करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

कॉलेज-यूनिवर्सिटीटीचिंगन्यूज4यू

यूजीसी ने 6 माह और बढ़ाया एमफिल पीएचडी थीसिस जमा कराने का समय

ugc
ugc

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन यूजीसी ने एमफिल और पीएचडी स्टूडेंट्स को थीसिस जमा करने के लिए और 6 माह का समय और दिया है।

यूजीसी सेक्रेटरी रजनीश जैन की ओर से जारी नोटिस में देशभर की सभी यूनिवर्सिटी से कहा गया है कि रिसर्च स्कॉलर्स को थिसिस जमा करने के लिए अब 31 दिसंबर 2021 तक का समय दिया जाए।

छह माह का यह एक्सटेंशन पब्लिकेशन के प्रूफ और दो कॉन्फ्रेंस की प्रजेंटेशन को जमा करने के लिए भी दिया जा सकता है। कई यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स इस एक्सटेंशन की मांग कर रहे थे। हाल ही में जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन ने भी यूजीसी पहुंचकर यह इस आशय की मांग की थी। स्टूडेंट्स ने एक्सटेंशन पीरियड के लिए स्कॉलरशिप की भी मांग की थी हालांकि यह नहीं दी गई है। फेलोशिप तय पांच साल तक ही दी जाएगी। इसमें कोई विस्तार नहीं होगा।

इससे पहले भी कोविड 19 को देखते हुए हुए यूजीसी ने थिसिस जमा करने की डेट 31 दिसंबर 2020 से बढ़ाकर 30 जून की थी। अब भी कोविड 19 की स्थिति बनी हुई है। कैंपस अभी पूरी तरह से खुले नहीं हैं और रिसर्च को लेकर लैब और लाइब्रेरी की पूरी सुविधाएं भी उन्हें नहीं मिल पा रही हैं। इस वजह से इन टर्मिनल स्टूडेंट्स का रिसर्च वर्क फ्लो में नहीं आ पाया है। यह देखते हुए साल के आखिर तक थिसिस जमा करने का मौका एमफि पीएचडी स्टूडेंट्स को दिया गया है।

Related posts
इंटरेस्टिंगजनरलजनरल नॉलेजन्यूज4यूप्रशासनिक सेवासिविल सर्विस

ट्रम्प के रवैए से लोकतंत्र को झटका, मजबूत होंगी विस्तारवादी ताकतें

राजेश जैन अमेरिका चाहता है कि यूक्रेन या तो अपनी आधी खनिज संपदा उसे देने का सौदा करे या अपनी जमीन का करीब पांचवां भाग छोड़ दे, वहीं ‘नाटो’ का सदस्य बनने या किसी दूसरी तरह की सुरक्षा गारंटी हासिल करने की बात तो भूल ही जाए। फरवरी के अंतिम…
कॉलेज-यूनिवर्सिटीटीचिंग

असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के लिए अब अनिवार्य नहीं होगा नेट

यूजीसी ने यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर की सीधी भर्ती को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इससे अब योग, संगीत, परफोर्मिंग आर्ट, विजुअल आर्ट, मूर्तिकला और नाटक जैसे कुल 8 क्षेत्रों के दिग्गज सीधे प्रोफेसर बन सकते हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए अब…
कॉलेज-यूनिवर्सिटीटीचिंग

प्रोफेसर बनने की ओर सात कदम

शिक्षा के क्षेत्र में कई पद होते है जिनमें एक महत्वपूर्ण पद कॉलेज, विश्वविद्यालय के प्रोफेसर का है। कॉलेज प्रोफेसर पद पर किसी का भी सीधे चयन नहीं किया जा सकता है। प्रोफेसर बनने के लिए आपको अपने विषय का गहन ज्ञान होना चाहिए। इसके लिए आपके पास नेट, पीएचडी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *