करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

टेक्नीशियननर्सिंगन्यूज4यूमेडिकल

एम्स बीएससी नर्सिंग ओनर्स तथा पैरामेडिकल कोर्स की प्रवेश परीक्षा के रजिस्ट्रेशन शुरू

aiims
aiims
  • 12 मार्च से 6 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन मोड में चलेगा बेसिक रजिस्ट्रेशन

एम्स नई दिल्ली एवं अन्य एम्स संस्थानों के बीएससी नर्सिंग तथा पैरामेडिकल कोर्स की प्रवेश परीक्षा के बेसिक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एम्स की अधिकृत वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार यह रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 12 मार्च से 6 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन मोड में चलेगा।

प्रवेश परीक्षा सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड पर बीएससी नर्सिंग की 14 जून 2021 को तथा अन्य पैरामेडिकल कोर्स की 27 जून 2021 को चयनित केन्द्रों पर होगी।

इनमें मिलेगा प्रवेश

बीएससी नर्सिंग

बीएससी ऑप्टोमेट्री

बीएससी मेडिकल टेक्नोलॉजी इन रेडियोग्राफी

बीएससी डेंटल ऑपरेटिंग रूम असिस्टेंट

बीएससी डेंटल हाइजिन

बीएससी ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी

बीएससी इन मेडिकल लैब एण्ड टेक्नोलॉजी

बीएससी ऑपरेशन थियेटर एण्ड एनस्थिशियोलॉजी टेक्नोलॉजी

बीएससी मेडिकल टेक्नोलॉजी इन रेडियोथैरेपी

बीएससी यूरोलोजी टेक्नोलॉजी

बीएससी परफ्युसिऑन टेक्नोलॉजी

बीएससी लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी ,बीएससी न्यूरो-मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी

बीएससी आर्थोपेडिक्स टेक्नोलॉजी

बीएससी रेस्पिरेटरी थेरेपी बीएससी न्यूक्लियर मेडिसिन टेक्नोलॉजी

बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक

उपरोक्त कोर्सेज एम्स नई दिल्ली तथा अन्य चयनित एम्स संस्थानों में संचालित किए जाएंगे। अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन यूनिक कोड जेनेरेट करने के पश्चात फीस पेमेंट तथा एग्जामिनेशन सेंटर का चयन कर पाएंगे जो की 27 अप्रैल से 13 मई 2021 के मध्य रहेगा।

बीएससी नर्सिंग ऑनर्स कोर्स सिर्फ छात्राओं के लिए

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि बीएससी नर्सिंग ऑनर्स कोर्स के लिए सिर्फ छात्राएं ही आवेदन कर सकती हैं, अन्य कोर्सेज के लिए महिला तथा पुरुष अभ्यर्थी दोनों ही आवेदन कर सकेंगे, जिन विद्यार्थियों ने उपरोक्त गत वर्ष एम्स बीएससी नर्सिंग तथा पैरामेडिकल कोर्स 2020 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करते समय बेसिक रजिस्ट्रेशन कर दिया था तथा उनका आवेदन पूर्ण स्वीकृत हो गया था, उन्हें अब इस वर्ष बेसिक रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है तथा वे अपने पुराने रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं पासवर्ड से रजिस्ट्रेशन यूनिक कोड को 27 अप्रैल से 13 मई 2021 के मध्य प्राप्त कर सकते हैं। यदि उनके पूर्ववृत एप्लीकेशन फॉर्म डाटा में कोई बदलाव है या वे फ्रेश रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो यह विकल्प भी उनके लिए खुला हुआ है।

Related posts
इंटरेस्टिंगजनरलजनरल नॉलेजन्यूज4यूप्रशासनिक सेवासिविल सर्विस

ट्रम्प के रवैए से लोकतंत्र को झटका, मजबूत होंगी विस्तारवादी ताकतें

राजेश जैन अमेरिका चाहता है कि यूक्रेन या तो अपनी आधी खनिज संपदा उसे देने का सौदा करे या अपनी जमीन का करीब पांचवां भाग छोड़ दे, वहीं ‘नाटो’ का सदस्य बनने या किसी दूसरी तरह की सुरक्षा गारंटी हासिल करने की बात तो भूल ही जाए। फरवरी के अंतिम…
करियर ऑप्शनटेक्नीशियनमेडिकल

अवसरों की कमी नहीं मेडिकल टेक्नालॉजी में

मौजूदा दौर में मेडिकल टेक्नोलोजिस्ट के रूप में कार्य करके एक युवा न सिर्फ चिकित्सकों, पैथोलोजिस्ट और लेब टेक्नीशियन का काम आसान कर सकते हैं बल्कि अच्छी आय व प्रतिष्ठा के साथ खुद का शानदार व्यवसाय भी कर सकते हैं। कई राज्यों में डिग्री के साथ-साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण के बाद…
नीटमेडिकल

mbbs in hindi हिंदी में डॉक्टरी की पढ़ाई का फैसला अच्छा पर चुनौतियां भी कम नहीं

    राजेश जैन mbbs in hindi अब राजस्थान में भी डॉक्टरी की पढ़ाई हिंदी मीडियम से होगी। फिलहाल जोधपुर के सम्पूर्णानंद और बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में हिंदी में पढ़ाएंगे। इन दोनों मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को विकल्प के आधार पर अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों माध्यमों में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *