
भारतीय खेल प्राधिकरण ने जूनियर कंसल्टेंट के 47 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसमें 30 पद जूनियर कंसल्टेंट (परफॉर्मेंस मॉनिटरिंग) और 17 जूनियर कंसल्टेंट (इंफ्रा) के हैं।
योग्यता
जूनियर कंसल्टेंट (परफॉर्मेंस मॉनिटरिंग) पद के लिए कैंडिडेट्स के पास एमबीए की डिग्री या मैनेजमेंट में 2 का पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा होना जरूरी है। इसके साथ 5 साल का अनुभव भी अनिवार्य है।
जूनियर कंसल्टेंट (इंफ्रा) के लिए सिविल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक की डिग्री जरूरी है। इसके अलावा सम्बंधित फील्ड में 5 साल का अनुभव भी अनिवार्य है।
आयु सीमा
आवेदन करने वालों की अधिकतम उम्र 55 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स को कोई आवेदन शुल्क नहीं जमा करना होगा। आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं।
यह होगी चयन प्रक्रिया
कैंडिडेट्स को एकेडमिक माक्र्स के आधार पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
क्या है भारतीय खेल प्राधिकरण
भारतीय खेल प्राधिकरण भारत के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय का महत्वपूर्ण अंग है। अपनी खेल प्रोत्साहन योजनाओं के माध्यम से भारतीय खेल प्राधिकरण युवाओं की प्रतिभा को निखारता है एवं उनके परिपूर्ण विकास के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं, उपकरण, प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान करता है एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। भारत सरकार ने जनवरी 1984 में भारतीय खेल प्राधिकरण की स्थापना एवं पंजीकृत सोसाइटी के रूप में की थी।