करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

न्यूज4यूप्रशासनिक सेवायूपी पीएससी

यूपी पीसीएस का फाइनल रिजल्ट जारी: 19 पद के लिए नहीं मिला कोई काबिल, खाली रह गए

uppsc
uppsc

uppcs-2019 result उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा 2019 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे जारी किए गए हैं।

इस परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में कुल 453 पदों पर नियुक्तियां की जानी थीं लेकिन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद डिप्टी कलेक्टर के 46, नायब तहसीलदार के150, डिप्टी जेलर के 76 पद, ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (बीडीओ) के 34 पद सहित सिर्फ 434 पद ही भरे जा रहे हैं।

शेष 19 पदों के लिए कोई योग्य उम्मीदवार नहीं मिल सका। यानी एक भी अभ्यर्थी इन पदों के लिए क्वालिफाई नहीं कर सका। खाली रह गए पदों में सम्मिलित विस्तार सेवा अधिकारी श्रेणी-2, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक और श्रम प्रवर्तन अधिकारी का एक-एक पद, जिला उद्यान अधिकारी श्रेणी-2 (ग्रेड-1), पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी और खाद्य सुरक्षा अधिकारी के दो-दो पद, विधि अधिकारी (लोक निर्माण विभाग) के 04 और लेखा एवं सम्प्रेक्षाधिकारी के 06 पद हैं। रिजल्ट नोटिस में बताया गया है कि इन रिक्तियों को आगे बढ़ाया जाएगा। यूपीपीएससी पीसीएस की अगली परीक्षा में ये रिक्तियां शामिल की जाएंगी।

Related posts
इंटरेस्टिंगजनरलजनरल नॉलेजन्यूज4यूप्रशासनिक सेवासिविल सर्विस

ट्रम्प के रवैए से लोकतंत्र को झटका, मजबूत होंगी विस्तारवादी ताकतें

राजेश जैन अमेरिका चाहता है कि यूक्रेन या तो अपनी आधी खनिज संपदा उसे देने का सौदा करे या अपनी जमीन का करीब पांचवां भाग छोड़ दे, वहीं ‘नाटो’ का सदस्य बनने या किसी दूसरी तरह की सुरक्षा गारंटी हासिल करने की बात तो भूल ही जाए। फरवरी के अंतिम…
आरएएसप्रशासनिक सेवासिविल सर्विस

RAS-2023- एक जुलाई से करें आवेदन: 905 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (आरएएस) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 भर्ती के एक जुलाई से आवेदन कर सकते हैं। कुल 905 (राज्य सेवाएं – 424 एवं अधीनस्थ सेवाएं -481) पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। आयु सीमा एक जनवरी…
जनरलन्यूज4यू

राजस्थान के 545 कॉलेजों में प्रवेश शुरू, 5 जुलाई तक करें आवेदन, 15 से शुरू हो जाएगी पढ़ाई

राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में एडमिशन का इंतजार कर रहे युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने राजस्थान के 500 से ज्यादा सरकारी कॉलेजों में आज से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में 12वीं पास कर चुके स्टूडेंट्स 5 जुलाई तक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *