
नीट के बाद आपको सरकारी कॉलेज नहीं मिला और निजी मेडिकल कॉलेज महंगा लग रहा है तो कम खर्च में विदेश से मेडिकल डिग्री लेना बढिय़ा विकल्प हो सकता है।
जहां तक सुविधाओं का सवाल है, तो भारत जैसी सुविधाएं इन देशों में भी उपलब्ध हैं। वैसे भी पूरी दुनिया में मेडिकल कॉलेज में आपके आसपास ऐसा माहौल होता है कि अगर आप सीखने के इरादे से गए हैं तो चीजें सीख ही जाएंगे।
अगर आप भी विदेश जाकर एमबीबीएस करना चाहते हैं, तो चीन, यूरोप, रूस, कजाकिस्तान, यूक्रेन, बेलारूस, किर्गिस्तान, फिलीपींस, बांग्लादेश जैसे देश बेहतर डेस्टिनेशन साबित हो सकते हैं। ये ऐसे जगह हैं, जहां से एमबीबीएस की पढ़ाई करना किफायती है।
भारत में मेडिकल डिग्री लेने के लिए आपको अच्छे खासे पैसे खर्च करने पड़ते हैं, विदेशों में मेडिकल की पढ़ाई में फीस और खर्चा दोनों ही कम है। अत: मेडिकल की स्टडी के लिए बाहर जाना एक अच्छा आइडिया है।
स्टडी के बाद अपने देश में प्रैक्टिस के लिए फॉरेन मेडिकल ग्रैजुएट्स एग्जाम देना जरूरी है, लेकिन एक सच यह भी है कि कम पैसों में डिग्री मिल जाएगी।