करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

एयरफोर्सडिफेंस

भारतीय सेना में महिलाओं का स्वागत है

देश के लिए कुछ कर दिखाने का जज्बा, दृढ़ इच्छाशक्ति तथा कुछ अलग करनेे का जुनून है तो भारतीय सेना में महिलाओं का भी स्वागत है। यहां हम जिक्र कर रहे हैं सेना में महिलाओं के लिए मिल रहे अवसरों का।

थलसेना में महिलाओं के लिए अवसर

भारतीय थलसेना में विशेष भर्ती योजना के तहत विभिन्न पदों की रिक्तियों पर महिला प्रत्याशियों को नियुक्त किया जाता है। थलसेना में आर्मी सर्विस कोर के अंतर्गत खाद्य वैज्ञानिक व केटरिंग ऑफिसर पद पर नियुक्ति की जाती है। इनके लिए शैक्षणिक योग्यता माइक्रोबायलॉजी, बायो केमिस्ट्री, ऑरगेनिक कैमेस्ट्री में स्नातकोत्तर उपाधि व बीएससी-गृह विज्ञान अथवा होटल मैनेजमेंट में तीन वर्षीय डिप्लोमा आवश्यक है।

सेना आयुध विभाग में भर्ती के लिए आवेदक को प्रथम या द्वितीय श्रेणी में वाणिज्य, अर्थशास्त्र, भौतिकी,रसायन विज्ञान में स्नातक अथवा कम्प्यूटर विज्ञान में डिप्लोमाधारी होना चाहिए तथा उम्र 19 से 25 वर्ष के मध्य।

इसके अलावा आर्मी एज्युकेशन ब्रांच में रोजगार प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए आवेदक के पास किसी भी विषय में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों से स्नातकोत्तर उपाधि हो तथा आयु 21 से 25 वर्ष के बीच हो।

भारतीय नौसेना महिलाओं के लिए करियर

भारतीय नौसेना में महिलाओं की भर्ती विभिन्न संवर्गों में की जाती है। वायु परिवहन नियंत्रण शाखा में भर्ती के लिए आवेदक को न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों में भौतिकी व गणित में स्नातक नौसेना के कैडर के पदों के लिए एलएलबी डिग्री न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ होना चाहिए।

नौसेना के लॉजिस्ट संवर्ग में रोजगार प्राप्त करने के लिए आवेदक को बीए-अर्थशास्त्र द्वितीय श्रेणी, बीकॉम द्वितीय श्रेणी अथवा सामग्री वित्त प्रबंधन में डिप्लोमा के साथ स्नातक उपाधि होना चाहिए।

नौसेना की शिक्षा शाखा में भी रोजगार प्राप्त किया जा सकता है। नौसेना में भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी इस पते से प्राप्त की जा सकती है. डायरेक्टोरेट ऑफ मैन पॉवर प्लानिंग एंड रिक्रूटमेंट, नेवल हेडक्वार्टर्स, रूम नं. 204, सीण्विंग, सेवा भवन, नई दिल्ली.110011।

भारतीय वायुसेना महिलाओं के लिए अवसर

भारतीय वायुसेना में महिलाओं पायलट नेवीगेटर के पदों पर नियुक्ति पा सकती हैं। इसके लिए उन्हें स्नातक तथा 12वीं कक्षा भौतिकी व गणित विषयों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक की उम्र 19 से 23 वर्ष के मध्य होना चाहिए। पायलट एप्टीट्यूड बेट्री टेस्ट में सफल होने के बाद प्रतियोगी को मनौवैज्ञानिक परीक्षण व साक्षात्कार से गुजरना पड़ता है। उन्हें रतौंधी न हो तथा वे चश्मा नहीं लगाती हों।

इसके अलावा रक्षा सेवा की विभिन्न तकनीकी शाखाओं यथा इलेक्ट्रॉनिक्स, दूरसंचार, विद्युत, इलेक्ट्रॉनिकी एवं संचार यंत्र विज्ञान, कम्प्यूटर विज्ञान में डिग्री या वैमानिकी यांत्रिकी में इंजीनियरी की उपाधि, इलेक्ट्रॉनिक में बीटेक उपाधि प्राप्त महिलाएं तकनीकी शाखा में नियुक्ति पा सकती हैं। आवेदक की उम्र 19-28 वर्ष तक हो सकती है। भौतिकी में एमएससी प्राप्त युवती मिट्रियोलॉजिकल शाखा अथवा मौसम विभाग में रोजगार प्राप्त कर सकती हैं। इसके लिए आवेदक की उम्र 20 से 25 तक हो सकती है।

दीजिए यूपीएससी की परीक्षा

यूपीएससी द्वारा साल में दो बारए नवम्बर और जून में संचालित की जाने वाली कम्बाइंड डिफेंस सर्विस परीक्षा के माध्यम से महिलाओं को नॉन टेक्नीकल ऑफिसर के रूप में शॉर्ट सर्विस कमीशन में प्रवेश दिया जाता है।

शॉर्ट सर्विस कमीशन के अंतर्गत कैंडिडेट की सेवा की अवधि प्रारंभिक रूप से केवल 10 वर्ष तक होती है, जिसे बाद में उसकी रुचि और प्रदर्शन क्र आधार पर 4 वर्ष और बढ़ाया जा सकता है। यदि आपकी आयु सीमा 25 वर्ष तक है और आप अविवाहिता हैंए तो इस परीक्षा में बैठ सकती हैं। इसके लिए स्नातक होना जरूरी है।

एनसीसी के जरिए पाइए प्रवेश

यदि आप नेशनल कैडेट कोर यानि एनसीसी में कम से कम 2 वर्ष तक एक्टिव रही हैं और आप स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड को अपना आवेदन भेज दें। आवेदन एनसीसी निदेशालय के माध्यम से जाना चाहिए। इस नियुक्ति में यूपीएससी की कोई भूमिका नहीं है।

लॉ में करिए ग्रेजुएशन

यदि आपने एलएलबी या 5 वर्षीय इंटिग्रेटेड बीए एलएलबी या समकक्ष पाठ्यक्रम पूरा किया है, आपकी उम्र उम्र 21 से 27 वर्ष के मध्य है और भारतीय सेना में जाने की इच्छा रखती हैं तो वर्ष में 2 बार आपको एसएसबी के माध्यम से भारतीय सेना में जज एडवोकेट जनरल के तौर पर प्रवेश पा सकती हैं। होना चाहिए।

तकनीकी पदों पर नियुक्ति

यदि आपने बीटेक पाठ्यक्रम पूरा किया है, आपकी उम्र 27 वर्ष या इससे कम है और भारतीय सेना में कार्य करने की योजना है, तो वर्ष में 2 बार एसएसबी के माध्यम से भारतीय सेना में तकनीकी पदों पर नियुक्ति का मौका मिलता है। इस वेकेंसी के लिए फऱवरी और जुलाई में आवेदन निकलता है।

तो देर किस बात की है। अगर आपमें है देश सेवा का जूनून, तो आगे बढि़ए और लॉग इन कीजिये जॉइन इंडियन आर्मी की आधिकारिक साइट पर और सेना में भर्ती होकर सिर गौरव से ऊंचा कीजिए।

Related posts
डिफेंसन्यूज4यू

तीनों सेनाओं में अग्निवीरों की भर्ती: मिलेगी 4 साल की नौकरी और 6.9 लाख सैलरी, जानें पूरी डिटेल्स

75 फीसदी अग्निवीर सैनिकों को 4 साल बाद सेवा मुक्त कर दिया जाएगा, 25 प्रतिशत प्रतिभाशाली युवाओं को सेनाएं रिटेन करेंगी, 17.5 साल से 21 साल तक की उम्र वाले युवा इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। अग्निवीर कैसे करेंगे देश सेवा, कब होगी भर्ती और कैसा होगा करियर; जानें हर…
डिफेंसनेवीन्यूज4यू

इंडियन नेवी में 2500 पदों के लिए भर्ती, 12वीं पास 5 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन

12वीं पास 5 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन सेलर और आर्टिफिशर के 2500 पदों पर भर्ती निकली है। इसेके लिए 12वीं पास उम्मीदवार इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर 5 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उमीदवारों का सिलेक्शन 3 चरण में होने वाले टेस्ट के आधार…
डिफेंसपैरामिलिटरी फोर्स

Indian Coast Guard Recruitment 2022: भारतीय तटरक्षक बल में निकली सहायक कमांडेंट भर्ती, 26 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन Sarkari Naukri 2022

भारतीय सेना में नौकरी कर देश सेवा का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन कोस्ट गार्ड (भारतीय तटरक्षक बल) ने सहायक कमांडेंट (ग्रुप ए गजेटेड ऑफिसर) पदों पर 65 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इस भर्ती में जनरल ड्यूटी (GD), जनरल ड्यूटी (पायलट / नेविगेटर), जनरल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *