करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

कॉमर्सन्यूज4यूबैंकिंग

43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में 8106 पदों पर भर्ती शुरू

ibps2022
ibps2022

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन यानी आईबीपीएस ने 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (आरआरबी) में कुल 8106 पदों पर भर्ती शुरू की है। इन पदों के तहत ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज), ऑफिसर स्केल-1, ऑफिसर स्केल-2 और ऑफिसर स्केल-3 की पोस्ट भरी जाएंगी।

योग्य कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाकर 27 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

बता दें कि 8000 से ज्यादा इन पदों में 4483 पद ऑफिस असिस्टेंट और 2676 पद ऑफिसर स्केल-1 के हैं। कैंडिडेट को इन पदों पर अप्लाई करने के लिए 850 रुपए एप्लिकेशन फीस के तौर पर भुगतान करने होंगे।

पदों के अनुसार ये है योग्यता

ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) – इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।

ऑफिसर स्केल 1

किसी भी विषय में स्नातक। निर्धारित विषयों में स्नातक को वरीयता दी जाएगी।
ऑफिसर स्केल 2

न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक। निर्धारित विषयों में स्नातक को वरीयता दी जाएगी।

ऑफिसर स्केल 3

– बीई/बीटेक/एमबीए (पदों के अनुसार अलग-अलग)।

आयु सीमा

कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) के लिए – 18 से 28 साल
ऑफिसर स्केल – I (सहायक प्रबंधक) के लिए – 18 से 30 साल
ऑफिसर स्केल – II (मैनेजर) के लिए – 21 से 32 साल
ऑफिसर स्केल – III (सीनियर मैनेजर) के लिए – 21 से 40 साल
बिजली, परिवहन, सचिवालय सहित कई विभागों में 1508 वैकेंसी; क्लर्क, स्टेनो, इलेक्ट्रिशियन बनने का मौका

 

Related posts
इंटरेस्टिंगजनरलजनरल नॉलेजन्यूज4यूप्रशासनिक सेवासिविल सर्विस

ट्रम्प के रवैए से लोकतंत्र को झटका, मजबूत होंगी विस्तारवादी ताकतें

राजेश जैन अमेरिका चाहता है कि यूक्रेन या तो अपनी आधी खनिज संपदा उसे देने का सौदा करे या अपनी जमीन का करीब पांचवां भाग छोड़ दे, वहीं ‘नाटो’ का सदस्य बनने या किसी दूसरी तरह की सुरक्षा गारंटी हासिल करने की बात तो भूल ही जाए। फरवरी के अंतिम…
इन्श्योरेंसकॉमर्स

इंश्योरेंस सेक्टर में करियर

बीमा का क्षेत्र काफी व्यापक हैै। बीमा कंपनियों के पास आज लगभग हर परिस्थिति से निपटने के लिए पॉलिसी हैं-जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, यात्रा बीमा, वाहन बीमा, गृह बीमा..। कुछ वर्ष पहले तक बीमा क्षेत्र में सरकारी कंपनियों का एकाधिकार था लेकिन निजी क्षेत्र को बीमा की अनुमति मिलने के…
इन्श्योरेंसकॉमर्स

इंश्योरेंस इंडस्ट्री की रीढ़ हैं एक्युरियल प्रोफेशनल्स

एक्युरियल प्रोफेशनल्स की मांग उन सभी सेक्टरों में होती है, जहां वित्तीय जोखिम की गुंजाइश होती है। एक्युरी प्रोफेशनल्स मैथ्स और स्टैटिस्टिक्स के मेथड्स का इस्तेमाल कर इंश्योरेंस और फाइनेंस इंडस्ट्री में जोखिम का अनुमान लगाते हैं। फील्ड एक्युरीज प्रोफेशनल्स पॉलिसी होल्डर्स की डेथ, बीमारी, दुर्घटना, विकलांगता आदि की स्थिति…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *