
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को 4 महीने में करीब 50 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इनमें राजस्थान में लैब असिस्टेंट के 1012, राजस्थान पशुपालन विभाग में 1136 और शिक्षा विभाग में 46 हजार 500 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन सभी के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है।
टीचर्स भर्ती के 46 हजार 500 पदों के लिए होगी reet
राजस्थान में टीचर्स के 46 हजार 500 पदों के लिए 23 और 24 जुलाई को रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें लेवल-1 की 15 हजार, जबकि लेवल-2 के लिए 31 हजार 500 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके लिए भर्ती विज्ञप्ति जल्द ही जारी की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ही कराएगा परीक्षा
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ही 46 हजार 500 पदों पर रीट का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद रीट पास कर चुके अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए एक और परीक्षा होगी। इसमें मेरिट और एकेडमिक इंडेक्स के आधार पर टॉप करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिलेगी।
वहीं पिछले साल 26 सितम्बर को आयोजित हुई परीक्षा के लेवल-1 के 15 हजार 500 अभ्यर्थियों को मार्च के आखिर या फिर अप्रैल के शुरुआती सप्ताह में काउंसलिंग होते ही नियुक्ति दे दी जाएगी। जबकि अप्रैल तक शेष पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद जुलाई तक एक और परीक्षा का आयोजन कर इसी साल रिजल्ट जारी कर कुल 62 हजार पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति भी कर दी जाएगी। जुलाई में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए लेवल-2 के पुराने अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
1012 पदों पर लैब असिस्टेंट की भर्ती
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आज से 1012 पदों पर लैब असिस्टेंट की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें जूनियर लैब असिस्टेंट की 48 पोस्ट भी शामिल हैं, जबकि 735 पोस्ट गैर अनुसूचित क्षेत्र और 277 पोस्ट अनुसूचित क्षेत्र के लिए होंगी। इसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 23 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं 28 और 29 जून 2022 को भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का रिटन टेस्ट होगा। इसके बाद इंटरव्यू के आधार पर फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा।
डिपार्टमेंट वाइज हैं वैकेंसी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा की जा रही भर्ती में शिक्षा विभाग में लैब असिस्टेंट साइंस के 461 पद, एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में लैब असिस्टेंट साइंस के 16 पद, राजस्थान स्टेट फॉरेंसिंक साइंस लैब में लैब असिस्टेंट साइंस के 14 पद और जूनियर लैब असिस्टेंट के 48 पद, कॉलेज एजुकेशन कमिश्नरेट में लैब असिस्टेंट साइंस के 208 पद, लैब असिस्टेंट ज्योग्राफी के 128 पद, लैब असिस्टेंट होम साइंस के 37 पद सहित कुल 1012 पदों पर भर्ती की जाएगी।
योग्यता
उम्मीदवारों को संबंधित विषयों के साथ सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा पास किया होना चाहिए। साथ ही देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने और राजस्थान की संस्कृति का नॉलेज होना जरूरी है।
सैलरी
लैब असिस्टेंट के लिए पे-मैट्रिक्स लेवल-8 और जूनियर लैब असिस्टेंट का वेतनमान पे-मैट्रिक्स लेवल-5 के तहत सैलरी दी जाएगी। हालांकि शुरूआती 2 साल प्रोबेशन पीरियड में फिक्स वेतनमान पारिश्रमिक दिया जाएगा।
आयु सीमा
लैब असिस्टेंट भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2023 तक कम से कम 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही अगर राजस्थान में किसी साल लैब असिस्टेंट की भर्ती नहीं निकली हो और आवेदक उस साल आवेदन के लिए पात्र हो। तो उसे अधिकतम 3 साल आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को आवेदन ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से करना होगा। जिसमें जनरल कैटेगरी, क्रीमीलेयर कैटेगरी के ओबीसी और अति पिछड़ा वर्ग के लिए 450 रुपए फीस रखी गई है। जबकि नॉन क्रीमीलेयर कैटेगरी के पिछड़ा,अति पिछड़़ा और आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए 350 रुपए, विशेष योग्यजन और एससी-एसटी के लिए 250 रुपए और सालाना 2.50 लाख रुपए से कम आय वाले परिवार के कैंडिडेट के लिए भी 250 रुपए परीक्षा शुल्क रखा गया है।
पशुधन सहायक के 1136 पदों के लिए भर्ती
राजस्थान सरकार के पशुपालन विभाग के लिए पशुधन सहायक के 1136 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इसमें गैर-अनुसूचित क्षेत्र (Non Scheduled Area) के 981 और अनुसूचित क्षेत्र (Scheduled Area) के 155 पद शामिल हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 7वें वेतनमान के तहत 26,300-85,500 रुपए की पे स्केल दी जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन ऑनलाइन करना होगा। कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन करने से पहले sso id बना लें। आईडी और उसका पासवर्ड याद रखें। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा।
आवेदन और परीक्षा शुल्क
कैंडिडेट्स को ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से कर्मचारी चयन बोर्ड को शुल्क भेजना है। जनरल कैटेगरी, क्रीमीलेयर कैटेगरी के ओबीसी या अति पिछड़ा वर्ग के लिए 450 रुपए फीस है। राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर कैटेगरी के पिछड़ा, अति पिछड़़ा और आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए 350 रुपए, विशेष योग्यजन और एससी-एसटी के लिए 250 रुपए, सालाना 2.50 लाख रुपए से कम आय वाले परिवार के कैंडिडेट्स के लिए भी 250 रुपए परीक्षा शुल्क है।
वेतनमान
राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले 7वें वेतनमान के अनुसार पशुधन सहायक पद के लिए पे मेट्रिक्स लेवल 8 और वेतनमान 26300-85500 दिया जाएगा। प्रॉबेशन पीरियड में राजस्थान सरकार के आदेश और नियमों के अनुसार पारिश्रमिक दिया जाएगा।
पात्रता और शैक्षणिक योग्यता
फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ सीनियर सेकेंडरी (12वीं क्लास) पास या हॉर्टिकल्चर, एनिमल हस्बेंडरी और बायोलॉजी सब्जेक्ट के साथ 12वीं पास। साथ ही राजस्थान सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से पशुधन सहायक की 1 या 2 साल की ट्रेनिंग। हिंदी और किसी एक राजस्थानी बोली की वर्किंग नॉलेज।
आयु
आवेदक की उम्र 1 जनवरी 2023 को 18 साल से ऊपर हो, लेकिन वह 40 साल का नहीं हुआ हो। यदि किसी साल भर्ती नहीं निकली हो और आवेदक उस साल आवेदन के लिए पात्र हो तो उसे छूट दी जाएगी। अधिकतम 3 साल से ज्यादा उम्र में छूट नहीं दी जाएगी।
परीक्षा शुल्क जमा कराने और ऑनलाइन आवेदन का पीरियड
19 मार्च 2022 से 17 अप्रैल 2022 की रात 11 बजकर 59 मिनट तक आवेदन पत्र ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा 4 जून 2022 को आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर होगी।