
सीए बनने का दूसरा चरण है सीए इंटरमीडिएट कोर्स। फाउंडेशन परीक्षा पास करने के बाद छात्र सीए इंटरमीडिएट के लिए आवेदन कर सकते हैं। पहले यह परीक्षा आईपीसीसी के नाम से होती थी। उसके स्थान पर 2017 से सीए इंटरमीडिएट को लाया गया। सिलेबस में भी थोड़ा बदलाव किया गया है। इसमे एक नए विषय को शामिल किया गया है और दो पुराने विषयों को हटाया गया है। संशोधित विषय के साथ नए सिलेबस के अनुसार इंटरमीडिएट की परीक्षा में 8 पेपर होंगे। इनको दो समूह में बांटा गया है और प्रत्येक समूह में 4 पेपर होंगे। इंटरमीडिएट मई 2019 की परीक्षा से पैटर्न में बदलाव किया था। पहले समूह में अब कॉर्पोरेट एंड अदर लॉ, टेक्सेशन, ओडिटिंग एंड एश्योरेंस, एंटरप्राइज एंड इनर्फोमेशन सिस्टम एंड स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट। दूसरे समूह के 4 अन्य पेपर बिजनेस लॉ, एथिक्स एंड कम्युनिकेशन, कास्ट एकाउंटिंग एंड फाइनेंसियल मैनेजमेंट, एडवांस्ड एकाउंटिंग, ऑडिटिंग एंड एन्श्योरेंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड स्ट्रैटजिक मैनेजमेंट होंगे। इन प्रश्नपत्रो को 2 भागों में बांटा गया है। पहले भाग में तो बहु विकल्पी प्रश्न होंगे जो की 30 नंबर के होंगे और दूसरे भाग में वर्णात्मक प्रकार के प्रश्न होंगे।
इनको मिलता है सीए इंटरमीडिएट में सीधे प्रवेश
फाउंडेशन के बाद छात्र इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके अलावा सीधी भर्ती का तरीका भी है जिसके द्वारा छात्र बिना फाउंडेशन कोर्स किए बिना सीधे इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यदि आपने कॉमर्स में स्नातक, स्नातकोत्तर परीक्षा में 55 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हों अथवा वे छात्र जिन्होंने कॉमर्स के अलावा अन्य विषय से स्नातक या स्नातकोत्तर परीक्षा 60 फीसदी अंकों के साथ पास की है, वे छात्र भी सीधेे ही इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इनके अलावा वे छात्र जिन्होंने दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंट ऑफ इंडिया और दी इंस्टीट्यूट ऑफ कम्पनी सक्रेटरी ऑफ इंडिया की इंटरमीडिएट परीक्षा पास कर ली है, वे भी सीए इंटरमीडिएट के लिए सीधा आवेदन कर सकते हैं।
इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए आवेदन
जो भी छात्र फाउंडेशन पास करने के बाद इंटरमीडिएट के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद 8 माह की अध्ययन अवधि पूरी करना जरुरी है। जो छात्र अपने स्नातक के अंतिम वर्ष में हैं वे भी प्रोविजनल आधार पर सीए इंटरमीडिएट के लिए आवेदन कर सकते है। लेकिन वे अपनी प्रेक्टिकल ट्रेनिंग तभी शुरू कर पाएंगे जब वे अपने स्नातक की परीक्षा को ऊपर बताए गए प्राप्तांको के आधार पर पास करने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर देंगे। इस प्रोविजऩल पीरियड के दौरान वे टीटी और ओटी प्रशिक्षण कार्यक्रम को पूरा कर सकते है। जो छात्र सीए कोर्स के लिए स्नातक या स्नातकोत्तर परीक्षा पास कर सीधी भर्ती के रास्ते से आए हैं उनके लिए यह टीटी और ओटी प्रशिक्षण को पूरा करना जरुरी है। उनके लिए सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में बैठने के लिए 9 महीने की ट्रेनिंग करना जरुरी है।
फाउंडेशन से पास करके आये छात्रों के पास विकल्प है कि वे या तो दोनों ग्रुप या एक ग्रुप के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। सीधी भर्ती प्रक्रिया से आए छात्र प्रॉस्पेक्ट्स की राशि जमा करवाकर दोनों समूहों के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। एक बार रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद सभी छात्रों को एक माह के अंदर उनकी अध्ययन सामग्री डाक के द्वारा भेज दी जाती है। इंटरमीडिएट के लिए आवेदन पत्र 21 दिन में जारी हो जाता है। उसको वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। एडमिट कार्ड वेबसाइट से ही डाउनलोड करने होंगे इसे छात्रों को व्यक्तिगत तौर पर नहीं भेजा जाता है। सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा के 2 महीने बाद परिणाम घोषित किया जाता। नवंबर में हुई परीक्षा के लिए फरवरी के पहले सप्ताह और मई में हुई परीक्षा के लिए जुलाई मध्य तक परिणाम घोषित किये जाते हंै।