करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

जनरलन्यूज4यू

SSC GD Constable Jobs 2021:

SSC GD Constable Recruitment 2021 Notification: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 और राइफलमैन (जीडी) भर्ती 2021 का महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस भर्ती (SSC GD Constable 2021 Recruitment 2021) के लिए आवेदन नहीं किया है, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लेटेस्ट नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

आयोग (SSC) द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, ‘उम्मीदवारों के हित में यह दोहराया जाता है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF), एनआईए (NIA), एसएसएफ (ASF) में कॉन्स्टेल (जीडी) और असम राइफल्स परीक्षा, 2021 में राइफलमैन (जीडी) के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि यानी 31 अगस्त 2021 से पहले आवेदन कर लें और आखिरी तारीख का इंतजार न करें। क्योंकि, ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।’

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने कॉनस्टेबल (जीडी) और राइफलमैन (जीडी) के पदों पर कुल 25,271 रिक्तियां निकाली हैं। जोकि, साल 2018 के बाद सबसे बड़ी भर्ती है। इनमें 22424 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 2847 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, 31 अगस्त 2021 को या उससे पहले ssc.nic.in या मोबाइल फोन पर ‘UMANG app’ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीख

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 17 जुलाई, 2021

आवेदन की अंतिम तिथि: 31 अगस्त, 2021
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 2 सितंबर, 2021
ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि: 4 सितंबर, 2021
चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि: 7 सितंबर, 2021

कौन कर सकता है आवेदन?

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बशर्ते उनकी उम्र 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती की सभी योग्ताओं और पात्रताओं को पार करने के बाद, उम्मीदवारों को ऑनलाइन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और मेडिकल एग्जाम पास करना होगा। फिजिकल टेस्ट में पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी दौड़ना होगा। जबकि, महिला उम्मीदवारों को 8 मिनट में 1.6 किमी दौड़ना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करें।

एग्जाम पैटर्न (SSC GD Constable Exam pattern)

लिखित परीक्षा में कुल 100 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे और प्रत्येक सवाल 1 अंक का होगा। उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। पेपर में कुल 4 सेक्शन होंगे, जिसमें जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल नॉलेज और अवेयरनेस, एलिमेंट्री मैथमेटिक्स और अंग्रेजी/हिंदी के सवाल होंगे।

वेतन (Pay Scale)

चयनित उम्मीदवारों को 21700 रुपए से 69100 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।

Related posts
जनरल

एमबीबीएस के बाद यह हो सकते हैं विकल्प

एमबीबीएस परीक्षा पास करने के बाद ज्‍यादातर छात्र मेडिकल क्षेत्र में ही काम करना पसंद करते हैं, हालांकि ऐसे छात्रों की भी कमी नहीं है जो एमबीबीएस के बाद ऑल्टरनेट करियर ऑप्शन चुनते हैं। माना जाता है कि एमबीबीएस के बाद छात्रों के पास कुछ लिमिटेड ऑप्शन ही होते हैं,…
जनरल

जानिए, नीट के बाद क्या हैं करियर के अवसर

मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए नीट परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है। हर साल लाखों विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होते हैं। नीट का परिणाम जारी होने के बाद छात्रों के मन में यह सवाल होता है, नीट के बाद क्या करें। नीट देने वाले करीब-करीब सभी…
जनरल

12वीं के बाद नीट में बिना भी बना सकते है मेडिकल फील्ड में करियर

चिकित्सा डोमेन में कई अलग-अलग क्षेत्र शामिल हैं जो इस व्यवस्था को सुचारू चलने के लिए महत्वपूर्ण हैं और यदि रुचि हो तो इन पर भी विचार किया जा सकता है। फार्मेसी, नर्सिंग, बायोटेक्नोलॉजी, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, फॉरेंसिक साइंस, क्लिनिकल साइकोलॉजी, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, ऑप्टोमेट्री जैसे प्रोग्राम नीट के बिना भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *