
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान (Rajasthan) राज्य एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-आरएएस- 2021 की मुख्य परीक्षा 25 और 26 फरवरी को होगी।
आयोग ने तय कर लिया है कि यह परीक्षा केवल सरकारी शिक्षण संस्थाओं पर ही ली जाएगी। परीक्षा की तैयारियों को लेकर आयोग अध्यक्ष डॉ. जसवंत सिंह राठी ने कहा कि उनके कार्यकाल में यह पहली परीक्षा आयोजित होने जा रही है। सभी संभागीय मुख्यालयों पर दोनों दिन दो पारियों में परीक्षा का आयोजन होगा। पहली पारी सुबह 9 से 12 तथा दूसरी पारी दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित होगी।
आरएएस-प्री एग्जाम-2021
इससे राजस्थान लोकसेवा आयोग ने 27 अक्टूबर 2021 को राज्य के सभी 33 जिलों में आरएएस-प्री एग्जाम आयोजित किए थे।
इसके लिए 6.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया और परीक्षा में करीब 50 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
रिजल्ट रिकॉर्ड कम समय में 23 दिन के अंदर ही जारी कर दिया।
रिजल्ट में पुरुष वर्ग में जनरल कैटेगरी की कट ऑफ 84.72 रही है जबकि महिला वर्ग में जनरल कैटेगरी की कटऑफ 79.63 रही।
आरपीएससी आरएएस प्री में 20 हजार 102 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया।
988 पद-इनमें राज्य सेवा के 362 तथा अधिनस्थ सेवा के 625 पद थे- के लिए मुख्य परीक्षा होगी।