
MPSC prelims 2021 new date महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (MPSC) ने स्टेट सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम की नई डेट्स जारी कर दी हैं। आयोग ने ऑफिशियल वेबसाइट http://mpsc.gov.inपर नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी कि अब परीक्षा रविवार 21 मार्च को होगी।
महाराष्ट्र सिविल सेवा की प्रीलिम्स परीक्षा 14 मार्च 2021 को होनी थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने परीक्षा स्थगित कर दी थी। पूरे महाराष्ट्र में यह कर्फ्यू गुरुवार 11 मार्च 2021 रात 8 बजे से लेकर सोमवार 15 मार्च 2021 सुबह 8 बजे तक लागू रहेगा।
यह पहली बार नहीं है जब इस परीक्षा को स्थगित किया गया है। सबसे पहले यह परीक्षा 5 अप्रैल, 2020 को आयोजित की जानी थी लेकिन इसे स्थगित कर 26 अप्रैल 2020 को तय किया गया। इसके बाद इस तारीख को स्थगित कर परीक्षा 13 सितंबर, 2020 को निर्धारित की गई लेकिन इस तारीख पर भी परीक्षा टाल दी गई। आखिर में परीक्षा 11 अक्टूबर, 2020 को आयोजित करने का फैसला किया लेकिन मराठा आरक्षण मुद्दे को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। एक बार फिर स्थगित कर 14 मार्च, 2021 तय किया गया। हालांकि, राज्य में बिगड़ते हालात के बीच इसे फिर स्थगित कर दिया गया। परीक्षा की नई तारीखों से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
इस परीक्षा के जरिए आयोग असिस्टेंट स्टेट टैक्स कमीश्नर, डिप्टी चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, असिस्टेंट कमीशनर, प्रोजेक्ट ऑफिसर, डिप्टी एजुकेशन ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर नियुक्ति करेगा।