
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा-2021 के प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। परीक्षा में करीब 6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि परीक्षा का आयोजन राजस्थान राज्य के समस्त जिला मुख्यालयों और उपखण्ड स्तर पर 27 अक्टूबर को किया जाएगा। परीक्षा एक ही पारी में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी।
लिंक और SSO आईडी से करें डाउनलोड एडमिट कार्ड
अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर आवेदन-पत्र क्रमांक और जन्म दिनांक भर कर डाउनलोड कर सकते हैं। एसएसओ आईडी में सिटीजन ऐप्स में रिक्र्यूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध लिंक का चयन कर भी प्रवेश-पत्र डाउनलोड किया जा सकता है।
मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में केंद्र पर नहीं दिया जाएगा प्रवेश
अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक पासपोर्ट साइज फोटो और मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र साथ लेकर परीक्षा समय से 1 घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सभी अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र के साथ जारी आवश्यक निर्देशों का अवलोकन अवश्य कर लें।
कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों को जांच रिपोर्ट और दस्तावेज ई-मेल करना होगा
आयोग की ओर से कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी को परीक्षा दिनांक से एक दिन पूर्व यानी 26 अक्टूबर को शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट मय अन्य दस्तावेज ईमेल examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in पर भेजकर फोन नंबर 0145-2635255 पर आयोग को सूचित करना आवश्यक होगा। निर्धारित अवधि में सूचना प्राप्त होने पर आयोग कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए व्यवस्था करेगा। अभ्यर्थी अन्य जानकारी के लिए आयोग कार्यालय के फोन नंबर 0145-2635255 पर संपर्क कर सकते हैं।
20 जुलाई को जारी किया था विज्ञापन
आयोग ने RAS-RTS 2021-22 का विज्ञापन 20 जुलाई को जारी किया गया था। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होकर 27 अगस्त तक चलनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए इस प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया। बाद में नई तिथि घोषित की गई थी। 4 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू किए गए थे। 2 सितंबर तक भरे गए।
200 अंकों का होगा पेपर
RAS प्री-2021 का पेपर सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान का होगा। 200 अंकों के इस प्रश्न पत्र को हल करने के लिए अभ्यर्थी को तीन घंटे का समय मिलेगा। आयोग द्वारा जारी परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम में ये जानकारी दी गई है। प्रारंभिक परीक्षा में एक ही प्रश्न पत्र होगा। सवाल ऑब्जेक्टिव होंगे। परीक्षा का उद्देश्य केवल स्क्रीनिंग परीक्षण करना है।
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट का सिलेक्शन प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।