
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खडग़पुर ने जेईई एडवांस्ड 2021 प्रवेश परीक्षा के लिए सिलेबस और मॉक टेस्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.jeeadv.ac.inके जरिए इनको डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई एडवांस्ड 2021 की पंजीकरण तारीख, हॉल टिकट की उपलब्धता और अन्य जानकारी से संबंधित तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।
आईआईटी खडग़पुर ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ-साथ आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट का सिलेबस भी जारी कर दिया गया है। इसी सिलेबस के आधार पर जेईई एडवांस्ड 2021 में सवाल पूछे जाएंगे। JEE Advanced 2021 की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट भी जारी कर दिए हैं। पेपर-1 और पेपर-2 दोनों के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट जारी किए गए हैं। जो अभ्यर्थी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वे मॉक टेस्ट देकर अपनी तैयारी की जांच कर सकते हैं और एग्जाम पैटर्न को समझ सकते हैं। एडवांस्ड वेबसाइट पर गत 14 वर्षों के प्रश्न पत्र भी उपलब्ध हैं।
ऐसे डाउनलोड करें
• अभ्यर्थी डायरेक्ट लिंक के जरिए बेहद आसान तरीके से कुछ स्टेप्स में मॉक टेस्ट और सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं-
• सबसे पहले JEE Advanced की आधिकारिक वेबसाइट http://www.jeeadv.ac.inपर जाएं।
• यहां आपको होम पेज पर ही सिलेबस और मॉक टेस्ट का लिंक मिलेगा।
• जिस पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा।
• जहां आपको विषयवार मॉक टेस्ट पेपर पर क्लिक करना होगा।
• अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए परीक्षा का पूरा सिलेबस और विषयवार मॉक टेस्ट डाउनलोड कर सकते हैं। सिलेबस पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा।
गौरतलब है कि JEE Advanced-2021 प्रवेश परीक्षा 3 जुलाई को देशभर के परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्ट्स में आयोजित की जाएगी। जेईई एडवांस्ड में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को पहले जेईई मेन एग्जाम क्लियर करना होगा। जेईई मेन्स 2021 से शीर्ष 2 लाख 50 हजार छात्र (सभी श्रेणियों सहित) जेईई एडवांस्ड 2021 परीक्षा के लिए उपस्थित होने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस्ड परीक्षा से 23 आईआईटी की 14 हजार 470 सीटों के साथ-साथ आईआईईएससी, आईआईएससीआर, आईआईएसटी, आरजीआईपीटी, आईआईपीई संस्थानों में भी प्रवेश मिलेगा।