
कानून यानि लॉ के क्षेत्र में करियर बनाना है तो यह सही समय है। देश की 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए होने वाली-कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट-क्लैट-2022 के लिए 31 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है।
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) लॉ प्रोग्राम में प्रवेश के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो देश भर के 22 राष्ट्रीय लॉ यूनिवर्सिटी द्वारा पेश किया जाता है। CLAT परीक्षा हर साल राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों के संघ द्वारा हर साल मई के महीने में आयोजित की जाती है। एनएलयू में प्रवेश पाने के लिए हर साल देश भर से लाखों छात्र आवेदन करते हैं।
लॉ में करियर के अवसर
♦ लॉअर कोर्ट से लेकर हाइ कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट तक में न्यायाधीश बन सकते हैं।
♦ वकील, लीगल एडवाइजर, टैक्स कंसलटेन्ट बन सकते हैं। सरकारी वकील के रूप में पब्लिक प्रॉसीक्यूटर यानि लोक अभियोजक के रूप सेवाएं दे सकते हैं। सेना में विधि अधिकारी, लॉ ऑफिसर बन सकते हैं।
♦ कॉर्पोरेट सेक्टर में लीगल एनालिस्ट व लीगल एडवाइजर के तौर जॉब कर सकते हंै।
♦ लॉ में हायर डिग्री लेने के बाद कॉलेज-विश्वविद्यालय में विधि व्याख्याता के तौर पर काम कर सकते हैं।
♦ ओएनजीसी, भेल जैसी सरकारी कंपनियों में लॉ ऑफिसर, कॉरपोरट कंपनियों में लीगल एडवाइजर, इंश्योरेंस सेक्टर में एडमिनिस्ट्रेव ऑफिसर बन सकते हैं। डॉक्यूमेंट ड्राफ्टिंग लॉयर बनकर डॉक्टयूमेंट या एग्रीमेंट आदि की ड्राफ्टिंग में मुहर लगाने का काम कर सकते हैं।
♦ अन्तर्राष्ट्रीय कानून, श्रम कानून, कार्पोरेट लॉ, प्रापर्टी लॉ, कॉपीराइट लॉ, हयूमन राइट लॉ, एक्साइज लॉ, फैमिली लॉ इत्यादि विधि में कॅरियर के विभिन्न क्षेत्र हैं। प्राइवेट या सरकारी संस्थानों में क्रिमिनल लॉ के एक्सपर्ट बन सकते हैं।
क्लैट 2022 हाइलाइट्स
CLAT 2022 परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है। परीक्षा 8 मई 2022 को आयोजित की जाएगी। CLAT 2023 भी उसी वर्ष 18 दिसंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा।
CLAT 2022 आवेदन पत्र कब जारी हो रहा है? – 1 जनवरी 2022 को जारी हो चुके
मैं क्लैट 2022 के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं? केवल ऑनलाइन मोड
क्या मैं ऑफलाइन मोड के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकता हूं? – नहीं
क्या क्लैट 2022 ऑफलाइन होगा? हां (पेन और पेपर आधारित मोड),
घटनाक्रम परीक्षा तिथियां
आवेदन की अंतिम तिथि – 31 मार्च 2022
एडमिट कार्ड-अप्रैल 2022 के तीसरे सप्ताह में उपलब्ध होंगे
परीक्षा तिथि-8 मई 2022 और 18 दिसंबर 2022 (CLAT 2023)
परिणाम-जून 2022 का चौथा सप्ताह
काउंसलिंग-जुलाई 2022 के पहले सप्ताह में
ऐसे करें आवेदन
♦ क्लैट-2021 की आधिकारिक वेबसाइटhttp://consortiumofnlu.ac.in पर जाएं
♦ एकाउंट बनाकर ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म खोलें और अपना विवरण भरें
♦ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें
♦ पंजीकरण शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें
ऐसे करें ऑनलाइन पंजीकरण
पंजीकरण के समय, उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में वैध/कार्यशील ईमेल आईडी और फोन नंबर प्रदान करना होगा।
फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो) की स्कैन की गई छवियों को निर्धारित प्रारूप और आकार में अपलोड करना होगा।
उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में आवश्यक परिवर्तन करने के लिए सुधार की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले लें।
आवेदन शुल्क
CLAT के लिए आवेदन शुल्क रु। जनरल / ओबीसी / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 4000।
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और बीपीएल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन पत्र शुल्क रुपये है। 3500.
शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड (डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग) का उपयोग करके किया जा सकता है।
पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों की लागत रु.500/- है (क्लैट 2022 आवेदन शुल्क में रु.4,000/- या रु.3,500/- जैसा भी मामला हो, में शामिल नहीं है।)
यूजी कार्यक्रम
योग्यता- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12 वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए।
प्रतिशत- सामान्य / ओबीसी / पीडब्ल्यूडी / एनआरआई / पीआईओ / ओसीआई श्रेणी के उम्मीदवारों को योग्यता परीक्षा में 45% अंक प्राप्त करने चाहिए और एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पात्र होने के लिए 40% अंक प्राप्त करने चाहिए।
योग्यता परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार भी परीक्षा के लिए पात्र हैं। इस मामले में, उम्मीदवारों को अपनी योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण भी साबित करना होगा।
पीजी
परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों के पास एलएलबी या कोई अन्य योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50% अंक, 45% अंक प्राप्त करने चाहिए।
CLAT 2022 एक्जाम पैटर्न
परीक्षा मोड: CLAT 2022 परीक्षा ऑफ़लाइन (पेन-पेपर आधारित) मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी। 2 घंटे की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) और व्यक्तिपरक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
प्रश्नों की संख्या: यूजी में 150 प्रश्न और पीजी परीक्षा में 120 प्रश्न होंगे।
मध्यम भाषा: प्रश्न अंग्रेजी भाषा माध्यम में पूछे जाएंगे।
प्रत्येक सही उत्तर में 1 अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक होंगे
यूजी क्लैट के लिए दो घंटे की अवधि का टेस्ट लिया जाता है। इसमें कुल150 अंक के इतने ही वस्तुनिष्ठ यानि ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाते हैं। ये सवाल पांच विषयों-इंग्लिश लैंग्वेज, करंट अफेयर्स, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव टेक्नीक से संबंधित होते हैं। इन टॉपिक्स की तैयारी के लिए अखबार आदि से करंट अफेयर्स और क्वांटिटेटिव टेक्नीक के लिए कक्षा 10वीं की मैथेमेटिक्स के अध्ययन की सलाह दी जाती है।
पीजी क्लैट के लिए भी दो घंटे की अवधि का पेपर होगा। इसमें दो सेक्शन होंगे। पहले सेक्शन में एक-एक अंक वाले 100 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा। इसमें न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले को ही दूसरे सेक्शन के लिए चुना जाएगा। इस सेक्शन में दो निबंध लिखने होंगे।
इंग्लिश में से 28-32 सवाल या लगभग 20% पेपर, करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान से 35-39 सवाल होते हैं, या पेपर का लगभग 25% वेटेज होता है। जबकि, लीगल रीजनिंग सेक्शन में 35-39 सवाल शामिल होते हैं, या लगभग 25% पेपर और लॉजिकल रीजनिंग सेक्शन में 28-32 सवाल होते हैं, या लगभग 20% पेपर। मात्रात्मक तकनीकों में 13-17 सवाल होते हैं, या लगभग 10% पेपर होते हैं।
ये हैं देश की 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज
♦ नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरू
♦ नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद
♦ नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, भोपाल
♦ द वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिशियल सर्विसेस, कोलकाता
♦ हिदयतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर
♦ नेशनल लॉ यूनिवर्सिट, जोधपुर
♦ गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
♦ डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ
♦ राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पंजाब
♦ चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना
♦ नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस्ड लीगल स्टडीज, कोच्ची
♦ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ऑफ ओडिशा
♦ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी एंड ज्यूडिशियल एकेडमी, असम
♦ नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च लॉ, रांची
♦ दामोदरम संजीवय्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, विशाखापत्तनम
♦ महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मुंबई
♦ महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नागपुर
♦ तमिलनाडु नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
♦ महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, औरंगाबाद
♦ हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, शिमला
♦ धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जबलपुर
♦ डॉ. बीआर आंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, सोनीपत