
क्या आपने टीचर ट्रेनिंग का कोर्स किया है या फिर आपके पास डीएलएड सर्टिफिकेट (DElEd) है? अगर हां, तो आपके पास सरकारी स्कूल टीचर की नौकरी (Govt School Teacher Jobs) पाने का बेहतरीन मौका है। एलिमेंट्री स्कूल टीचर के 6 हजार से ज्यादा पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। इस टीचिंग जॉब (Teaching Job) का नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फॉर्म भी जारी किया जा चुका है। इस सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की डीटेल आगे पढ़ें और अप्लाई करें।
पद का नाम – ईटीटी टीचर (ETT Teacher)
पदों की संख्या – 6635
पे स्केल – 29,200 रुपये (लेवल-6 के अनुसार अन्य भत्ते भी मिलेंगे)
जॉब नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक्स आगे दिये गये हैं।
योग्यता (ETT Teacher Eligibility)
मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 45% अंक के साथ 12वीं कक्षा या इंटरमीडिएट पास हों। एनसीटीई (NCTE) मान्यता प्राप्त संस्थान से दो साल का डीएलएड कोर्स या एलिमेंट्री टीचर ट्रेनिंग कोर्स किया हो। आपकी उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 37 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट का लाभ मिलेगा।
कैसे करें अप्लाई
इस सरकारी टीचर जॉब के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह वैकेंसी पंजाब शिक्षा बोर्ड (Punjab Education Board) ने निकाली है। इसलिए आपको उसकी वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर जाकर अप्लाई करना है। आवेदन की प्रक्रिया 03 अगस्त 2021 से शुरू हो चुकी है। अप्लाई करने की अंतिम तारीख 18 अगस्त 2021 है। जेनरल कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये और आरक्षित श्रेणी के लिए 500 रुपये है।
चयन प्रक्रिया (ETT Teacher selection process)
लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर सेलेक्शन किया जाएगा। नौकरी का स्थान पंजाब होगा ।