करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

एग्जामकॉलेज-यूनिवर्सिटीटीचिंग

UGC NET 2021: 2 मई से शुरू होगी परीक्षा, 16 मार्च तक फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं कैंडिडेट्स

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी-एनटीए ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा-UGC NET EXAM 2021 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के जरिए एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। करेक्शन विंडो 16 मार्च तक ओपन रहेगी। यह परीक्षा मई 2021 में होगी।

यह दरअसल दिसंबर 2020 की लंबित परीक्षा है। कोरोना संक्रमण के कारण जून 2020 की यूजीसी नेट परीक्षा में काफी देर से हुई थी। इस कारण दिसंबर 2020 का एग्जाम भी नहीं लिया जा सकता था। न ही उसका कोई नोटिस जारी किया गया था।

ugc net 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 02 मार्च 2021 थी लेकिन इसे बढ़ाकर 09 मार्च 2021 कर दिया गया था। आप एनटीए यूजीसी नेट की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर 09 मार्च 2021 रात 11.50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का भुगतान 10 मार्च 2021 रात 11.50 बजे तक जमा किया जा सकता है। इसके बाद आवेदन में सुधार करने का भी एक मौका दिया जाएगा। एनटीए 12 मार्च 2021 को ऑनलाइन करेक्शन विंडो खोलेगा। आप 12 मार्च से लेकर 16 मार्च रात 11.50 बजे तक अपने आवेदन में गलतियां सुधार सकते हैं।

इस परीक्षा के संबंध में किसी तरह की जानकारी या मदद के लिए आप एनटीए हेल्पडेस्क से 011-40759000 पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल भेजकर संपर्क कर सकते हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने वर्ष 2021 की जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ ) और सहायक प्रोफेसर के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट- 2021) NET JRF मई में होगी। परीक्षा 11 दिन होगी। परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे। ये सुबह और दोपहर की दो पारियों में होंगे।

यूजीसी नेट परीक्षा 02 मई 2021 से शुरू होगी। परीक्षा 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई 2021 को होगी। ऑनलाइन मोड पर रोज दो शिफ्ट्स में परीक्षा ली जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2020 के लिए यह नोटिस जारी किया है। कोरोना वायरस महामारी के कारण तय समय पर यह परीक्षा नहीं ली जा सकी थी न ही आवेदन हुए थे।

UGC NET EXAM 2021 योग्यता

नेट एक्जाम देने के लिए पहली योग्यता है आप पोस्ट ग्रेजुएट हों। साथ ही आप 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हों। यह अर्हता सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए है। ओबीसीए एससी-एसटी और पीडब्लूडी के लिए 50 फीसदी अंक अनिवार्य हैं। साथ ही ऐसे लोग जिनकी पीएचडी 19 सितम्बर 1991 से पहले हो चुकी है उन्हें 5 फीसदी की छूट भी मिलेगी।

जेआरएफ के लिए एक साल बढ़ाई आयु सीमा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी-एनटीए ने इस साल होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए जूनियर रिसर्च फेलोशिप-जेआरएफ की अधिकतम आयु सीमा बढ़ा दी है। एजेंसी ने जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा बढ़ाकर 31 साल कर दी है। हालांकि, यह बदलाव सिर्फ इस साल की परीक्षा के लिए ही मान्य होगा। पहले ऊपरी आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित थी जिसमें इस बार एक साल की छूट दी गई है। असिस्टेंट प्रोफेसर की योग्यता के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है। ओबीसीए एससीए एसटीए दिव्यांग और महिलाओं के लिए इस आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गयी है।

जेआरएफ की राशि 50 हजार रुपए तक करने की सिफारिश

शिक्षा, महिला, बाल, युवा संबंधी स्थायी समिति ने केंद्र सरकार से जूनियर रिसर्च फैलोशिप और सीनियर रिसर्च फैलोशिप की राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपए प्रतिमाह करने की सिफारिश की है। अभी जेआरएफ और एसआरएफ के लिए 31 से 35 हजार दिए जाने दिए जाते हैं। समिति ने अपनी रिपोर्ट में उच्च शिक्षा के लिए शोध अनुसंधान बढ़ाने के लिए कई सुझाव दिए हैं। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन को राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर फेलोशिप आरंभ करनी चाहिए।

UGC NET EXAM 2021 यूजीसी-नेट एक्जाम पैटर्न

इस कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में तीन-तीन घंटे के दो पेपर होते हैं। इनमें ऑब्जेक्टिव (बहुवैकल्पिक) सवाल पूछे जाते हैं। पहला पेपर सामान्य ज्ञान, समसामयिकी, टीचिंग और जनरल रिसर्च एप्टीट्यूड का होगा। इसमें सौ अंक के 50 सवाल होंगे। दूसरा पेपर संबंधित विषय का होगा। इसमें दो सौ अंक के सौ सवाल होंगे। अभ्यर्थी 84 विषयों में से किसी एक में नेट की परीक्षा दे सकते हैं।

UGC NET EXAM 2021 यह रहेगी पूरी प्रक्रिया

1. अधिसूचना जारी होना।

2.अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना।

3. एनटीए की ओर से एडमिट कार्ड जारी करना।

4. अभ्यर्थी द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड करना और निर्धारित समय और स्थान पर परीक्षा देना।

5. एनटीए की ओर से परीक्षा के बाद आंसर की जारी करना।

6. कुछ समय के बाद यूजीसी के द्वारा रिजल्ट जारी करना।

7.यदि अभ्यर्थी सफल होता है, तो वह विश्वविद्यालय या महाविद्यालय में शिक्षक पद और पीएचडी प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकता है।

नेट परीक्षा क्या है

नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानि नेट परीक्षा कॉलेज और विश्वविद्यालयों में असिसटेंट लेक्चरर तथा शोधार्थियों की फैलोशिप योग्यता की जांच के लिए कराई जाती है। इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है। करीब 10 लाख विद्यार्थी इसमें शामिल होते हैं। परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार जून तथा दिसंबर में किया जाता रहा है। इस परीक्षा का आयोजन आजादी के बाद से वर्ष 2013-14 तक यूजीसी ने करवाया। उसके बाद सीबीएसई ने यह परीक्षा कराई। फिलहाल इसका आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से करवाया जाता है।

UGC NET EXAM 2021 तैयारी के टिप्स

1. नेट परीक्षा की तैयारी के लिए आपको अपने विषय के अनुसार पाठ्यक्रम के विषय में जानकारी होनी चाहिए। इसका पाठ्यक्रम बहुत ही विस्तृत होता है। इसलिए इसको अच्छी तरह से समझना बहुत ही आवश्यक है। क्योकि प्रश्न का स्तर अत्यंत कठिन होता है। प्रश्नों को बहुत ही गहराई से पूछा जाता है। इसलिए यदि आपको सही से जानकारी नहीं होगी तो आप उसका उत्तर नहीं दे पाएंगे।

2.इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहु वैकल्पिक होंगे और प्रश्न के विकल्प बहुत ही समीप के रखे जाते है, जिससे उत्तर देने में अभ्यर्थी को भ्रान्ति उत्पन्न होती है। इसलिए तैयारी बहुत ही अच्छी करें।

3.नेट परीक्षा की तैयारी के लिए आपको पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र को हल करना चाहिए यह प्रश्न पत्र आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे।

4.परीक्षा की अच्छी तैयारी करने के लिए आपको नोट्स बनाने चाहिए। यह नोट्स आपको परीक्षा में रिवीजन के समय बहुत अधिक मदद करेंगे।

5. परीक्षा की तैयारी के लिए आप कोचिंग संस्थान की मदद ले सकते हैं। आप इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन कोचिंग भी प्राप्त कर सकते हैं।

Related posts
कॉलेज-यूनिवर्सिटीटीचिंग

असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के लिए अब अनिवार्य नहीं होगा नेट

यूजीसी ने यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर की सीधी भर्ती को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इससे अब योग, संगीत, परफोर्मिंग आर्ट, विजुअल आर्ट, मूर्तिकला और नाटक जैसे कुल 8 क्षेत्रों के दिग्गज सीधे प्रोफेसर बन सकते हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए अब…
कॉलेज-यूनिवर्सिटीटीचिंग

प्रोफेसर बनने की ओर सात कदम

शिक्षा के क्षेत्र में कई पद होते है जिनमें एक महत्वपूर्ण पद कॉलेज, विश्वविद्यालय के प्रोफेसर का है। कॉलेज प्रोफेसर पद पर किसी का भी सीधे चयन नहीं किया जा सकता है। प्रोफेसर बनने के लिए आपको अपने विषय का गहन ज्ञान होना चाहिए। इसके लिए आपके पास नेट, पीएचडी…
कॉलेज-यूनिवर्सिटीटीचिंगन्यूज4यू

UGC NET 2022: जारी हो चुका है यूजीसी नेट एग्जाम का डेट शेड्यूल, 8 जुलाई से 14 अगस्त तक होगी परीक्षा

UGC NET 2022 Date Schedule: यूजीसी की ओर से नेट परीक्षा का डेट शेड्यूल जारी हो चुका है और यहां पर इस संबंध में विवरण चेक कर सकते हैं कि परीक्षा कब और किस दिन आयोजित की जाएगी। 8 जुलाई से शुरू होने वाली यूजीसी नेट 2022 परीक्षा के लिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *