
भारतीय कंपनी सचिव संस्थान यानि इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने सीएस फाउंडेशन प्रोग्राम-2021 के लिए आयोजित परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है।
आईसीएसआई ने सीएस फाउंडेशन रिजल्ट 2021 ऑनलाइन प्रोविजिनल मेरिट लिस्ट और ई-मार्कशीट जारी की है। सीएस फाउंडेशन मेरिट लिस्ट 2021 के मुताबिक पहली रैंक बालाजी बीजी को प्राप्त हुई है जबकि प्रिया जैन और अपर्णा मुकेश अग्रवाल को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। तीसरी रैंक निकिता जैन और चिराग अग्रवाल की रही।
सीएस फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट 2021 और ई-मार्कशीट संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
ऐसे देखे रिजल्ट
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://icsi.examresults.netपर जाएं।
होमपेज पर एग्जाम रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
नया पेज खुलते ही अपने क्रेडेंशियल्स से लॉगिन करें।
जानकारी भरते ही रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
अब इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।
गौरतलब है कि आईसीएसआई सीएस फाउंडेशन जून 2020 परीक्षा को कोरोना वायरस के चलते कई बार स्थगित किया गया था। अंत में इसे 27 दिसंबर 2020 को आयोजित किया गया।