करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

नीटन्यूज4यूमेडिकल

NEET 2022 Exam date जल्द जारी हो सकता है नीट यूजी 2022 का नोटिफिकेशन, 2 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू होने की आशा, जानें MBBS और BDS सीटों की संख्या सहित एग्जाम से जुड़ी पूरी डिटेल

NEET-2022-Date-Announced

देश भर के संस्थानों में ग्रेजुएशन लेवल के मेडिकल कोर्सेस में वर्ष 2022-23 में एडमिशन के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जाने वाली नीट (यूजी) 2022 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जा सकता है। एजेंसी द्वारा नीट यूजी 2022 नोटिफिकेशन परीक्षा पोर्टल, neet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा। ऐसे में उम्मीदवार नीट परीक्षा की वेबसाइट और एनटीए के पोर्टल पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

परीक्षा 17 जुलाई 2022 को

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एनटीए नीट यूजी 2022 नोटिफिकेशन को लेकर अपडेट 31 मार्च 2022 को ही जारी कर सकता है। इसके बाद नीट यूजी 2022 आवेदन की प्रक्रिया 2 अप्रैल 2022 से शुरू की जा सकती है। इन रिपोर्ट के मुताबिक, एनटीए द्वारा नीट यूजी 2022 परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 को हो सकता है। हालाकि, इस सम्बन्ध में एनटीए द्वारा ऑफिशियल तौर पर सूचना अभी जारी नहीं की गई है।

आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा नहीं

इससे पहले, एनएमसी ने नीट 2022 परीक्षा से ऊपरी आयु सीमा को हटा दिया था। इसके अनुसार, 31 दिसंबर, 2022 तक 17 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी छात्र परीक्षा में बैठ सकते हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस साल आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) में उम्मीदवारों की संख्या पहले के मुकाबले बढ़ सकती है।

अंग्रेजी, हिंदी सहित 13 भाषाओं में किया जाएगा आयोजन

पिछले वर्ष की तरह ही इस बार भी नीट परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा। इनमें अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, मलयालम, उड़िया, पंजाबी, तमिल और तेलुगु शामिल हैं।

मेडिकल सीटें 5,200 तक बढ़ गईं

बता दें कि कि EWS कैटेगरी (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के तहत 10 प्रतिशत आरक्षण शामिल किए जाने के बाद भारत में मेडिकल सीटें 5,200 तक बढ़ गईं। साथ ही, अगले साल से लागू होने वाले नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) के दिशानिर्देशों के अनुसार, प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों और डीम्ड विश्वविद्यालयों में 50 प्रतिशत सीटों की फीस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के बराबर होगी।

विभिन्न मेडिकल कोर्स में सीटों की संख्या

MBBS- 90,825

BDS- 27,948

AYUSH- 52,720

BVSc- 603

JIPMER – 249

neet एग्जाम की तैयारी के टिप्स

– परीक्षा की तैयारी के लिए पहली मुख्य बात है अपने पाठ्यक्रम को समझना और उसका विश्लेषण करना। इसका मतलब है कि आपको एग्जाम पैटर्न पता होना चाहिए और प्रत्येक चैप्टर को कितना वेटेज दिया गया है। एक बार ऐसा करने के बाद आप पहले ज्यादा भार वाले चैप्टर से शुरुआत कर सकते हैं और फिर अपेक्षाकृत कम महत्वपूर्ण चैप्टर की ओर बढ़ सकते हैं।

– टाइम टेबल तैयार करना एक और महत्वपूर्ण कदम है जो आपको यह समझने में मदद करेगा कि किन सब्जेक्ट को अधिक समय की आवश्यकता है और सभी चैप्टर्स को प्रभावी ढंग से कैसे कवर किया जाए। यह आपको व्यवस्थित और लगातार बनाए रखेगा।

– अपनी तैयारी को मजबूत करने के लिए मॉक टेस्ट लें और सैंपल पेपर्स को रिवाइज करें। प्रत्येक अंक आपको अपने कमजोर अंक और मजबूत अंक का एहसास करने में मदद करेगा। इस हिसाब से आप पढ़ाई पर फोकस कर सकते हैं।

– पढ़ते समय नोट्स लें। यह एग्जाम से पहले अंतिम दिनों के दौरान संशोधित करने में आपकी सहायता करेगा।

 

 

Related posts
इंटरेस्टिंगजनरलजनरल नॉलेजन्यूज4यूप्रशासनिक सेवासिविल सर्विस

ट्रम्प के रवैए से लोकतंत्र को झटका, मजबूत होंगी विस्तारवादी ताकतें

राजेश जैन अमेरिका चाहता है कि यूक्रेन या तो अपनी आधी खनिज संपदा उसे देने का सौदा करे या अपनी जमीन का करीब पांचवां भाग छोड़ दे, वहीं ‘नाटो’ का सदस्य बनने या किसी दूसरी तरह की सुरक्षा गारंटी हासिल करने की बात तो भूल ही जाए। फरवरी के अंतिम…
करियर ऑप्शनटेक्नीशियनमेडिकल

अवसरों की कमी नहीं मेडिकल टेक्नालॉजी में

मौजूदा दौर में मेडिकल टेक्नोलोजिस्ट के रूप में कार्य करके एक युवा न सिर्फ चिकित्सकों, पैथोलोजिस्ट और लेब टेक्नीशियन का काम आसान कर सकते हैं बल्कि अच्छी आय व प्रतिष्ठा के साथ खुद का शानदार व्यवसाय भी कर सकते हैं। कई राज्यों में डिग्री के साथ-साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण के बाद…
नीटमेडिकल

mbbs in hindi हिंदी में डॉक्टरी की पढ़ाई का फैसला अच्छा पर चुनौतियां भी कम नहीं

    राजेश जैन mbbs in hindi अब राजस्थान में भी डॉक्टरी की पढ़ाई हिंदी मीडियम से होगी। फिलहाल जोधपुर के सम्पूर्णानंद और बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में हिंदी में पढ़ाएंगे। इन दोनों मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को विकल्प के आधार पर अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों माध्यमों में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *