करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

जनरल

जानिए, नीट के बाद क्या हैं करियर के अवसर

neet
neet

मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए नीट परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है। हर साल लाखों विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होते हैं। नीट का परिणाम जारी होने के बाद छात्रों के मन में यह सवाल होता है, नीट के बाद क्या करें। नीट देने वाले करीब-करीब सभी विद्यार्थी प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में पढ़कर डॉक्टर बनाना चाहते है। नीट में स्कोर के आधार पर उम्मीदवार को किसी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिलता है। ऐसे में इसका स्वाभाविक जवाब है कि एमबीबीएस करेंगे। नीट क्लियर करने के बाद आपको देखना चाहिए की एमबीबीएस का सबसे बेस्ट कॉलेज कौन सा है और उसमें एडमिशन लेने के लिए कट ऑफ देखना चाहिए, कट-ऑफ के हिसाब से ही आपको कॉलेज अलोट होगा। आज हम आपको बताएंगे कि नीट के आधार पर आप सिर्फ एमबीबीएस डॉक्टर ही नहीं बन सकते, बल्कि कई अन्य तरह से भी अपना करियर बना सकते हैं। यहां पर हम आपको कुछ ऐसे ही करियर ऑप्शन या डिग्री प्रोग्राम के बारे में बताएंगे, जिसे आप नीट के बाद चुन सकते हैं।

एमबीबीएस डॉक्टर

लाखों एमबीबीएस ग्रेजुएट्स क्लिनिकल फील्ड में एंट्री कर डॉक्टर के रूप में अपनी प्रैक्टिस शुरू करने की उम्मीद करते हैं। लेकिन ये रेस काफी इंटेंस हैं। नीट के जरिए मेडिकल स्टूडेंट अपनी एमबीबीएस की डिग्री को अपने स्पेशलाइजेशन की फील्ड में पूरा कर सफल डॉक्टर बन सकते हैं और सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में काम कर सकते हैं।

बीडीएस कर बनें डेंटिस्ट

नीट के जरिए बीडीएस की डिग्री हासिल कर डेंटिस्ट बना जा सकता हैं। दांतों की केयर और दांत निकालना आदि काम डेंटिस्ट का ही रहता है। अब लोग अपने दांतों के प्रति ज्‍यादा सेंसटिव हो रहे हैं, इसलिए इनकी डिमांड बढ़ रही है। इसे में इस फील्ड में भी विकल्प पब्लिक क्लिनिक्स तक ही सीमित नहीं है, अपना डेंटल हॉस्पिटल या क्लीनिक शुरू कर अच्छी खासी कमाई करते हैं।

आयुष डॉक्टर

बीएएमएस

आयुर्वेदिक डॉक्टर बनने के लिए बीएएमएस कोर्स करना होगा होता है। नीट पास होने के बाद होता है। यह डिग्री 5.6 वर्ष की होती है। इसमें 6-6 महीने एलॉपथी और आयुर्वेद में, कुल एक साल की इंटर्नशिप होती है। बीएचएमएस कोर्स 5.5 साल का होता है, जिसमें 4.5 साल की कॉलेज होती है और 1 साल की इंटर्नशिप होती है।

बीयूएमएस

भारत में यूनानी चिकित्सा पद्धति से अपने मरीज को इलाज करने चाहते हैं तो 5.5 साल का यह कोर्स आपके लिए बेहतरीन रहेगा । इसमें 1 साल की इंटर्नशिप होती है।

बीएसएमएस

यह प्राचीन सिद्धा चिकित्सा पद्धति से इलाज करने वाला कोर्स है जो 5.5 साल का होता है। इसमें 4.5 साल का कॉलेज और 1 साल की इंटर्नशिप होती है।

वेटरनरी डॉक्टर

बीवीएससी डॉक्टर यानी पशु चिकित्सक कोर्स में ग्रेजुएशन कर सकते हैं। पशु चिकित्सक जानवरों के पोषण, उपचार व रिप्रोडक्शन के बारे में पढ़ाई करते हैं। यह साढ़े पांच साल का कोर्स होते है। एक साल की इंटर्नशिप होती है।

बीएनवाईएस डॉक्टर

बीएनवाईएस डॉक्टर कोर्स में आपको योग और प्राकृतिक जड़ी-बूंटी से इलाज किया जाता है। यह 5.5 साल का कोर्स होता है। एक साल आप प्रेक्टिस करते है।

बीएससी नर्सिंग

बीएससी नर्सिंग 4 साल का कोर्स है।

सेना में डॉक्टर

सशस्त्र सेना चिकित्सा महाविद्यालय, पुणे के इस कोर्स से चिकित्सक होने के साथ-साथ सेना में जाने का मौका भी मिलता है।

Related posts
जनरल

एमबीबीएस के बाद यह हो सकते हैं विकल्प

एमबीबीएस परीक्षा पास करने के बाद ज्‍यादातर छात्र मेडिकल क्षेत्र में ही काम करना पसंद करते हैं, हालांकि ऐसे छात्रों की भी कमी नहीं है जो एमबीबीएस के बाद ऑल्टरनेट करियर ऑप्शन चुनते हैं। माना जाता है कि एमबीबीएस के बाद छात्रों के पास कुछ लिमिटेड ऑप्शन ही होते हैं,…
जनरल

12वीं के बाद नीट में बिना भी बना सकते है मेडिकल फील्ड में करियर

चिकित्सा डोमेन में कई अलग-अलग क्षेत्र शामिल हैं जो इस व्यवस्था को सुचारू चलने के लिए महत्वपूर्ण हैं और यदि रुचि हो तो इन पर भी विचार किया जा सकता है। फार्मेसी, नर्सिंग, बायोटेक्नोलॉजी, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, फॉरेंसिक साइंस, क्लिनिकल साइकोलॉजी, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, ऑप्टोमेट्री जैसे प्रोग्राम नीट के बिना भी…
जनरल

आईआईटी और एनआईटी के अलावा भी हैं जहां

-जेईई में कम रैंक आने से निराश कतई ना हो   हर साल लाखों बच्चे जेईई एग्जाम देकर आईआईटी और एनआईटी में दाखिले का सपना देखते हैं, लेकिन सभी को इनमें सीट नहीं मिलती। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि अब कोई अच्छा मौका नहीं बचा। क्या आपको भी जेईई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *