करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

जॉब अलर्टडिफेंसन्यूज4यू

आपका इंतजार कर रहे सेना में भर्ती के मौके

सेना में भर्ती
सेना में भर्ती

आर्मी रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत सोल्जर से लेकर जूनियर कमीशंड ऑफिसर और लेफ्टीनेंट रैंक तक भर्ती के मौके आपका इंतजार कर रहे हैं। इनके लिए आवेदन कर आप भी सेना में बेहतरीन कैरियर, उच्च स्तरीय जीवनशैली और देशसेवा का मौका पा सकते हैं।

बारहवीं के बाद बी.टेक., नौसेना में लें एंट्री

क्या आपने फीजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ 12वीं परीक्षा पास की है, जेईई मेन-2020 दी हैं तो भारतीय नौसेना आपको बी.टेक. करने का बेहतरीन मौका दे रही है। यहां से बी.टेक. कर आप सीधे नेवी में जॉब पा सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन

10वीं व 12वीं में इंग्लिश में कम से कम 50 फीसदी अंक प्राप्त किए हों।
फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 70 फीसदी अंक के साथ 12वीं पास किया हो।
जेईई मेन 2020 परीक्षा दी हो।
02 जनवरी 2002 से लेकर 01 जुलाई 2004 के बीच जन्म हुआ हो।
सिर्फ अविवाहित पुरुष उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन

भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर 29 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं। समय बचाने के लिए आप आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने पहले से ही नेवी की वेबसाइट पर अपना यूजर प्रोफाइल बनाकर रख सकते हैं और जरूरी डॉक्यूमेंट्स व डीटेल अपलोड करके सेव कर सकते हैं। आप नोटिफिकेशन में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके भी अप्लाई कर सकते हैं।

कैसे होगा सेलेक्शन

इस कोर्स के लिए योग्य उम्मीदवारों का सेलेक्शन सर्विस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए कॉल एनटीए द्वारा जारी उनकी जेईई मेन रैंक के आधार पर की जाएगी।

कोर्स डीटेल

एजुकेशन ब्रांच- 05 और एग्जीक्यूटिव और टेक्निकल ब्रांच-21 पद सहित कुल सीटों की संख्या-26 है। चयनित उम्मीदवारों को नौसेना आवश्यकताओं के अनुसार एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में चार साल के कोर्स के लिए कैडेट के रूप में शामिल किया जाएगा। पाठ्यक्रम पूरा होने पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की ओर से बी.टेक डिग्री प्रदान की जाएगी। फिर उन्हें भारतीय नौसेना के एजुकेशन, टेक्निकल और एग्जीक्यूटिव ब्रांच में कमीशन दिया जाएगा।

एनसीसी स्पेशल एंट्री

आर्मी में लेफ्टीनेंट रैंक पर शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए नेशनल कैडेट कोर-एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए 55 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए भारतीय सेना के भर्ती पोर्टलhttp://joinindianarmy.nic.in पर 28 जनवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन

न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक।
एनसीसी का सी सर्टिफिकेट न्यूनतम बी ग्रेड में उत्तीर्ण किया हो।
इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2021 को 19 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

कैसे करें आवेदन

भारतीय सेना के भर्ती पोर्टल http://joinindianarmy.nic.inपर विजिट करने के बाद न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गई जानकारियों को भरकर सबमिट कर पंजीकरण पूरा करें। इसके बाद अपने यूजर नेम और पासवर्ड के जरिए लॉगिन कर अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

आर्मी टेक्निकल इंट्री स्कीम,12वीं पास के लिए मौका

सेना ने आर्मी टेक्निकल इंट्री स्कीम-टीईएस 45 कोर्स के लिए शार्ट नोटिस जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आवेदन 1 फरवरी 2021 से कर पाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी।

कौन कर सकता है आवेदन

मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों में न्यूनतम 70 फीसदी अंकों के साथ 12वीं होना चाहिए। उन्हें इन तीनों ही विषयों में कुल 70 फीसदी प्राप्त होने जरूरी हैं।
उम्मीदवारों की आयु आवेदन के वर्ष में 16.5 वर्ष से 19.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू होगी और उम्मीदवार 9 मार्च तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। आर्मी टीईएस 45 अप्लीकेशन के लिए उम्मीदवारों को सेना भर्ती पोर्टल http://joinindianarmy.nic.inपर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिए ऑफिसर्स इंट्री अप्लाइ लॉगिन के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर रिजस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर मांगे गये विवरणों को भरकर उम्मीदवार अपना पंजीकरण कर पाएंगे। इसके बाद अपने यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर उम्मीदवार अपना आर्मी टीईएस 45 अप्लीकेशन 2021 ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे।

चयन प्रक्रिया और नियुक्ति

आर्मी टेक्निकल इंट्री स्कीम के तहत उम्मीदवारों का सेलेक्शन शार्ट लिस्टिंग और सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) के पांच दिन के इंटरव्यू के अंतर्गत दो चरणों की चयन प्रक्रिया के आधार पर किया जाता है। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को चार वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके बाद सेना में लेफ्टीनेंट की रैंक पर स्थायी कमीशन दिया जाता है।

धर्म शिक्षक के 196 पदों पर भर्ती

जूनियर कमीशंड ऑफिसर यानि जेसीओ रैंक पर विभिन्न धर्मों एवं पंथ से सम्बन्धित धर्म शिक्षक के 196 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 फरवरी तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना के भर्ती पोर्टल http://joinindianarmy.nic.inपर उपलब्ध कराए आईर्मी रिलिजियस टीचर 2021 ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के जरिए ऑनलाइन अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन धर्म शिक्षक

किसी भी विषय में स्नातक हो।
साथ ही, उम्मीदावर को सम्बन्धित धर्म या पंथ के अनुसार निर्धारित प्रमाणपत्र या डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए।
1 अक्टूबर 2021 को आयु 25 वर्ष से कम और 34 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

यह होगी आवेदन प्रक्रिया

सेना धर्म शिक्षक भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवार भारतीय सेना के भर्ती पोर्टल पर विजिट करें। इसके बाद सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई जानकारियों को भरकर पंजीकरण करें। फिर अपने यूजर नेम और पासवर्ड को भरकर लॉगिन करके अपना आवेदन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं।

रिक्तियों के विवरण

पंडित-171 पद, पंडित (गोरखा)-9, ग्रंथी-5, मौलवी (सुन्नी) 5, मौलवी (शिया) लदाख स्काउट्स के लिए-1, पादरी-2 और बौद्ध मांक (महायान) लदाख स्काउट्स के लिए-1 पद।

85 एमटीएस, कुक, ड्राइवर, अर्दली, चौकीदार और अन्य भर्ती

भारतीय सेना के आर्मी ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडेमी (ओटीए, गया बिहार) में मल्टी टास्किंग स्टाफ -एमटीएस, कुक, ड्राइवर, अर्दली, चौकीदार, सफाईवाला, गार्डनर, मैसेंजर, फोटोस्टेट ऑपरेटर, टेलर, वाशरमैन, सुपरवाइजर, स्टोर मैन, साइकिल रिपेयर, ग्राउंड्समैन और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आर्मी ओटीए गया, बिहार भर्ती अधिसूचना 2021 में दिये गये अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 1 फरवरी 2021 तक आवेदन जमा करा सकते हैं।

 

 

Related posts
इंटरेस्टिंगजनरलजनरल नॉलेजन्यूज4यूप्रशासनिक सेवासिविल सर्विस

ट्रम्प के रवैए से लोकतंत्र को झटका, मजबूत होंगी विस्तारवादी ताकतें

राजेश जैन अमेरिका चाहता है कि यूक्रेन या तो अपनी आधी खनिज संपदा उसे देने का सौदा करे या अपनी जमीन का करीब पांचवां भाग छोड़ दे, वहीं ‘नाटो’ का सदस्य बनने या किसी दूसरी तरह की सुरक्षा गारंटी हासिल करने की बात तो भूल ही जाए। फरवरी के अंतिम…
जनरलन्यूज4यू

राजस्थान के 545 कॉलेजों में प्रवेश शुरू, 5 जुलाई तक करें आवेदन, 15 से शुरू हो जाएगी पढ़ाई

राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में एडमिशन का इंतजार कर रहे युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने राजस्थान के 500 से ज्यादा सरकारी कॉलेजों में आज से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में 12वीं पास कर चुके स्टूडेंट्स 5 जुलाई तक…
कॉमर्सन्यूज4यू

राजस्थान में अकाउंटेंट के 5388 पदों पर वैकेंसी, 26 जुलाई तक करें आवेदन

राजस्थान सरकार ने प्रदेशभर में जूनियर अकाउंटेंट के लिए 5190 और तहसील राजस्व लेखाकार के लिए 198 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 26 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *