
संघ लोक सेवा आयोग UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा (प्रीलिम्स) 2021 का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट, http://www.upsc.gov.inजारी कर दिया है। इसके लिए 24 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। IAS और IFS के 822 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।आईएएस, आईपीएस, आदि जैसी प्रतिष्ठित सेवाओं के लिए कुल 712 रिक्तयां हैं। इसके अलावा 110 पद भारतीय वन सेवा के लिए हैं। 2021 नोटिफिकेशन के तहत आईएएस और आईएफएस के लिए संयुक्त रूप से प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 जून 2021 को किया जाएगा।
यूपीएससी को कैलेंडर के मुताबिक 10 फरवरी को सिविल सेवा परीक्षा 2021 का नोटिफिकेशन जारी करना था। लेकिन एक्स्ट्रा चांस देने के मामले के सुप्रीम कोर्ट में लटके होने के चलते आयोग upsc civil services notification 2021 जारी होने में देरी हुई। 24 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए एक्स्ट्रा चांस मांगने वाले उन अभ्यार्थियों को राहत देने से इनकार कर दिया था जिनके लिए आयु सीमा पिछली परीक्षा में समाप्त हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने सिविल सर्विस अभ्यार्थियों की उन सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया था जिसमें इस साल होने वाले सिविल सर्विस प्री परीक्षा में बैठने के लिए एक अतिरिक्त मौके के मांग की गई थी।
सिविल सेवा परीक्षा 2021 के लिए आवेदन शुरू
यूपीएससी आईएएस प्रिलिम्स 2021 नोटिफिकेशन जारी किए जाने के साथ ही केंद्रीय सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। आवेदन यूपीएससी के अप्लीकेशन पोर्टल, http://upsconline.nic.in पर किए सकते हैं। यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 24 मार्च 2021 निर्धारित की है।
upsc civil services शैक्षिक योग्यता
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी, इंस्टीट्यूट से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
बैचलर डिग्री पाठ्यक्रम की अंतिम परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवारों को सिविल सेवा -मुख्य परीक्षा का फॉर्म भरते समय बैचलर डिग्री प्राप्त होने का प्रमाण देना होगा।
IFS के लिए कैंडिडेट का एनिमल हज्बैंड्री एंड वेटरनरी साइंस/ बॉटनी/ केमेस्ट्री/ जियोलॉजी/ मैथमेटिक्स/ फिजिक्स/ स्टेटिस्टिक्स/ जूलॉजी या एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है।
upsc civil services आयु सीमा
न्यूनतम आयु . 21 साल । अधिकतम आयु 32 साल से कम हो। उम्मीदवार का जन्म 02 अगस्त 1989 से पहले और 01 अगस्त 2000 के बाद न हुआ हो।
अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों की तीन वर्ष, एससी, एसटी को पांच वर्ष और शारीरिक अशक्त श्रेणी के उम्मीदवारों को दस वर्ष की छूट प्राप्त है।
upsc civil services आवेदन शुल्क
100 रुपए। शुल्क का भुगतान स्टेट बैंक की किसी भी शाखा में कैश या नेटबैंकिंग या मास्टर कार्ड-डेबिट कार्ड के माध्यम से करना होगा। भुगतान का विकल्प ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त होगा।
एससी, एसटी, शारीरिक रूप से अशक्त और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है।
अवसरों की संख्या
यूपीएससी आईएएस नोटिफिकेशन 2021 के अनुसार उम्मीदवारों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कुल अवसरों की संख्या अधिकतम 6 निर्धारित की गयी है। हालांकि, ओबीसी उम्मीदवारों को 9 अवसर दिये जाएंगे और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए अवसरों की संख्या सीमित नहीं हैं।
upsc civil services चयन प्रक्रिया
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के सभी आवेदकों को सबसे पहले प्रीलिम्स एग्जाम में बैठना होता है। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम में बैठने के लिए बुलाया जाता है। मेन्स में जो पास होता है वह इंटरव्यू-पर्सनैलिटी टेस्ट तक पहुंचता है। फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू और मेन्स एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर बनती है। मेन्स एग्जाम 1750 माक्र्स और इंटरव्यू 275 माक्र्स का होता है।
upsc civil services इन सेवाओं के लिए होगा चयन
बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष विभिन्न अखिल भारतीय सेवाओं में ग्रुप ए और ग्रुप बी पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है। जिन सेवाओं के लिए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 के द्वारा चयन किया जाना है उनमें निम्नलिखित शामिल है –
UPSC Civil Services Posts Detail सिर्फ आईएएस, आईपीएस तक ही सीमित नहीं, 24 सरकारी सेवाओं में होती है नियुक्ति
कई लोग यूपीएससी का मतलब सिर्फ आईएएस आईपीएस, आईएफएस समझ लेते हैं। बेशक आईएएस, आईपीएस, आईएफएस ऐसी सेवाएं हैं, जिनकी मांग सबसे ज्यादा रहती है। परीक्षा में टॉप मेरिट में आने वाले अभ्यर्थी इन सेवाओं में जा पाते हैं। लेकिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Service Exam) के जरिए देश की कुल 24 सरकारी सेवाओं में जाने का मौका मिलता है। उनकी पूरी लिस्ट-
• भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS)
• भारतीय पुलिस सेवा (IPS)
•भारतीय विदेश सेवा (IFS)
• भारतीय वन सेवा (IFoS)
• भारतीय सूचना सेवा (IIS)
• भारतीय डाक सेवा (IPoS)
• रेलवे सुरक्षा बल (RPF)
• इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस (IRAS)
• इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विस (IRPS)
• इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (IRTS)
• भारतीय राजस्व सेवा (IRS)
• भारतीय व्यापार सेवा (ITS)
• इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस (IAAS)
• इंडियन सिविल अकाउंट्स सर्विस (ICAS)
• इंडियन कॉर्पोरेट लॉ सर्विस (ICLS)
• इंडियन कम्युनिकेशन फाइनांस सर्विस (ICFS)
• इंडियन डिफेंस एस्टेट सर्विस (IDES)
• इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस (IDAS)
• इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज सर्विस (IOFS)
•आर्म्ड फोर्सेस हेडक्वार्टर्स सिविल सर्विस (AFHCS)
• पॉन्डीचेरी सिविल सेवा (PCS)
• पॉन्डिचेरी पुलिस सेवा (PPS)
• दिल्ली, अंडमान निकोबार आईलैंड्स, लक्षद्वीप, दमन दीव, दादर नागर हवेली पुलिस सेवा (DANIPS)
• दिल्ली, अंडमान निकोबार आइलैंड्स सिविल सेवा (DANICS)
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़े: कड़ी मेहनत का पक्का इरादा है तो करें सिविल सर्विसेज की तैयारी