
uppcs-2019 result उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा 2019 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे जारी किए गए हैं।
इस परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में कुल 453 पदों पर नियुक्तियां की जानी थीं लेकिन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद डिप्टी कलेक्टर के 46, नायब तहसीलदार के150, डिप्टी जेलर के 76 पद, ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ) के 34 पद सहित सिर्फ 434 पद ही भरे जा रहे हैं।
शेष 19 पदों के लिए कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिल सका। यानी एक भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए क्वालिफाई नहीं कर सका। खाली रह गए पदों में सम्मिलित विस्तार सेवा अधिकारी श्रेणी-2, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक और श्रम प्रवर्तन अधिकारी का एक-एक पद, जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी-2 (ग्रेड-1), पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी और खाद्य सुरक्षा अधिकारी के दो-दो पद, विधि अधिकारी (लोक निर्माण विभाग) के 04 और लेखा एवं सम्प्रेक्षाधिकारी के 06 पद हैं। रिजल्ट नोटिस में बताया गया है कि इन रिक्तियों को आगे बढ़ाया जाएगा। यूपीपीएससी पीसीएस की अगली परीक्षा में ये रिक्तियां शामिल की जाएंगी।