
छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 के लिए मॉडल आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स 22 फरवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। कैंडिडेट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा CGPSC CSE 2020 14 फरवरी 2021 को आयोजित की गई थी।
किसी भी आंसर पर कोई भी आपत्ति होने पर कैंडिडेट आयोग के पोर्टल http://psc.cg.gov.in के जरिए ऑनलाइन फॉर्म भर कर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। ऑब्जेक्शन विंडो 16 फरवरी से ओपन कर दी गई है। कैंडिडेट्स इस विंडो के जरिए 22 फरवरी रात 12 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट को हर सवाल के 60 रुपए जीएसटी शुल्क देना होगा।
इसके साथ ही कैंडिडेट्स को दर्ज कराई गई आपत्तियों के समर्थन में साक्ष्य को आयोग के पते पर 1 मार्च शाम 5 बजे तक जमा कराना होगा। आपत्तियों जमा कराने का पता- परीक्षा नियंत्रक, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग, शंकर नगर मार्ग, रायपुर (छत्तीसगढ़) है।
राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 143 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ने राज्य सेवा परीक्षा 2020 के लिए 2 दिसंबर 2020 को नोटिफिकेशन जारी किया था। आवेदन की प्रक्रिया 12 जनवरी 2021 तक चली थी। जिसके बाद चयन प्रक्रिया के पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा 14 फरवरी को आयोजित की गई थी।