
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में जनवरी 2021 सेशन के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बीए, बीएससी, बीकॉम, पीजी डिग्री, पीजी डिप्लोमा या डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेस में एडमिशन के इच्छुक स्टूडेंट इग्नू के एडमिशन पोर्टल के जरिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। जनवरी सेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 28 फरवरी तय की गई है।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.ignou.ac.in/ पर जाएं।
होमपेज पर रजिस्टर ऑनलाइन सेक्शन में फ्रेश एडमिशन पर क्लिक करें।
अब नया पेज ओपन होने पर क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन पेज खुलने पर मांगी जानकारी दर्ज कर रजिस्टर करें।
अब रजिस्टर्ड यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए दर्ज लॉगिन करें।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर कर आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
6.90 लाख स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी इग्नू की दिसंबर टर्म एंड परीक्षा 8 फरवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक जारी रहेगी। इस सेशन के लिए 6 लाख 90 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, जेल के कैदियों के लिए यूनिवर्सिटी ने 104 केंद्रों और अंतर्राष्ट्रीय कैंडिडेट्स के लिए 19 विदेशी केंद्रों सहित 837 परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की है। इग्नू ने नोटिफिकेशन में यह भी कहा कि स्टूडेंट्स को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए उपाय अपनाने होंगे। परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखना होगा। इसके अलावा उन्हें परीक्षा केंद्र पर एक वैलिड आईडी कार्ड लेकर जाना होगा। साथ ही छात्रों को परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन ले जाने अनुमति नहीं होगी।
very important update.
thank you anuj ji