
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन यूजीसी ने एमफिल और पीएचडी स्टूडेंट्स को थीसिस जमा करने के लिए और 6 माह का समय और दिया है।
यूजीसी सेक्रेटरी रजनीश जैन की ओर से जारी नोटिस में देशभर की सभी यूनिवर्सिटी से कहा गया है कि रिसर्च स्कॉलर्स को थिसिस जमा करने के लिए अब 31 दिसंबर 2021 तक का समय दिया जाए।
छह माह का यह एक्सटेंशन पब्लिकेशन के प्रूफ और दो कॉन्फ्रेंस की प्रजेंटेशन को जमा करने के लिए भी दिया जा सकता है। कई यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स इस एक्सटेंशन की मांग कर रहे थे। हाल ही में जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन ने भी यूजीसी पहुंचकर यह इस आशय की मांग की थी। स्टूडेंट्स ने एक्सटेंशन पीरियड के लिए स्कॉलरशिप की भी मांग की थी हालांकि यह नहीं दी गई है। फेलोशिप तय पांच साल तक ही दी जाएगी। इसमें कोई विस्तार नहीं होगा।
इससे पहले भी कोविड 19 को देखते हुए हुए यूजीसी ने थिसिस जमा करने की डेट 31 दिसंबर 2020 से बढ़ाकर 30 जून की थी। अब भी कोविड 19 की स्थिति बनी हुई है। कैंपस अभी पूरी तरह से खुले नहीं हैं और रिसर्च को लेकर लैब और लाइब्रेरी की पूरी सुविधाएं भी उन्हें नहीं मिल पा रही हैं। इस वजह से इन टर्मिनल स्टूडेंट्स का रिसर्च वर्क फ्लो में नहीं आ पाया है। यह देखते हुए साल के आखिर तक थिसिस जमा करने का मौका एमफि पीएचडी स्टूडेंट्स को दिया गया है।