
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (MDSU) अजमेर की ओर से RET (शोध पात्रता परीक्षण )- 2022 का आयोजन कराया जाएगा।
कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ल के अनुसार परीक्षा 26 मार्च 2022 को होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 12 से 26 फरवरी तक कर सकते हैं। इसकी अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की Website www.mdsuajmer.ac.in(Link research)http://mdsuexam.net/mdsuReT2022 पर प्राप्त कर सकते हैं । परीक्षा का आयोजन शोध निदेशक प्रो.सुब्रतो दत्ता के निर्देशन में होगा। यह परीक्षा पिछली बार 2017 में कराई गई थी।
इन विषयों के लिए होगी शोध पात्रता परिक्षा
एबीएसटी के 09, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन 03 ,बॉटनी 1, केमिस्ट्री 39, कंप्यूटर साइंस 10, एनवायरमेंट साइंस 03, फूड एंड न्यूट्रिशन 07, मैथमेटिक्स 21, माइक्रोबायोलॉजी 6, फिजिक्स 04, जियोलोजी 03, जूलॉजी के 53, इकोनॉमिक्स के 21, ज्योग्राफी के 34, इतिहास के 13, पॉलिटिकल साइंस के 16 ,पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के 13, इंग्लिश के 04, एजुकेशन के 04, हिंदी के 12, संस्कृत के 3, ड्राइंग-पेंटिंग के 1 ,उर्दू के 03 सोशलॉजी के 8 ,फिलॉसफी के 06 ,और म्यूजिक के 04 रिक्त सीटों के लिए होगा।