करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

जनरलन्यूज4यू

RSMSSB Recruitment 2021:

सरकारी जॉब
सरकारी जॉब

RSMSSB Recruitment 2021Notification: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर भर्ती (RSMSSB Recruitment 2021) का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार, 18 अगस्त, 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से होगी। कोई ऑफलाइन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

अगर आप सरकारी नौकरी (Govt jobs) की तैयारी कर रहे हैं और राजस्थान में नौकरी (Rajasthan Govt jobs) पाना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए है। ऑनलाइन आवेदन आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबासइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर करना होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 16 सितंबर 2021 तक है। राजस्थान भर्ती 2021 की जरूरी जानकारी और नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे देख सकते हैं।

वैकेंसी डीटेल्स (RSMSSB Vacancy 2021 Details)

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 629 रिक्तियां भरी जाएंगी। इनमें फायरमैन (Fireman) के पदों के लिए कुल 600 और सहायक अग्निशमन अधिकारी (Assistant Fire Officer) के पदों के लिए 29 रिक्तियां हैं। भर्ती प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?

फायरमैन: जिन उम्मीदवारों ने राज्य बोर्ड या केंद्रीय बोर्ड से कक्षा 12 (इंटरमीडिएट) की परीक्षा पास की है और कम से कम 6 महीने का फायर ट्रेनिंग प्राप्त की हो, वे इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

असिस्टेंट फायर ऑफिसर: किसी भी स्ट्रीम में असिस्टेंट फायर ऑफिसर की डिग्री के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा

18 वर्ष से 40 वर्ष तक के योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मापदंड अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट होगी। जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है।

कैसे करें आवेदन?
ऊपर बताई गई RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए भर्ती लिंक पर क्लिक करें। एक लॉग इन पेज दिखाई देगा जहां एक एसएसओ आईडी और पासवर्ड बनाने की जरूरत है। ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें और सभी मांगी गई जरूरी डीटेल्स भरें। आखिर में ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फीस जमा होते ही आपका फॉर्म जमा हो जाएगा, उम्मीदवार आगे के लिए रिसीप्ट का प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

Related posts
जनरल

एमबीबीएस के बाद यह हो सकते हैं विकल्प

एमबीबीएस परीक्षा पास करने के बाद ज्‍यादातर छात्र मेडिकल क्षेत्र में ही काम करना पसंद करते हैं, हालांकि ऐसे छात्रों की भी कमी नहीं है जो एमबीबीएस के बाद ऑल्टरनेट करियर ऑप्शन चुनते हैं। माना जाता है कि एमबीबीएस के बाद छात्रों के पास कुछ लिमिटेड ऑप्शन ही होते हैं,…
जनरल

जानिए, नीट के बाद क्या हैं करियर के अवसर

मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए नीट परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है। हर साल लाखों विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होते हैं। नीट का परिणाम जारी होने के बाद छात्रों के मन में यह सवाल होता है, नीट के बाद क्या करें। नीट देने वाले करीब-करीब सभी…
जनरल

12वीं के बाद नीट में बिना भी बना सकते है मेडिकल फील्ड में करियर

चिकित्सा डोमेन में कई अलग-अलग क्षेत्र शामिल हैं जो इस व्यवस्था को सुचारू चलने के लिए महत्वपूर्ण हैं और यदि रुचि हो तो इन पर भी विचार किया जा सकता है। फार्मेसी, नर्सिंग, बायोटेक्नोलॉजी, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, फॉरेंसिक साइंस, क्लिनिकल साइकोलॉजी, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, ऑप्टोमेट्री जैसे प्रोग्राम नीट के बिना भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *