
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी-एनटीए ने जेईई मेन परीक्षा 2021 के मार्च सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स अब 10 मार्च तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
JEE MAIN परीक्षा के दूसरे फेज के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू हुई थी। इससे पहले मार्च सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 6 मार्च तय की थी, जिसे पहले बढ़ाकर 9 मार्च किया गया था। लेकिन अब आवेदन की आखिरी तारीख को एक बार फिर बढ़ाकर 10 मार्च कर दिया गया है। इच्छुक कैंडिडेट्स आफिशियल बेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के साथ ही कैंडिडेट्स 10 मार्च यानी कल तक फीस भी जमा कर सकेंगे। अभ्यर्थी नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड के जरिए आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। परीक्षा 15 से 18 मार्च तक होगी। परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक दो शिफ्ट में होगी।