
UPSC Prelims Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC Prelims Result) ने बुधवार को सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 2022 का रिजल्ट (UPSC Civil Services Preliminary Exam) जारी कर दिया परीक्षार्थी UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। मालूम हो कि यूपीएससी की प्रीलिम्स परीक्षा 5 जून को आयोजित की गई थी। बता दें, आमतौर पर प्रीलिम्स परीक्षा होने के 15 से 20 दिनों बाद रिजल्ट जारी हो जाता है।
इस Direct Link पर क्लिक कर देखें यूपीएससी-प्रीलिम्स रिजल्ट-
UPSC Prelims 2022: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए चेक कर सकते हैं परिणाम
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- “UPSC Prelims 2022” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- रोल नंबर और मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा।
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें।
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
UPSC CSE प्रीलिम्स परीक्षा 5 जून को आयोजित की गई थी। जिसमें पेपर 1 आज सुबह 9:30 से 11:30 बजे और पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया गया था, उम्मीदवारों ने कोविड 19 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया था।
यूपीएससी परीक्षा के तीन चरण होते हैं। पहला प्रीलिम्स, दूसरा मेंस और तीसरा इंटरव्यू। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के सभी आवेदकों को सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा में बैठना होता है। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। जो उम्मीदवार मेंस परीक्षा में पास हो जाते हैं, उन्हें इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) के लिए बुलाया जाता है। फाइनल मेरिट लिस्ट इंटरव्यू और मेंस परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर बनती है। मेंस परीक्षा 1750 मार्क्स और इंटरव्यू 275 मार्क्स का होता है।