
इंजीनियरिंग यूजी प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021 के नाम से एक फर्जी वेबसाइट jeeguide.co.in चल रही है। इस वेबसाइट पर जेईई मेन 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन और फीस की राशि ली जा रहे हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी-एनटीए ने इस बारे में जानकारी दी है और लोगों को इस संबंध में आगाह किया है।
एनटीए ने इस फर्जी वेबसाइट के बारे में लोगों को सावधान करने के लिए एक नोटिस जारी किया है। इसमें बताया गया है कि एनटीए के पास जेईई मेन की एक अन्य वेबसाइट के संबंध में शिकायतें आई थीं। इसके बाद इसकी जांच की गई। यह वेबसाइट न केवल आवेदन और फीस ले रही है बल्कि फर्जीवाड़ा करने वालों ने एक अलग ई-मेल आईडी और हेल्प डेस्क नंबर भी जारी किया हुआ है। एटीए की ओर से कहा गया है कि अगर आपको ऐसे किसी फर्जीवाड़े की जानकारी मिलती है, तो grivance@nta.ac.in पर ईमेल भेजकर सूचना दे सकते हैं।
जेईई-मेन 2021: आवेदन का अंतिम मौका आज
दूसरी ओर इस वर्ष फरवरी, मार्च, अप्रेल व मई में आयोजित होने जा रही इस परीक्षा की आवेदन की अंतिम तिथि आज 16 जनवरी, शनिवार तक है। अब तक 8 लाख से अधिक विद्यार्थी इसके लिए आवेदन कर चुके हैं। साथ ही फरवरी परीक्षा के लिए 9 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों के आवेदन करने की संभावना है। वे कैंडिडेट जो अभी तक इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे आवेदन की आखिरी तारीख तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह तय समय से पहले ही आवेदन और फीस जमा कर दें।
ऐसे करें आवेदन
♦ सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट http://jeemain.nta.nic.inपर जाएं।
♦ होमपेज पर उपलब्ध एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
♦ न्यू रजिस्ट्रेशन की लिंक पर क्लिक करें।
♦ मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
♦ फॉर्म भरकर फोटो अपलोड करें।
♦ फीस जमा कर सबमिट करें।
बोर्ड पात्रता पूरी नहीं होने पर भी आवेदन अवश्य करें
ट्रिपलआईटी में प्रवेश की बोर्ड पात्रता 75 प्रतिशत एवं कैटेगिरी अनुसार टॉप 20 पर्सेन्टाइल बनी हुई है। ऐसे में विद्यार्थियों को चाहिए कि वे बोर्ड पात्रता पूरी नहीं करने पर भी जेईई-मेन परीक्षा के लिए अवश्य आवेदन करें, क्योंकि जेईइ-मेन के आधार पर ही सभी कैटेगिरी मिलाकर शीर्ष 2.5 लाख विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड देने के पात्र होंगे, साथ ही जेईई-मेन के आधार पर बहुत से अच्छे इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश मिलता है, जिनकी बोर्ड पात्रता 60 प्रतिशत या उससे कम है।
कैटेगिरी अंडरटेकिंग देकर करें आवेदन
कैटेगिरी वाले ऐसे विद्यार्थी जिनके पास कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं हैं, वे आवेदन से ना चुकें। ऐसे विद्यार्थी वेबसाइट पर दिए गए एफएक्यू में से अंडरटेकिंग डाउनलोड कर कैटेगिरी सर्टिफिकेट के स्थान पर अपलोड कर सकते हैं। जिससे उन्हें कैटेगिरी दस्तावेजों को जमा कराने के लिए मई 2021 तक का समय प्राप्त हो जाएगा।
बेस्ट स्कोर माना जाएगा फाइनल
इंजीनियरिंग के यूजी कोर्सेस-बीई-बीटेक के लिए प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2021 इस बार चार बार आयोजित की जाएगी। स्टूडेंट्स अपनी सुविधा के अनुसार एक, दो, तीन या फिर चारों सत्र की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इनमें से जिस सत्र में भी आपको सबसे ज्यादा स्कोर प्राप्त होगा, उसे ही फाइनल माना जाएगा और उसी के आधार पर आपको फाइनल मेरिट लिस्ट में रैंक मिलेगी।
23 से 26 फरवरी तक होगी परीक्षा
जेईई मेंस पहले सत्र की परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक देश-विदेश के 329 शहरों में दो पारियों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 3 से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए एडमिट कार्ड फरवरी के दूसरे हफ्ते में जारी किए जाएंगे। इसके बाद मार्च, अप्रैल और मई, 2021 में अगले तीन सेशन की परीक्षा होगी। जेईई एडवांस्ड 3 जुलाई को होगी।
उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट्स को देना होगा जेईई मेन
इस बार उत्तर प्रदेश ने स्टेट इंंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम खत्म कर दिया है। राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए भी अब सभी स्टूडेंट्स को जेईई मेन में शामिल होना होगा। पहले यूपीएसईई के जरिए इन कोर्सेस में दाखिला मिलता था।