
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन-एसएससी (कर्मचारी चयन आयोग) की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन-सीजीएल परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। इसमें लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं। एसएससी की ओर से केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के विभागों में ग्रुप बी और सी के कर्मचारियों की भर्ती की जाती है।
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन-सीजीएल के जरिए विभिन्न मंत्रालयों जैसे रेलवे, विदेश मंत्रालय व अन्य मंत्रालयों, सेंट्रल सक्रेटेरियट, इंटेलिजेंस ब्यूरो और विभागों में इन पदों पर भर्ती की जाती है-
सेक्शन ऑफिसर
असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर
असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
असिस्टेंट
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर
सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर
इंस्पेक्टर-प्रिवेंटिव ऑफिसर
एग्जामिनर
असिस्टेंट इनफोर्समेंट ऑफिसर
इंस्पेक्टर-डाक विभाग
इंस्पेक्टर-नार्कोटिक्स
ऑडिटर
अकाउंटेंट
जूनियर अकाउंटेंट
असिस्टेंट
असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट
डिविजनल अकाउंटेंट
जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर
स्टैटिस्टिकल इंवेस्टिगेटर
सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट
अपर डिवीजन क्लक
टैक्स असिस्टेंट
सब-इंस्पेक्टर
सब-इंस्पेक्टर-नार्कोटिक्स
सब-इंस्पेक्टर-सीबीआई
एसएससी सीजीएल योग्यता
एसएससी परीक्षा के माध्यम से अलग-अलग विभागों के लिए अलग पदों पर भर्ती की जाती है। इस कारण परीक्षाओं में शामिल होने के लिए शैक्षिक योग्यता भी अलग-अलग होती है। यहां 10वीं, डिप्लोमा से लेकर स्नातक, पोस्ट ग्रेजुएट उतीर्ण अभ्यर्थियों के लिए पद होते हैं।
कुछ पदों के लिए शैक्षिक योग्यता का विवरण नीचे दिया जा रहा है।
स्टैटिस्टिकल इंवेस्टिगेटर: बैचलर डिग्री और उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में गणित में कम से कम 60 फीसदी नंबर अथवा डिग्री स्तर पर सांख्यिकी विषय पढ़ा हो।
असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर: बैचलर डिग्री के अलावा अतिरिक्त योग्यता में कॉस्ट ऐंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी, कॉमर्स, बिजनस स्टडीज बिजनस ऐडमिनिस्ट्रेशन-फाइनैंस बिजनस इकनॉमिक्स में मास्टर।
कंपाइलर: बैचलर डिग्री के अलावा इकनॉमिक्स या स्टैटिस्टिक्स या मैथ्स अनिवार्य या ऐच्छिक विषय के तौर पर पढ़ा हो।
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर: बैचलर डिग्री के अलावा कैंडिडेट्स का कंप्यूटर प्रोफिशंसी टेस्ट में भी पास होना अनिवार्य।
सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज: इनके लिए शारीरिक परीक्षण भी होता है और एक निर्धारित शारीरिक मानदंड पूरे करने होते हैं।
एसएससी भर्ती कैलेंडर के अनुसार 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 जनवरी 2021 तक चलेगी।
एसएससी सीजीएल योग्यता आयु सीमा
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में सब इंस्पेक्टर पद के लिए न्यूनतम आयु 18 साल है जबकि अधिकतम आयु 25 साल। राजस्व विभाग के प्रवर्तन निदेशालय में सहायक प्रवर्तन अधिकारी के लिए अधिकतम आयु 30 साल है और सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय में स्टैटिस्टिकल इंवेस्टिगेटर के लिए अधिकतम आयु 32 साल होनी चाहिए। बाकी पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल है। आरक्षित वर्ग के आवेदको को आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है। आप अपनी आयु और शैक्षिक योग्यता के आधार पर एसएससी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है।
एसएससी सीजीएल के लिए ऐसे करें आवेदन
फॉर्म को सही तरीके से भरना आवश्यक है। फार्म गलत होने पर रिजेक्ट हो सकता है। इसलिए फॉर्म भरते समय सभी जानकारी और सही तरीके से जांच करना आवश्यक है। आवेदन से पहले पंजीकरण के लिए वैलिड ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर, ग्रैजुएशन तक के नंबरों का डीटेल, कार्य अनुभव का विवरण (अगर कोई हो), फोटोग्राफ और सिग्नेचर की स्कैन की हुई तस्वीर, पेमेंट मोड की डीटेल्स तैयार रखें।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के लिए एसएससी की वेबसाइट पर जाकर दिशानिर्देश सावधानी पढ़ें। रजिस्ट्रेशन के लिए नाम, जन्मतिथि, श्रेणी, कॉन्टैक्ट डीटेल्स, परीक्षा केंद्र का नाम और कोड, शैक्षिक योग्यता एवं पदों की प्राथमिकता दें। सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद छात्रों को उनका लॉगिन पासवर्ड और रजिस्ट्रेशन नंबर उपलब्ध कराया जाएगा। यह अभ्यर्थी की पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा। रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगिन करें
इस चरण में आवेदक को जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और ऐप्लिकेशन फीस जमा करनी होगी। प्रक्रिया पूरी होने के बीद एक कन्फर्मेशन पेज जेनरेट होगा जिसका भविष्य में इस्तेमाल के लिए प्रिंट आउट ले सकते हैं। एसएससी सीजीएल के आवेदन सही से जमा होने पर आपको एक ई-मेल भी प्राप्त होगा।
एसएससी सीजीएल योग्यता एक्जाम पैटर्न
एसएससी सीजीएल की परीक्षा चार चरण में होती है। हर चरण की परीक्षा तिथि अलग-अलग होती है और यह तिथि आपको एसएससी द्वारा जारी अधिसूचना में दी जाएगी। अगर फिर भी कोई बदलाव होता है तो परीक्षा की तिथि में तो एसएससी उसके लिए अलग अधिसूचना जारी करेगा और सभी को इन्फॉर्म करेगा।
टियर-1,2 पहले व दूसरे चरण में ऑनलाइन परीक्षा होगी। वस्तुनिष्ठ सवाल पूछे जाएंगे। टियर-1 में चार विषयों-गणित, सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य विज्ञान, अंग्रेजी। सभी विषय से 25 सवाल पूछे जाते हैं यानि कुल मिला कर 100 सवाल पूछे जाते हैं। उनको हल करने के लिए 60 मिनट दिए जाते हैं। हर सही जवाब पर 2 अंक आवंटित किये जाते हैं। वहीं हर गलत उत्तर पर 0.5 अंक काटे जाते हैं। टियर-2 में केवल दो ही विषय से सवाल पूछे जाते हैं। पहला विषय है गणित जिसमे 100 सवाल पूछे जाते हैं। इसमें हर सवाल के लिए 2 अंक आवंटित रहते है और 0.5 हर गलत उत्तर के लिए कटते हैं। दूसरा विषय है अंग्रेजी का इसमें 200 सवाल पूछे जाते हैं। इसमें हर सवाल के लिए 1 अंक आवंटित रहता है और गलत उत्तर होने पर 0.2 अंक काटे जाते हैं।
टियर-3 -यह लिखित परीक्षा है। इसमें निबंध लेखन, प्रेसी राइटिंग या पत्र लेखन आता है। इसने से कोई दो चीज ही पूछी जाती हैं। 4. कम्प्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट जहाँ जरुरी है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। टियर 1 पास करने पर ही आप टियर 2 और टियर 3 दे पाएंगे। जैसा की ऊपर बताया था कि टियर 3 लिखित होगा लेकिन टियर 3 की कॉपियां उन्हीं की जांची जाएंगी जो टियर 2 पास करेंगे। वही टियर 4 की बात जाये तो वह सब पदों के लिए नहीं है वह कुछ खास ही पदों के लिए है। अगर अपने उस पद के आवेदन किया होगा तो आपको भी टियर 4 के लिए बुलाया जाएगा। अगर कोई उम्मीदवार टियर 4 नहीं पास कर पाता है तो उसे वह पद दिए जायेंगे जिनके लिए कंप्यूटर प्रोफिएन्सी की जरुरत नहीं है और इनका ग्रेड पाय भी काम होगा तो अगर आप चाहते है हैं कि आपको मनचाही पोस्ट मिले तो कंप्यूटर टेस्ट के लिए भी थोड़ी मेहनत कर लीजिए।
एसएससी सीजीएल परीक्षा तैयारी के टिप्स
♦ एग्जाम क्लियर करने के लिए सबसे पहली और जरूरी चीज है कि आप इसके पैटर्न और सिलेबस को समझें और उसी के अनुसार तैयारी करें।
♦ परीक्षा और प्रश्नों का पैटर्न समझ में आ जाएगा तो आपकी तैयारी सही दिशा में होने लगेगी और आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।
♦ हर सब्जेक्ट के लिए अलग टाइम टेबल बनाएं और उसको फॉलो करें। जिस विषय में आप कमजोर हैं, उस पर अधिक ध्यान दें और लगातार प्रैक्टिस करें।
♦ जनरल अवेयरनेस के लिए खुद को अपडेट रखना जरूरी है। इसके लिए न्यूज़पेपर और पत्रिकाएं पढें, ऑनलाइन सामग्री का उपयोग भी किया जा सकता है।
♦ गणित में अनुपात, एवरेज, प्रोफिट लॉस, एलजेबरा और टिग्नोमेंट्री के प्रश्न आते हैं। इनको आप तभी हल कर पाएंगे जब आपका इन प्रश्नों का बेसिक मजबूत होगा। गणित के प्रश्नों को हल करते समय ट्रिक्स और शॉर्ट कट, मैमोरी मैथड इत्यादि तरीको की सहायता लें। टॉपिक के हिसाब से आप प्रश्नों को हल करें। इससे उस टॉपिक पर आपकी समझ और गति दोनों बढ़ेगी।
♦ सिलेबस पूरा पढऩे के बाद जितना संभव हो सके, पुराने प्रश्न पत्र, मॉक टेस्ट, ऑनलाइन टेस्ट से अभ्यास करें। इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि आपकी तैयारी किस स्तर पर हैं। आप जितना ज्यादा अभ्यास करेंगे, आपका कॉन्फिडेंस लेवल उतना अधिक होता जाएगा और एग्जाम फोबिया दूर होगा।
♦ जमकर पढऩे के लिए जरूरी है कि आपका स्वास्थ्य सही हो। इसके लिए पोष्टिक भोजन और पर्याप्त नींद लें। स्वस्थ रहने के लिए तनावमुक्त रहना भी जरूरी है। अत: परीक्षा की तैयारी के दौरान खेल, संगीत आदि के जरिए मनोरंजन करें।
♦ एग्जाम में प्रत्येक सेक्शन के लिए समय को निर्धारित कर लें और आप को उसी समय के अंदर उस सेक्शन को हल करें। इन प्रश्नों को बहुत ही गति के साथ हल करना होता है अन्यथा आप के दूसरे प्रश्न छूट सकतें हैं। सबसे पहले उस सेक्शन के प्रश्नों को हल करें जो आपको सबसे ज्यादा आता हो, परन्तु ध्यान रखें सही उत्तर का ही चयन करें अन्यथा नेगेटिव मार्किंग होगी।
एसएससी जेई एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा
जूनियर इंजीनियर (जेई) के अंतर्गत विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्ति की जाती है। इसके लिए अभ्यर्थी के पास सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा का होना आवश्यक है।
उम्मीदवार की आयु 18 से 32 साल के बीच हो सकती है।
यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। प्रारंभिक परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाएगा। उम्मीदवारों से प्रारंभिक परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस रीजनिंग से 50 मार्क्स के लिए 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। जनरल अवेयरनेस से 50 मार्क्स के लिए 50 प्रश्न पूछे जाएंगे और जनरल इंजीनियरिंग-सिविल एंड स्ट्रक्चरल या पार्ट बी से जनरल इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल या पार्ट सी से जनरल इंजीनियरिंग-मैकेनिकल 100 अंको के लिए 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
परीक्षा के प्रश्न मल्टीप्ल चॉइस में पूछे जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा पास करने के लिए सामान्य वर्ग 30 प्रतिशत मैक्सए ओबीसी ध् एडब्ल्यूएस वर्ग को 25 प्रतिशत माक्र्स और अन्य वर्ग को 20 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे। उम्मीदवार प्रांरभिक परीक्षा में फेल हो जाते हैं तो उनकी मुख्य परीक्षा नहीं होगी। मुख्य परीक्षा में जनरल इंजीनियरिंग-सिविल एंड स्ट्रक्चरल या पार्ट बी से जनरल इंजीनियरिंग-इलेक्ट्रिकल या पार्ट सी से जनरल इंजीनियरिंग-मैकेनिकल विषय 300 माक्र्स के लिए सवाल पूछे जाएंगे।
जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर (जेएचटी)
जूनियर हिन्दी ट्रांसलेटर (जेएचटी) पद के लिए अभ्यर्थी को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओ का अच्छा ज्ञान आवश्यक है। इसके अंतर्गत इंग्लिश से हिन्दी और हिंदी से इंग्लिश में अनुवाद करना होता है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से अलग अलग मंत्रालयों में हिंदी ट्रांसलेटर की भर्ती की जाती है। इसके लिए परीक्षा दो चरण में आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवारों को पेपर 1 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानि की सीबीटी परीक्षा होगी। इस परीक्षा में सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, दोनों विषय 100-100 अंकों के सवाल आएंगे। परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे। पेपर 2 पारंपरिक प्रकार की डिस्क्रिप्टिव परीक्षा होगी।
इसमें अनुवाद और निबंध से जुड़े सवाल आएंगे। परीक्षा कुल 200 अंक की होगी। परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा। उम्मीदवारों को दोनों परीक्षा में पास होंगे उनको दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। फाइनल सलेक्शन उम्मीदवारों के पेपर-1 व पेपर-2 और उम्मीदवारों के पदों की च्वाइस पर र्निभर करेगा।
हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। हम आपकी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे हैं। कमेंट कर बताएं कि आपको यह जानकारी कैसी लगी। हमारी पोस्ट को लेकर आपका कोई सवाल है तो भी आप कमेंट में पूछ सकते हैं। आपको लगता है कि यह जानकारी आपके किसी अपने के लिए उपयोगी हो सकती है तो शेयर करें। आगे भी आप अगर हमारी वेबसाइट के अपडेट पाना चाहते हैं तो वेबसाइट को सब्सक्राइब करना ना भूलें।