
दिल्ली के जिला न्यायालयों में 400 से ज्यादा खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन जज कार्यालय, दिल्ली ने ग्रुप सी के कुल 417 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स आवेदन की तय तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा
चौकीदार, प्यून, सफाई कर्मचारी, अर्दली, स्वीपर, डाक प्यून के पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने चाहिए। वहीं, प्रॉसेस सर्वर के पदों के लिए कैंडिडेट्स के पास 10वीं के साथ ही लाइट मोटर व्हीकल-एलएमवी का ड्राइविंग लाइसेंस और 2 वर्षों का ड्राइविंग का अनुभव होना अनिवार्य है।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 1 जनवरी 2021 को 18 साल से 27 साल के बीच चाहिए। हालांकि रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
यह रहेगी चयन प्रक्रिया
इसके तहत कैंडिडेट्स को एमसीक्यू परीक्षा और साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजरना होगा। वहीं, प्रॉसेस सर्वर पदों के लिए एमसीक्यू परीक्षा, ड्राइविंग टेस्ट और इंटरव्यू में शामिल होगा।