
बैंकिंग ऑफ पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने राष्ट्रीय बैंकों में सरकारी नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।इस भर्ती के जरिए कुल 4135 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ये वैकेंसी बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में प्रॉबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी के तहत होंगी।
योग्यता
इस वैकेंसी के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएट कैंडिडेट्स आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट, ibps.in पर ऑनलाइन अप्लिकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की तारीख
आवेदन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर से 10 नवंबर 2021 तक जारी रहेगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और अपना यूजर आईडी व पासवर्ड जनरेट करें।
इसके बाद लॉग इन करें और फॉर्म भरें।
फीस जमा करें और फाइनल सबमिट करें।
फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास भविष्य के लिए रख लें।
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल्स पढ़ लें। आईबीपीएस की तरफ से किसी भी कैंडिडेट्स का गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।