
सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीयूसीईटी) अब कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) है। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 45 सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी सहित 88 यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए ऑल इंडिया परीक्षा है। इसका आयोजन NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से हर साल किया जाता है। 2022 में 6 लाख 26 हजार 490 विद्यार्थियों ने CUET दी। अगले साल यह 100 से अधिक यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए होने की संभावना है। आप 2023 में CUET देना चाहते हैं और बढ़िया परफॉर्म करना है तो यह स्ट्रेटेजी आपके लिए उपयोगी हो सकती है।
परीक्षा पैटर्न समझें
CUET की तैयारी करने से पहले, परीक्षा पैटर्न समझ लें। परीक्षा में, तीन भाग होते हैं: लैंग्वेज, जनरल एबिलिटी और डोमेन-स्पेसिफिक। डोमेन सब्जेक्ट्स सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए इसका चयन सावधानी से करना चाहिए।
CUETसिलेबस
खंड I : रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (अपठित गद्यांश) के माध्यम से भाषा परीक्षण-तथ्यात्मक, साहित्यिक और कथ्यात्मक, साहित्यिक अभिरुचि और शब्दावली, किया जाता है।
खंड II: बारहवीं कक्षा के एनसीईआरटी मॉडल पाठ्यक्रम के अनुसार।
खंड III : सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, सामान्य मानसिक योग्यता, संख्यात्मक योग्यता, मात्रात्मक तर्क (कक्षा 8 तक पढ़ाई गई बुनियादी गणितीय अवधारणाओं अंकगणित / बीजगणित ज्यामिति / क्षेत्रमिति का सरल अनुप्रयोग), तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क।
CUET परीक्षा कंप्यूटर- सीबीटी आधारित है। सीयूईटी यूजी परीक्षा में 2 घंटे 30 मिनट में कुल 100 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल के उत्तर देनें होते हैं। हर सही सवाल के लिए 5 अंक मिलते हैं जबकि गलत जवाब देने पर 1 अंक कट जाता है।
CUET परीक्षा 13 भाषाओं-तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, गुजराती, उड़िया, बंगाली, असमिया, पंजाबी, अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू माध्यम से होती है।
टाइम-टेबल जरूरी है
अपने डेली स्कूल या कॉलेज रूटीन से CUET परीक्षा की तैयारी के लिए स्पेशल टाइम स्लॉट निकालें। यहां आपके लिए फायदे की बात यह है कि सीयूईटी और बोर्ड दोनों के लिए पाठ्यक्रम एक जैसा-एनसीईआरटी ही हैं। इसलिए एक की तैयारी करने से छात्रों को दोनों में फायदा मिलता है। CUET परीक्षा की तैयारी के लिए शुरुआत में समय यह एक से दो घंटे भी हो सकता है। एक बार बोर्ड परीक्षा समाप्त हो जाने के बाद आप अपना अधिकतर समय CUET को दे सकते हैं।
नोट्स बनाएं
पढ़ी गई चीजों को लिखने से तैयारी मजबूत होती है। इसलिए नोट्स बनाना फायदेमंद होता है। छात्र इन विषयों को कठिन और आसान वर्गों के आधार पर अलग कर सकते हैं। प्रत्येक विषय पर व्यक्तिगत नोट्स बनाने से उन्हें रिवाइज करना आसान रहेगा।
मॉक टेस्ट दें, प्रैक्टिस करें
विभिन्न प्रकार के प्रश्नों का अभ्यास करना बहुत महत्वपूर्ण है। ये आपको अपनी स्ट्रेंथ को समझने में मदद करेंगे, और आपको उन वीक क्षेत्रों के बारे में भी पता चलेगा जिन पर काम करना है। इसलिए परीक्षा पैटर्न के आधार पर मॉक टेस्ट दें। खासकर क्वांटिटेटिव-रीजनिंग सेक्शन में अच्छे अंक प्राप्त करने का सबसे अच्छा तरीका अभ्यास करना है। छात्रों को अपने लॉजिकल स्किल्स को विकसित करने के लिए इसके रोज 40-50 प्रश्नों हल करना चाहिए।
सकारात्मक रहें
उचित आराम करना और एक ऐसी अध्ययन योजना तैयार करना जरुरी है जिसमें नियमित अंतराल पर ब्रेक हो। इसके बिना बोर्ड परीक्षा और CUET का अत्यधिक दबाव उम्मीदवार को कमजोर कर सकता है। एग्जाम की तैयारी आपको बोरियत महसूस करा सकती है या घबराहट भी हो सकती है। इसलिए सकारात्मक रहना और खुद पर विश्वास करना महत्वपूर्ण है। अपना मनोबल बनाए रखें। शांत और आत्मविश्वासी रहें और परीक्षा के दिन अपना सर्वश्रेष्ठ दें।
कॉलेज और कोर्सेस की लिस्ट बनाएं
अपनी तैयारी शुरू करने से पहले, छात्रों को CUET कॉलेजों या कोर्सेस की लिस्ट बनानी होगी। फिर, पिछले वर्ष की कट-ऑफ और विशेष कॉलेज की काउंसलिंग की स्थिति को समझना चाहिए। इससे आपको किसी विशेष कॉलेज में वांछित कोर्स में प्रवेश पाने के लिए परीक्षा में प्राप्त होने वाले अंकों के बारे में एक विचार प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
सीयूसीईटी 2022- ध्यान रखने योग्य बातें
यदि संभव हो, तो परीक्षा के कुछ दिन या एक दिन पहले परीक्षा केंद्र का दौरा कर लें, ताकि आपको जगह का पूरा अंदाजा हो जाए और परीक्षा के दिन परेशानी से मुक्त रह सकें।
परीक्षा के दिन अनिवार्य दस्तावेजों की दोबारा से जांच करें। सीयूसीईटी एडमिट कार्ड हार्ड कॉपी और एक अधिकृत फोटो आईडी अपने साथ रखें।
परीक्षा के दिन की पहली रात अच्छी नींद लें।
परीक्षा शुरू होने के करीब 1.30 से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।
सीयूईटी में नेगेटिव मार्किंग है, इसलिए किसी भी प्रश्न का गलत उत्तर देने से बचें।