
राजस्थान को-ऑपरेटिव डेरी फेडरेशन, जयपुर ने जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के लिए 503 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इनमें महाप्रबंधक के 04 पद, उप प्रबंधक 27, सहायक प्रबंधक 96, सहायक खाता अधिकारी 01, सहायक डेयरी केमिस्ट10, बॉयलर ऑपरेटर 31, जूनियर इंजीनियर सिविल 01, लैब असिस्टेंट 46, डेयरी तकनीशियन 31, इलेक्ट्रीशियन 23, जूनियर एकाउंटेंट पर्चेज स्टोर सुपरवाइजर48, प्लांट संचालक 77, लाइव स्टॉक सुपरवाइजर 07, रेफ्रिजरेशन ऑपरेटर 20, फिटर 15, वेल्डर 06, हेल्पर डेयरी वर्कर 27, डेयरी सुपरवाइजर13, विलेज एक्सटेंशन वर्कर डेयरी सुपरवाइजर 20 पद हैं।
इच्छुक कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइटhttp://rajcrb.rajasthan.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुरू हो चुके हैं जो 26 फरवरी जारी रहेंगे।
शैक्षिक योग्यता
विभिन्न पदों के मुताबिक भिन्न है। ऐसे में एजुकेशनल क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
यह रहेगी चयन प्रक्रिया
राजस्थान सहकारी बोर्ड के इन पदों पर सिलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा के जरिए किया जाएगा। कैंडिडेट्स को पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा। उसके बाद वे बताए गए प्रारूप में आवेदन पूरा कर सकते हैं।
यह होगी एप्लीकेशन फीस
जनरल- 1200 रुपए
रिजर्व कैटेगरी- 600 रुपए