • नीट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं।
  • एडमिट कार्ड के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा और अपना एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और डेट ऑफ़ बर्थ (जन्मतिथि) एवं सिक्योरिटी पिन डालकर लॉग इन करना होगा।
  • विवरणों की पुष्टि करने के बाद इसे डाउनलोड करना और इसका प्रिंटआउट लेना होता है।
  • काउंसलिंग के दौरान नीट प्रवेश पत्र की आवश्यकता होगी, इसलिए इसे सुरक्षित रखना चाहिए।
  • उम्मीदवारों को नीट एडमिट कार्ड पर उल्लिखित परीक्षा के दिन के दिशानिर्देशों को भी ध्यान में रखना चाहिए। प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने तक एडमिट कार्ड को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है।

NEET परीक्षा के दिन क्या पहनें, क्या नहीं?

नीट परीक्षा के सुचारु आयोजन के लिए एनटीए की ओर से परीक्षार्थियों के लिए क्‍या करें और क्‍या ना करें के बारे में निर्देश जारी किए जाते हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में रिपोर्टिंग समय, परीक्षा के दिन अपने साथ ले जाने वाली वस्तुओं, ड्रेस कोड जैसी महत्वपूर्ण सूचनाओं के बारे में जानकारी मिलती है। परीक्षार्थियों को सख्ती से पालन करना होता है। ये दिशा-निर्देश यह सुनिश्चित करने के लिए दिए गए हैं कि परीक्षा हॉल में कोई नकल, अनियमितता, धोखाधड़ी आदि न हो।

NEET ड्रेस कोड क्या हैं?

  • आधी आस्तीन के हल्के कपड़े पहने जा सकते हैं। सलवार और पतलून की अनुमति है।
  • पूरी आस्तीन वाले कपड़ों की अनुमति नहीं होगी। महिला उम्मीदवारों को कढ़ाई, फूल, ब्रोच और बटन वाले कपड़े पहनने से भी बचना चाहिए।
  • जूते पहनने की मनाही है। ऊंची एड़ी वाली सैंडल और चप्पल भी नहीं पहनीं जा सकती।
  • झुमके, अंगूठी, पेंडेंट, नाथ, हार जैसे आभूषणों या किसी भी प्रकार की धातु की वस्तु की अनुमति नहीं है।

 

NEET आंसर की कब जारी होगी ?

आपको बता दें कि सबसे पहले एनटीए द्वारा नीट की प्रोविजनल आंसर की जारी की जाती है। इसमें कोई त्रुटि मिलने पर उम्मीदवार इसे निर्धारित तिथि तक तक चुनौती दे सकते हैं। उम्मीदवारों द्वारा की गई चुनौतियों का सत्यापन विषय विशेषज्ञों के पैनल द्वारा किया जाएगा। यदि सही पाया जाता है, तो उत्तर कुंजी में तदनुसार बदलाव किया जाएगा। चुनौती के बाद विशेषज्ञों द्वारा अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जाएगी। रिवाइज्ड अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर, परिणाम तैयार और घोषित किया जाएगा।

NEET का रिजल्ट कैसे देखें?

NEET-UG परिणाम डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करने की आवश्यकता होती है। न्यूनतम क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल- कटऑफ हासिल करने वाले उम्मीदवारों को मेरिट सूची में शामिल किया जाता है। जिन उम्मीदवारों के नाम NEET मेरिट सूची में शामिल हैं, वे MBBS, BDS, आयुष और BVsc और AH पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र होते हैं ।

NEET कटऑफ क्या है?

नीट क्वालिफाई करने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक ही कटऑफ होता है। नीट कटऑफ पर ही अंतिम सीट आवंटित की जाती है।

एनटीए द्वारा प्रत्येक श्रेणी के लिए कटऑफ तय किया जाता है।

ऐसे अभ्यर्थी जो नीट कटऑफ के बराबर या उससे अधिक स्कोर करते हैं, वे प्रवेश के लिए पात्र होते हैं।

नीट कटऑफ प्रत्येक श्रेणी, संस्थान और एमबीबीएस / बीडीएस के लिए भी अलग-अलग होगा। एडमिशन कटऑफ से उम्मीदवारों को यह पता चलता कि उन्हें पसंदीदा कॉलेज में प्रवेश के लिए क्या स्कोर प्राप्त करना है।

NEET काउंसलिंग कैसे होती है?

इस NEET मेरिट लिस्ट के आधार पर ऑल इण्डिया कोटे (AIQ) की 15% और स्टेट कोटे की 85% सीटों के लिए NEET काउंसलिंग होती है। नीट काउंसलिंग कुल तीन राउंड में आयोजित की जा जाती है जिसमें खाली सीटों के लिए मॉप-अप राउंड भी शामिल है। काउंसलिंग सत्र में उपस्थित होने के लिए, उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाठ्यक्रम एवं कॉलेजों की पसंद भरनी होती है। उम्मीदवार को नीट रैंक, भरे गए विकल्प और सीटों की उपलब्धता के आधार पर सीट आवंटित की जाएंगी।

ऑल इण्डिया कोटे की 15% सीटों यानी 20,089 पर प्रवेश के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) NEET स्कोर के आधार पर डीम्ड/सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, ESIC/AFMS, AIIMS और JIPMER संस्थानों की 100% सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित करती है।

दूसरी ओर राज्य कोटे की 85% पर प्रवेश सीटों और निजी कॉलेजों की सीटों के लिए संबंधित राज्यों की कमेटी द्वारा काउंसलिंग की जाती हैं।

2021 में एमसीसी द्वारा बी.एससी नर्सिंग की काउंसलिंग भी आयोजित की गयी थी, इस वर्ष भी एमसीसी द्वारा ही बी.एससी नर्सिंग काउंसलिंग आयोजित की जा सकती है।

नीट सीट अलॉटमेंट कैसे होता है?

15% ऑल इण्डिया कोटे -AIQ सीटों के लिए MBBS / BDS काउंसलिंग आयोजित करने के बाद MCC सीट आवंटन सूची के रूप में नीट काउंसलिंग रिजल्ट जारी करेगी। काउंसलिंग के प्रत्येक दौर के बाद नीट सीट आवंटन सूची पीडीएफ फॉर्म में जारी की जाएगी। सीट आवंटन लिस्ट में उम्मीदवार के व्यक्तिगत विवरण, नीट विवरण और उन्हें आवंटित होने वाले कॉलेज और पाठ्यक्रम शामिल होंगे। परिणाम के साथ, MCC प्रत्येक उम्मीदवार के लिए नीट सीट आवंटन लेटर व्यक्तिगत रूप से जारी करता है और प्रवेश प्राप्त करने के लिए आवंटित कॉलेजों को रिपोर्ट करने के लिए शेड्यूल तय करता है। सीट आवंटन सूची जारी होने के बाद, संबंधित राउंड के लिए NEET प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। प्रत्येक राज्य के संबंधित अधिकारियों द्वारा इसी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।

गवर्नमेंट कॉलेज में MBBS की कितनी सीट्स है ?

वर्ष 2021 में 289 गवर्नमेंट MEDIKAL मेडिकल कॉलेज में 43435 एमबीबीएस सीट्स थीं जबकि वर्ष 2022 में 322 गवर्नमेंट कॉलेज में 48012 एमबीबीएस सीट्स थीं

total Government seats for MBBS 2021

Name of the State/UT Government Colleges Government Seats

Andaman & Nicobar Islands 1 100

Andhra Pradesh 13 2485

Arunachal Pradesh 1 50

Assam 9 1150

Bihar 12 1515

Chandigarh 1 150

Chhattisgarh 8 965

Dadra & Nagar Haveli 1 150

Delhi 8 1247

Goa 1 180

Gujarat 18 3700

Haryana 5 710

Himachal Pradesh 7 770

Jammu & Kashmir 9 1047

Jharkhand 7 680

Karnataka 21 3150

Kerala 21 2700

Madhya Pradesh 11 1900

Maharashtra 29 4825

Manipur 2 225

Meghalaya 1 50

Mizoram 1 100

Orissa 9 1375

Puducherry 2 380

Punjab 5 800

Rajasthan 17 3055

Sikkim 0 0

Tamil Nadu 38 5225

Telangana 11 1840

Tripura 1 125

Uttar Pradesh 35 4303

Uttarakhand 5 700

West Bengal 20 3225

नीट में कितने नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा?

अगर आप नीट परीक्षा पास करने के बाद सरकारी मेडिकल कालेज में एडमिशन लेना चाहते है, अनारक्षित या सामान्य श्रेणी के लिए आपको न्यूनतम 520 से 610 अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी।

 

Total Number of AIIMS (functional) and seats available across India

At present, there are 23 AIIMS campuses in India out of which 15 are

functional and the rest are under construction

 

Institute Seats

AIIMS Bathinda (Punjab) 150

AIIMS Bhopal (Madhya Pradesh) 125

AIIMS Bhubaneshwar (Odisha) 125

AIIMS Delhi (Uttar Pradesh) 125

AIIMS Deoghar (Jharkhand) 100

AIIMS Gorakhpur (Uttar Pradesh) 125

AIIMS Jodhpur (Rajasthan) 125

AIIMS Kalyani (West Bengal) 125

AIIMS Manglagiri (Andhra Pradesh) 125

AIIMS Nagpur (Maharashtra) 125

AIIMS Patna (Bihar) 125

AIIMS Rae Bareli (Uttar Pradesh) 100

AIIMS Raipur (Uttar Pradesh) 125

AIIMS Rishikesh (Uttrakhand) 125

AIIMS Bibinagar (Telangana) 100

 

एम्स, नई दिल्ली में कितनी MBBS सीटें हैं?

एम्स, नई दिल्ली में 1,899 MBBS सीटें हैं, जो NEET स्कोर के आधार पर दी जाती हैं।

बीएससी नर्सिंग के लिए नीट जरूरी है क्या ?

बीएससी नर्सिंग के लिए नीट जरुरी नहीं है, हालाकिं कुछ कालेज आपको नीट के आधार पर ही एडमिशन देते है, लेकिन कई ऐसे कालेज भी है, जो आपको बिना नीट की परीक्षा के भी एडमिशन देते है।

राजस्थान में एमबीबीएस प्रवेश

राजस्थान में एमबीबीएस एडमिशन के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी नीट काउंसलिंग (NEET counselling) का सम्पूर्ण शेड्यूल mcc.nic.in पर जारी करती है। ऑफिस ऑफ़ चेयरमैन, नीट यूजी मेडिकल एंड डेंटल एडमिशन/काउंसलिंग बोर्ड और प्रिंसिपल एंड कंट्रोलर, एसएमएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जयपुर के द्वारा राजस्थान नीट एडमिशन काउंसलिंग (Rajasthan MBBS admission 2022 counselling) आयोजित की जाती है। राजस्थान नीट 2022 प्रवेश प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट rajneetug2022.com पर शुरू की गई थी। इसके अनुसार काउंसलिंग का आयोजन किया जाता है। उम्मीदवारों को 85% राज्य कोटे की सीटों के तहत राजस्थान एमबीबीएस में 3683 एमबीबीएसऔर राज्य की 1403 बीडीएससीटों पर प्रवेश दिया जाता है।

यह एडमिशन केवल नीट में प्राप्त अंकों के आधार पर दिया जाता है। एडमिशन के लिए मेडिकल छात्रों को आवेदन पत्र भरकर प्रवेश प्रक्रिया के लिए पंजीकृत होना होगा, जहां उन्हें अपने व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अन्य आवश्यक विवरण, पसंद के अनुसार पाठ्यक्रमों और कॉलेजों को भरना होगा। प्राधिकरण नीट यूजी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर एक मेरिट सूची जारी करता है। मेरिट लिस्ट में नीट एग्जाम में प्राप्त स्टेट मेरिट रैंक, कैंडिडेट्स का नाम, स्कोर और रैंक शामिल होता है। जिन छात्रों का नाम राजस्थान एमबीबीएस मेरिट सूची में सूचीबद्ध है, वे दस्तावेज़ सत्यापन सत्र में भाग लेने के पात्र होंगे।

राजस्थान एमबीबीएस प्रवेश पात्रता मानदंड (Rajasthan NEET 2022 Eligibility Criteria)

उम्मीदवारों को राजस्थान एमबीबीएस 2022 एडमिशन (Rajasthan MBBS admission 2022) के लिए आवेदन करने से पहले सभी पात्रता मानदंडों को जानना चाहिए।

  • राजस्थान एमबीबीएस एडमिशन के लिए उम्मीदवार भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • 31 दिसंबर, 2022 को या उससे पहले छात्रों की आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक के माता-पिता में से एक को 10 साल के लिए राज्य में लगातार निवासी होना चाहिए और उम्मीदवार द्वारा राजस्थान एमबीबीएस प्रवेश के लिए इस अवधि के दौरान राज्य में कम से कम 5 वर्षों के लिए अध्ययन किया गया होना चाहिए।
  • मेडिकल आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए और सामान्य वर्ग को कम से कम 50% कुल अंक प्राप्त करना होगा। जबकि पीएच और आरक्षित पीएच के लिए यह क्रमश: 40% और 45% है।
  • राजस्थान एमबीबीएस 2022 प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को NEET कटऑफ 2022 न्यूनतम पर्सेंटाइल को सुरक्षित करने की आवश्यकता है।

एनईईटी 2022 मिनिमम क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल (NEET 2022 minimum qualifying percentile)

श्रेणी क्वालिफाइंग पर्सेंटाइल
सामान्य 50 पर्सेंटाइल
SC/ST/OBC 40 पर्सेंटाइल
सामान्य – PH 45 पर्सेंटाइल
SC/ST/OBC – PH 40 पर्सेंटाइल

राजस्थान एमबीबीएस आवेदन पत्र

ऑफिस ऑफ़ चेयरमैन, नीट यूजी मेडिकल एंड डेंटल एडमिशन / काउंसलिंग बोर्ड, एंड प्रिंसिपल एंड कंट्रोलर, एसएमएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जयपुर सभी पात्र उम्मीदवारों के लिए नीट आवेदन पत्र जारी करेगा। राजस्थान एमबीबीएस एडमिशन के लिए एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन भरा जा सकता है। उम्मीदवारों को व्यक्तिगत, शैक्षणिक, नीट और अन्य पूछे गए विवरण दर्ज कर पंजीकृत करने की आवश्यकता है। प्राधिकरण मेरिट सूची जारी करता है और इसके बाद क्रमशः दस्तावेज़ सत्यापन, विकल्प भरने और सीट आवंटन प्रक्रिया होती है।

राजस्थान एमबीबीएस मेरिट लिस्ट 2022

पंजीकरण पूरा करने और विकल्पों को भरने के बाद, प्राधिकरण ऑनलाइन मोड में राजस्थान एमबीबीएस मेरिट सूची जारी करेगा। प्राधिकरण उम्मीदवारों द्वारा नीट में प्राप्त अंकों के आधार पर राजस्थान एमबीबीएस मेरिट सूची तैयार करेगा। राजस्थान एमबीबीएस आवेदन पत्र भरने के दौरान सफलतापूर्वक पंजीकृत उम्मीदवारों को केवल राज्य मेरिट सूची में सूचीबद्ध किया जाएगा। राजस्थान एमबीबीएस एडमिशन में उम्मीदवार के नाम, नीट रोल नंबर, आवेदन संख्या, AIR और नीट 2022 स्कोर शामिल रहते हैं।

राजस्थान नीट यूजी 2022 काउंसलिंग

जिन उम्मीदवारों के नाम मेरिट सूची में शामिल किए जाएंगे, केवल उन्हें राजस्थान एमबीबीएस काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। कार्यालय, एनईईटी यूजी मेडिकल और डेंटल एडमिशन / काउंसलिंग बोर्ड और प्रिंसिपल एंड कंट्रोलर, एसएमएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, जयपुर राजस्थान एमबीबीएस प्रवेश 2022 (Rajasthan MBBS admission) के लिए मॉप-अप राउंड सहित काउंसलिंग के तीन राउंड आयोजित करेंगे। उम्मीदवारों को राजस्थान एमबीबीएस काउंसलिंग के हर दौर के लिए नए सिरे से आवेदन करना होगा और अपने कॉलेजों और पाठ्यक्रमों को प्राथमिकता के अनुसार चुनना होगा। विकल्प भरने के साथ, आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में काउंसलिंग शुरू होगी।

प्राधिकरण राजस्थान एमबीबीएस एडमिशन देने के लिए सीटों के चयन, सीटों की उपलब्धता, उनकी राज्य योग्यता रैंक (State Eligibility Rank) पर विचार करेगा। सीटों के आवंटन के बाद, उम्मीदवारों उचित दस्तावेजों के साथ समय के भीतर आवंटित कॉलेज को रिपोर्ट करना आवश्यक है।

रिपोर्टिंग के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • नीट स्कोरकार्ड
  • नीट एडमिट कार्ड
  • आवंटन पत्र
  • कक्षा 12 वीं की मार्कशीट
  • कक्षा 10 वीं की मार्कशीट या उसके समकक्ष प्रमाण पत्र जो डी.ओ.बी.
  • फोटो आईडी की कॉपी
  • जाति प्रमाण पत्र, उप-श्रेणी प्रमाण पत्र, यदि लागू हो
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • लागू प्रोफार्मा के अनुसार बॉन्ड
  • और कोई अन्य प्रमाण पत्र जो पात्रता मानदंडों के अनुसार लागू होता है।

राजस्थान एमबीबीएस प्रवेश 2022 : बॉन्ड की शर्तें

विभिन्न राजस्थान एमबीबीएस बीडीएस मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश देने के लिए रिपोर्टिंग के समय उम्मीदवारों को अपनी देयता के अनुसार एक बांड जमा करना होगा।

राजस्थान एमबीबीएस 2022 एडमिशन (Rajasthan MBBS admission 2022) के लिए, सरकारी डेंटल कॉलेजों में चुने गए आवेदकों को 4.0 लाख (चार लाख रुपये) रुपये का एक बांड जमा करना होगा। 1.00 लाख रुपये की बैंक गारंटी के साथ अपने संबंधित कॉलेज के प्रिंसिपल के पक्ष में। यदि उम्मीदवार राजस्थान एमबीबीएस 2022 काउंसलिंग के दूसरे दौर के बाद पाठ्यक्रम छोड़ देता है, तो बैंक गारंटी और बॉन्ड कॉलेज द्वारा जब्त कर लिया जाएगा।

सरकारी मेडिकल कॉलेज में चुने गए आवेदकों को पांच लाख रुपये का एक बांड जमा करना होगा। राज्य सरकार को 2 वर्ष की निर्धारित अवधि के लिए सेवा देने की प्रतिबद्धता में। यदि उम्मीदवार किसी कारण से राजस्थान एमबीबीएस काउंसलिंग के दूसरे दौर के बाद पाठ्यक्रम छोड़ देता है, तो ऐसे आवेदकों से 5.0 लाख रुपये का बांड वापिस नहीं किया जाएगा।

राजस्थान एमबीबीएस एडमिशन: सीट मैट्रिक्स

भाग लेने वाले मेडिकल कॉलेज

मेडिकल कॉलेज के नाम कॉलेज के प्रकार सरकारी सीट मैनेजमेंट सीट एनआरआई सीट
अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, उदयपुर प्राइवेट 127 23
अनंता इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, राजसमंद प्राइवेट 127 23
गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर प्राइवेट(सरकारी फी सीट) 10
गीतांजलि मेडिकल कॉलेज, उदयपुर प्राइवेट 202 38
जीएमसी, बारमेर सरकारी (RajMes) 46 45 19
जीएमसी, भरतपुर सरकारी (RajMes) 53 52 23
जीएमसी, भीलवाड़ा सरकारी (RajMes) 53 53 22
जीएमसी, चूरू सरकारी (RajMes) 53 53 22
जीएमसी, डूंगरपुर सरकारी (RajMes) 53 53 22
सरकारी मेडिकल कॉलेज, कोटा सरकारी 194 15
जीएमसी, पाली सरकारी (RajMes) 53 53 22
एस के जीएमसी, सीकर सरकारी (RajMes) 35 35 15
जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर, जयपुर प्राइवेट 127 23
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अजमेर सरकारी 193 15
झालावाड़ मेडिकल कॉलेज, झालावाड़ सरकारी 70 70 30
महात्मा गाँधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जयपुर प्राइवेट 127 23
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च, जयपुर प्राइवेट 127 23
पैसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, उदयपुर प्राइवेट 127 23
पसिफ़िक मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल, उदयपुर प्राइवेट 127 23
आइएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर सरकारी 194 15
आरयूएचएस कॉलेज ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, जयपुर RUHS (सरकारी यूनिवर्सिटी) 53 52 22
एसएमएस मेडिकल कॉलेज,,जयपुर सरकारी 209
डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर सरकारी 208
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर सरकारी 208
कुल सीट 2776 665 242

राजस्थान एमबीबीएस एडमिशन में भाग लेने वाले डेंटल कॉलेज

डेंटल कॉलेज के नाम डेंटल कॉलेज के प्रकार सरकारी सीट मैनेजमेंट सीट
दर्शन डेंटल कॉलेज, उदयपुर प्राइवेट 85 15
दासवानी डेंटल कॉलेज, कोटा प्राइवेट 85 15
एकलव्य डेंटल कॉलेज, कोटपूतली प्राइवेट 85 15
गीतांजलि डेंटल कॉलेज, उदयपुर प्राइवेट 85 15
जयपुर डेंटल कॉलेज, जयपुर प्राइवेट 85 15
महाराजा गंगासिंह डेंटल कॉलेज, गंगानगर प्राइवेट 85 15
महात्मा गाँधी डेंटल कॉलेज, जयपुर प्राइवेट 51 9
एनआईएमएस डेंटल कॉलेज, जयपुर प्राइवेट 85 15
पैसिफिक डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर प्राइवेट 85 15
पैसिफिक डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर, उदयपुर प्राइवेट 85 15
राजस्थान डेंटल कॉलेज, जयपुर प्राइवेट 85 15
आरआर डेंटल कॉलेज, उदयपुर प्राइवेट 85 15
आरयूएचएस कॉलेज ऑफ़ डेंटल साइंसेज, जयपुर RUHS (सरकारी यूनिवर्सिटी) 43
सुरेंद्र डेंटल कॉलेज, गंगानगर प्राइवेट 85 15
व्यास डेंटल कॉलेज, जोधपुर प्राइवेट 85 15
कुल सीट 1199 204

 

 

 

 

 

 

Related posts
करियर ऑप्शनटेक्नीशियनमेडिकल

अवसरों की कमी नहीं मेडिकल टेक्नालॉजी में

मौजूदा दौर में मेडिकल टेक्नोलोजिस्ट के रूप में कार्य करके एक युवा न सिर्फ चिकित्सकों, पैथोलोजिस्ट और लेब टेक्नीशियन का काम आसान कर सकते हैं बल्कि अच्छी आय व प्रतिष्ठा के साथ खुद का शानदार व्यवसाय भी कर सकते हैं। कई राज्यों में डिग्री के साथ-साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण के बाद…
नीटमेडिकल

mbbs in hindi हिंदी में डॉक्टरी की पढ़ाई का फैसला अच्छा पर चुनौतियां भी कम नहीं

    राजेश जैन mbbs in hindi अब राजस्थान में भी डॉक्टरी की पढ़ाई हिंदी मीडियम से होगी। फिलहाल जोधपुर के सम्पूर्णानंद और बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में हिंदी में पढ़ाएंगे। इन दोनों मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को विकल्प के आधार पर अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों माध्यमों में…
करियर ऑप्शनफार्मेसीमेडिकल

फार्मेसी: दवाइयों के विक्रय एवं वितरण में बनाएं करियर

रोगों के उपचार से सम्बन्धित दवाइयों के विक्रय एवं वितरण से सम्बन्धित कार्य फार्मासिस्ट द्वारा किया जाता है। फार्मेसी में कॅरियर बनाने के लिए विज्ञान-रसायन, भौतिक के साथ गणित, जैव प्रौद्योगिकी, जीव विज्ञान के साथ 10+2 करना होता है। सरकारी एवं निजी क्षेत्र में फार्मासिस्ट के लिए रोजगार के कई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *