
JEE (Advanced) जेईई-एडवांस्ड-2024 की परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है। इस वर्ष आईआईटी मद्रास परीक्षा की आयोजक होगी। परीक्षा 26 मई को दो पारियों में सुबह 9 से 12 और दोपहर 2.30 से 5.30 के मध्य होगी। इसके लिए एप्लिकेशन विंडो 21 अप्रैल 2024 को खुल जाएगी और 30 अप्रैल 2024 अप्लाय करने के लिए लास्ड डेट होगी। इस परीक्षा के माध्यम से देश की 23 आईआईटी की 17 हजार 350 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
जेईई-एडवांस्ड की आवेदन प्रक्रिया 21 से 30 अप्रैल के मध्य होगी। परीक्षा के प्रवेश पत्र 17 मई को जारी किए जाएंगे। परीक्षा के बाद कैंडिडेड रेस्पोंस 31 मई को जारी किए जाएंगे तथा ऑनलाइन प्रोविजनल आंसर-की 2 जून को जारी की जाएगी। आंसर की पर फीडबैक 3 जून तक लिए जाएंगे। फाइनल आंसर-की व रिजल्ट 9 जून को जारी किया जाएगा। जोसा काउंसलिंग 10 जून से शुरू होगी।
आईआईटी मद्रास करा रहा है एग्जाम
देशभर के इंडियन इंस्टीट्यूट्य ऑफ टेक्नोलॉजी यानी आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई एग्जाम कराया जाता है। इस बार यह एग्जाम IIT मद्रास करा रहा है। जेईई मेन्स 2024 एग्जाम देने वाले टॉप 2.5 लाख कैंडिडेट्स जेईई एडवांस 2024 के लिए jeeadv.ac.in पर जाकर रजिस्टर कर सकेंगे।
दो शिफ्ट में होगा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) एडवांस 2024
जेईई एडवांस एग्जाम 26 मई 2024 को दो शिफ्टों में होगा। पेपर 1 सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चलेगा। पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शुरू होकर शाम 5.30 तक चलेगा। 2 जून 2024 को प्रोविजनल आंसर की रिलीज की जाएगी जिसके बाद ऑबजेक्शन रेज करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 3 जून 2024 तक का वक्त होगा। 9 जून 2024 को फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी किया जाएगा।
JEE AAT 2024 भी जून में ही होगा
जेईई आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) 2024 के लिए 9 जून 2024 से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। JEE AAT के रजिस्ट्रेशन के लिए 10 जून 2024 लास्ट डेट है। इसका एग्जाम 12 जून को होगा और 15 जून 2024 को रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया जाएगा।
एडवांस्ड के सिलेबस में बदलाव नहीं
जेईई-मेन के सिलेबस में तो बदलाव किया गया है लेकिन जेईई-एडवांस्ड का सिलेबस वर्ष 2023 के अनुसार ही रहेगा। ऐसे में जो विद्यार्थी जेईई-मेन व जेईई-एडवांस्ड को टारगेट कर रहे हैं उन्हें अलग-अलग दिए गए सिलेबस के आधार पर तैयारी करनी होगी।
यहां उलझेंगे विद्यार्थी
जेईई-एडवांस्ड की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 अप्रैल से प्रारंभ होगी, ऐसे में जेईई-मेन का दोनों सेशन का परिणाम एवं एआईआर 20 अप्रैल तक घोषित करनी होगी, क्योंकि जेईई-मेन द्वारा सभी कैटेगरी मिलाकर शीर्ष चुने गए 2.50 लाख विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड के लिए पात्र घोषित किए जाएंगे। अभी तक एनटीए द्वारा जेईई-मेन के लिए जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार जेईई-मेन की आल इंडिया रैंक 25 अप्रैल को जारी किया जाना प्रस्तावित है, जबकि जेईई-एडवांस्ड के आवेदन प्रक्रिया 21 से 30 अप्रैल तक होगी। जेईई-एडवांस्ड के आवेदन के लिए जेईई-मेन द्वारा शीर्ष 2.50 लाख विद्यार्थियों में क्वालीफाई होना जरूरी है। बिना परिणाम के एडवांस्ड के आवेदन नहीं किया जा सकता।
जेईई मेन में अब तक 9 लाख 40 हज़ार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, 30 नवम्बर तक आवेदन की अंतिम तिथि
जेईई-मेन में बहुत तेजी के साथ रोजाना आवेदन हो रहे हैं। इस वर्ष जेईई-मेन परीक्षा 2 सेशन में जनवरी में 24 जनवरी से 1 फरवरी के मध्य एवं अप्रेल सेशन 1 से 15 अप्रैल के मध्य आयोजित की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर तक है । रोजाना औसत विद्यार्थी आवेदन कर रहे हैं। अभी तक 9 लाख 40 हजार से अधिक विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं। ऐसे में इस वर्ष यह संख्या गत वर्ष से अधिक होने की संभावना है। जनवरी जेईई-मेन के लिए आवेदन की संख्या 11 लाख से अधिक हो सकती है।
यह रखें सावधानी
विद्यार्थियों द्वारा आवेदन में पहचान संख्या, स्वयं से संबंधित जानकारी, अकादमिक विवरण, कैटेगिरी संबंधित जानकारियां, निवास की जानकारी भरने में गलतियां की जा रही हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को चाहिए कि वे आवेदन से पूर्व अपनी समस्त जानकारी से संबंधित दस्तावेजों को साथ में रखकर ही आवेदन करें एवं आवेदन के दौरान मांगी गई सभी जानकारियों को पूर्णतः जांच कर ही आवेदन करें।
विशेषरूप से ऐसे विद्यार्थी जो ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के हैं उन्हें आईआईटी एनआईटी में प्रवेश के लिए 1 अप्रैल 204 के बाद का कैटेगिरी सर्टिफिकेट देना अनिवार्य है। ये सभी विद्यार्थी अपनी कैटेगिरी योग्यता को कन्फर्म करके ही कैटेगिरी भरें, क्योंकि इस वर्ष कैटेगिरी वाले विद्यार्थियों का आवेदन शुल्क सामान्य से अलग रखा गया है। हालांकि इस वर्ष जेईई-मेन आवेदन में कोई कैटेगिरी सर्टिफिकेट नहीं मांगा गया है। विद्यार्थी इस वर्ष जनवरी सेशन के साथ-साथ अप्रैल सेशन के लिए भी आवेदन कर सकता है। अन्यथा अप्रैल आवेदन के लिए विद्यार्थियों को 2 फरवरी से 2 मार्च के मध्य का समय दिया जाएगा।