
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने NDA & NA और CDS परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। साल में दो बार आयोजित की जाने वाली इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन प्रोसेस शुरू हो गई है। वैकेंसी की बात की जाए तो एनडीए के तहत कुल 400 पोस्ट हैं और सीडीएस में 339 पोस्ट भरी जानी हैं।
कैंडिडेट यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
बता दें कि इन दोनों ही परीक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया आयोग के अप्लीकेशन पोर्टल upsconline.nic.in पर शुरू हुई है।
अलग-अलग है आवेदन की आखिरी तारीख
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी परीक्षा-नैवल अकादमी (NDA & NA) परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 14 जून तय की गई है। वहीं, सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (CDS) 2022 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 7 जून है। जहां तक इन परीक्षाओं के आयोजन की बात है, तो इनका आयोजन इसी साल सितंबर किया जाएगा।
योग्यता
एनडीए परीक्षा में शामिल होने के लिए आर्मी विंग के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12 वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। हालांकि, एयर फोर्स और नैवल विंग के लिए 12वीं में फिजिक्स और मैथमेटिक्स विषय होना जरूरी है।
सीडीएस परीक्षा में आर्मी विंग के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। नौसेना विंग के लिए उम्मीदवार को इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन होना चाहिए। वहीं, एयर फोर्स विंग के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएशन के साथ 12 वीं में फिजिक्स और मैथ्स विषय पढ़े होने चाहिए या इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन होना चाहिए।
पहली बार लड़कियां करेंगी ट्रेनिंग
एनडीए में पहली बार लड़कियां ट्रेनिंग करने जा रही है। इसी साल के जून में यह ट्रेनिंग शुरू होने जा रही है। इस दौरान 19 गर्ल कैडेट्स एनडीए का हिस्सा बनेंगी। इनमें से 10 थल सेना, 6 वायुसेना और 3 नौसेना के लिए ट्रेनिंग लेंगी। बता दें कि तीन साल की एनडीए ट्रेनिंग में हर टर्म छह महीने का होता है। हर टर्म में फिर करीब इतनी ही लड़कियों की ट्रेनिंग होगी। अभी एनडीए में कैडेट्स की 18 स्क्वाड्रन हैं और हर स्क्वाड्रन में करीब 110 से 120 कैडेट्स होते हैं।
आयु सीमा
यूपीएससी सीडीएस एग्जाम के लिए आवेदकों की उम्र कम से कम 20 वर्ष है जबकि आवेदन करने की अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है।
कैसे करें आवेदन?
चरण 1: UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
चरण 2: यूपीएससी सीडीएस एग्जाम के लिए जरूरी निर्देशों को ध्यान पढ़ें और यूपीएससी सीडीएस फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ें।
चरण 3: यहां आवेदन करने के लिए, “यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं के लिए एप्लीकेशन लिंक” मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
चरण 4: अब पार्ट-2 पर क्लिक करें, फॉर्म भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
चरण 5: फीस जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म की एक प्रति अपने पास रखें।
NDA के ऑफिशियल नोटिफिकेशन
CDS के ऑफिशियल नोटिफिकेशन