
भारतीय रेलवे देश के सबसे बड़े नियोक्ताओं में है। इसमें करीब 16 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं। रेलवे में मूल वेतन के अतिरिक्त अन्य कई सुविधाएं भी प्राप्त होती हैं। इस कारण रेलवे में करियर का क्रेज बहुत अधिक है। यहां आप सहायक स्टेशन मास्टर, गार्ड, टिकट कलेक्टर, रिजर्वेशन क्लर्क, ट्रैफिक और कमर्शियल अप्रेंटिस व जूनियर एकाउंट असिस्टेंट , गार्ड्स, स्टेनोग्राफर, कैटरिंग मैंनेजर, हेल्पर, खलासी, ट्रॉलीमैन, ट्रैकमैन बन सकते हैं। इन पदों के लिएआठवीं, दसवीं, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, इंजीनियरिंग, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट हर तरह की योग्यता वालों से प्रतिवर्ष आवेदन मांगे जाते हैं।
रेलवे परीक्षा पैटर्न
भारतीय रेलवे ऑनलाइन माध्यम से विश्व की सबसे बड़ी परीक्षा का आयोजन करता है। रेलवे की सभी परीक्षाओं में प्रश्न वैकल्पिक यानि ऑब्जेक्टिव टाइप होते हैं। सामान्य जागरुकता, मैथ्स, सामान्य इंटेलिजेंस और रीजनिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। अभ्यर्थियों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा में एक घंटा तीस मिनट का समय दिया जाता है। इसमें सौ प्रश्न हल करने होते हैं। परीक्षा में प्रश्नों का स्तर पद के अनुरूप होता है। छोटे पद के लिए प्रश्न सरल और बड़े पदों के लिए कठिन होते हैं। रेलवे में चयन प्रक्रिया 3 चरण में होती है-
1.कंप्यूटर आधारित टेस्ट-सीबीटी
गणित, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल साइंस, जनरल अवेयरनेस ऑन करंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमे-
– कुल 75 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं।
-प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग है।
-प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कुल प्राप्त अंकों में से एक तिहाई अंक की कटौती की जाएगी।
2.भौतिक क्षमता परीक्षण-पीईटी
यह पद के अनुरूप तय होती है।
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए
35 किलो वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में तय करनी होगी।
4 मिनट 15 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
महिला अभ्यर्थियों के लिए
20 किलो वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में कवर करनी होगी।
5 मिनट 40 सेकेंड में 1000 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी।
3. दस्तावेज़ सत्यापन
तैयारी के टिप्स
♦ तैयारी के लिए सबसे जरूरी है आपको परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की जानकारी हो।
♦ करंट अफेयर्स की तैयारी के लिए प्रतिदिन एक समाचार पत्र पढ़ें और टीवी पर न्यूज़ देखें।
♦ परीक्षा की तिथि पास में आने पर अपने आप को रिलैक्स रखें। तैयारी पर फोकस करते हुए अपना पूरा जोर लगा दें।
♦ पुराने पेपर देखकर प्रेक्टिस करें। इससे आपको परीक्षा के पैटर्न की जानकारी हो जाएगी। ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट दें।
♦ परीक्षा से पहले महत्वपूर्ण टॉपिक रिवाइज करें। एक दिन पहले पूरी नींद लें। इससे परीक्षा के दौरान आप फ्रेश रहेंगे और पेपर पर पूरा ध्यान दे पाएंगे।
♦ परीक्षा में समय प्रबंधन का ध्यान रखें। शार्ट ट्रिक का प्रयोग करें। इससे आपके प्रश्न जल्दी हल हो जाएंगे और आप अन्य कठिन प्रश्नो पर अधिक ध्यान दे पाएंगे।
हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। हम आपकी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे हैं। कमेंट कर बताएं कि आपको यह जानकारी कैसी लगी। हमारी पोस्ट को लेकर आपका कोई सवाल है तो भी आप कमेंट में पूछ सकते हैं। आपको लगता है कि यह जानकारी आपके किसी अपने के लिए उपयोगी हो सकती है तो शेयर करें। आगे भी आप अगर हमारी वेबसाइट के अपडेट पाना चाहते हैं तो वेबसाइट को सब्सक्राइब करना ना भूलें।