करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

कॉमर्सबैंकिंग

Central Bank of India Recruitment 2023: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के 1000 पदों पर भर्ती, 15 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया

Central Bank of India Recruitment 2023 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके तहत 1000 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस वैकेंसी के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन अगस्त के दूसरे या तीसरे सप्ताह में किया जाएगा।

वेतन

चयन होने पर उम्मीदवार को हर महीने 48,170 रुपए से लेकर 68,810 रुपए तक वेतन दिया जाएगा।

योग्यता

भर्ती प्रक्रिया में आवेदन के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन जरूरी है।

आयु सीमा

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मैनेजर भर्ती 2023 के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष रखी गई है। इस भर्ती में उम्र की गिनती 31 मई 2023 को आधार मानकर की जाएगी। इसके अलावा आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी।
उम्मीदवारों की उम्र 31 मई 2023 को 18 साल से कम 32 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में में निकली वैकेंसी में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। रिटन टेस्ट ऑब्जेक्टिव टाइप होगी।

एग्जाम पैटर्न

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मैनेजर भर्ती 2023 ऑनलाइन (CBT) एग्जाम पैटर्न में 100 प्रश्न पूछे जायेगें। जो 100 मार्क्स के होगें। ऑनलाइन एग्जाम के समय अवधि 60 मिनट की होगी।

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

10वीं और 12वीं पास मार्कशीट
ग्रेजुएट डिग्री
आधार कार्ड
स्वयं की फोटो
हस्ताक्षर (सिग्नेचर)
ईमेल Id
मोबाइल नम्बर

एप्लीकेशन फीस

जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 850/- रुपये + जीएसटी

एससी/एसटी : 175/- रुपये + जीएसटी

ऐसे करें आवेदन

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Centralbankofindia.co.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट की होम पेज पर Latest Recruitment के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद Central Bank of India Apprentices Recruitment 2023 Apply Online for 1000 Post के लिंक पर जाएं।
स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें।
स्टेप 5: अब उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
स्टेप 6: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें।
स्टेप 8: अब अभ्यर्थी फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकाल लें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्लिक करें

Related posts
इन्श्योरेंसकॉमर्स

इंश्योरेंस सेक्टर में करियर

बीमा का क्षेत्र काफी व्यापक हैै। बीमा कंपनियों के पास आज लगभग हर परिस्थिति से निपटने के लिए पॉलिसी हैं-जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, यात्रा बीमा, वाहन बीमा, गृह बीमा..। कुछ वर्ष पहले तक बीमा क्षेत्र में सरकारी कंपनियों का एकाधिकार था लेकिन निजी क्षेत्र को बीमा की अनुमति मिलने के…
इन्श्योरेंसकॉमर्स

इंश्योरेंस इंडस्ट्री की रीढ़ हैं एक्युरियल प्रोफेशनल्स

एक्युरियल प्रोफेशनल्स की मांग उन सभी सेक्टरों में होती है, जहां वित्तीय जोखिम की गुंजाइश होती है। एक्युरी प्रोफेशनल्स मैथ्स और स्टैटिस्टिक्स के मेथड्स का इस्तेमाल कर इंश्योरेंस और फाइनेंस इंडस्ट्री में जोखिम का अनुमान लगाते हैं। फील्ड एक्युरीज प्रोफेशनल्स पॉलिसी होल्डर्स की डेथ, बीमारी, दुर्घटना, विकलांगता आदि की स्थिति…
करियर ऑप्शनकॉमर्स

Options For Commerce Students After 12th 12वीं कॉमर्स से की है तो आपके लिए यह हो सकते हैं टॉप ऑप्शन

Options For Commerce Students After 12th अगर आपने 12वीं कॉमर्स से कर ली हैं तो सभी करियर ऑप्शन को जानने-समझने के बाद ही आपको ग्रेजुएशन के लिए फैसला लेना चाहिए। कॉमर्स के छात्रों के पास करियर ऑप्शन की कमी नहीं लेकिन ज़रूरी है अपने लिए सही कोर्स चुनने की। आपके…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *