करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

एसएससीप्रशासनिक सेवा

बारहवीं के बाद दें एसएससी सीएचएसएल

कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन (सीएचएसएल) में बारहवीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। हर वर्ष सरकारी संगठनों के लिए एसएससी सीएचएसएल एग्जाम के द्वारा लोअर डिवीजऩ क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट-सॉर्टिंग, असिस्टेंटए डाटा एंट्री ऑपरेटर्स जैसे पदों के लिए नियुक्ति की जाती है। इसमें सफल अभ्यर्थी को विभिन्न विभागों में लोअर डिवीजन क्लर्क अथवा क्लर्क के पद प्राप्त होता है।

सीएचएसएल शैक्षणिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए उम्मीदवार का गणित विषय-साइंस स्ट्रीम-के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।

सीएचएसएल आयु सीमा

कम से कम. 18 वर्ष अधिकतम. 27 वर्ष। एससी-एसटी उम्मीदवार को आयु में 5, ओबीसी को 3 साल, पीएच को 10, पीएच़ओबीसी को13 और पीएच ़एससी-एसटी को15 सालद्ध को छूट दी गई है।

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा पैटर्न

एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन 3 चरण यानि टियर में किया जाता है टियर 1 की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होती है। टियर 1 परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद टियर 2 परीक्षा के रूप में लिखित परीक्षा ली जाती है। इसके बाद टियर 3 के अंतर्गत स्किल टेस्ट का आयोजन किया जाता है।
एसएससी सीएचएसएल 2020 की परिक्षाएं तीन चरणों में होगी। जिसमें टियर. 1 टियर. 2 और टियर. 3 सम्मिलित होगी। इन तीनों में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को ही चुना जाएगा।

टियर. 1 कंप्यूटर आधारित 200 अंको की परीक्षा होगी। 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। नेेटिव मार्किंग की जाएगी। परीक्षा के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा।

जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, अंग्रेजी और हिंदी भाषा पर प्रश्न पूछे जाएंगे।

टियर. 2 परीक्षा म़े वर्णात्मक प्रश्न पूछे जाएंगे। 20 मिनट का समय दिया जाएगा। कुल 100 अंको की परीक्षा होगी। ये परीक्षा पेन एंड पेपर मोड में होगी। ये परीक्षा हिंदी या अंग्रेजी भाषा में होगी।
टियर 1 और टियर 2 की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा।

टियर. 3 परीक्षा उम्मीदवारों के स्किल पर आधारित होगी। इस परीक्षा में टाइपिंग टेस्ट आदि करवाया जाएगा।
इन तीनों चरणों की परिक्षाएं होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। तीनों चरणों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन को देखते हुए उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। मेरिट लिस्ट के हिसाब से जिन उम्मीदवारों को भी चुना जाएगा उन्हें दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पेन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सरकारी स्कूल या कॉलेज का आईडी कार्ड जाति प्रमाणपत्र-केवल आरक्षित वर्गो के लिए सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

एसएससी स्टेनो

कर्मचारी चयन आयोग-एसएससी की इस परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी पद पर नियुक्ति की जाती है। इसके लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन-सीबीई का आयोजन किया जाता है। इसके जरिए स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी पद के लिए किया जाता है।

शैक्षणिक योग्यता

इसके लिए उम्मीदवार ने 12 वीं कक्षा या उसके समकक्ष परीक्षा मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास किया हो। अगर उम्मीदवार ने डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, तकनीशियन एजुकेशन डिग्री के साथ डिंप्लोमा ओपन और डिस्टेंस लर्निंग से किया है तो वे आवेदन करने के पात्र हैं। अगर उम्मीदवार कंप्यूटर बेस एग्जामिनेशन को उत्तीर्ण करते हैं तो उन्हें दस्तावेजों के सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

आयु सीमा

अगर उम्मीदवार स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के लिए आवेदन का रहें हैं तो उनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अगर उम्मीदवार स्टेनोग्राफर ग्रेड डी के लिए आवेदन का रहें हैं तो उनकी आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी-एसटी उम्मीवारों को ऊपरी आयु सीमा 5 वर्ष तक छूट दी जाएगी। ओबीसी उम्मीवारों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। पीडब्लूडी अनारक्षित वर्ग और ऊपरी आयु सीमा में 10 वर्ष तक, पीडब्लूडी ओबीसी वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में 13 वर्ष और पीडब्लूडी एससी- एसटी वर्ग वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा 15 वर्ष तक की छूट दी जाएगी।

एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा पैटर्न

यह बहुविकल्पीय प्रकृति का कंप्यूटर बेस एग्जामिनेशन है।
इसमें सामान्य इंटेलिजेंस और रीजनिंग व सामान्य जागरूकता के 50-50 और अंग्रेजी भाषा और कॉम्प्रिहेंशन के 100 सवाल होंगे। दो सौ नम्बर का यह पेपर 2 घंटे में हल करना होगा। नेगेटिव मार्किंग होगी। हर एक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटें जाएंगे। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास हो जाएंगे वे स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी स्किल टेस्ट में शामिल होंगे। जो उम्मीदवार स्किल टेस्ट में पास हुए उम्मीदवारों को डाक्यूमेंट वेरिफेकिशन के लिए बुलाया जाएगा।

हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। हम आपकी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे हैं। कमेंट कर बताएं कि आपको यह जानकारी कैसी लगी। हमारी पोस्ट को लेकर आपका कोई सवाल है तो भी आप कमेंट में पूछ सकते हैं। आपको लगता है कि यह जानकारी आपके किसी अपने के लिए उपयोगी हो सकती है तो शेयर करें। आगे भी आप अगर हमारी वेबसाइट के अपडेट पाना चाहते हैं तो वेबसाइट को सब्सक्राइब करना ना भूलें।

Related posts
इंटरेस्टिंगजनरलजनरल नॉलेजन्यूज4यूप्रशासनिक सेवासिविल सर्विस

ट्रम्प के रवैए से लोकतंत्र को झटका, मजबूत होंगी विस्तारवादी ताकतें

राजेश जैन अमेरिका चाहता है कि यूक्रेन या तो अपनी आधी खनिज संपदा उसे देने का सौदा करे या अपनी जमीन का करीब पांचवां भाग छोड़ दे, वहीं ‘नाटो’ का सदस्य बनने या किसी दूसरी तरह की सुरक्षा गारंटी हासिल करने की बात तो भूल ही जाए। फरवरी के अंतिम…
आरएएसप्रशासनिक सेवासिविल सर्विस

RAS-2023- एक जुलाई से करें आवेदन: 905 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (आरएएस) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 भर्ती के एक जुलाई से आवेदन कर सकते हैं। कुल 905 (राज्य सेवाएं – 424 एवं अधीनस्थ सेवाएं -481) पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। आयु सीमा एक जनवरी…
करंट अफेयर्सप्रशासनिक सेवा

नहीं खुले भारत-पाक के बीच बातचीत के रास्ते

कुछ भी नहीं बदला बिलावल के दौरे से पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी शंघाई सहयोग संगठन-एससीओ के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में हिस्सा लेने भारत आए। साल 2011 के बाद 12 साल में भारत का दौरा करने वाले वे पाकिस्तान के पहले विदेश मंत्री थे। वैसे पहले से…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *