करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

डिफेंससिक्योरिटी एजेंसी

सेना से सेवानिवृत्ति के बाद बने सिक्योरिटी ऑफिसर

निजी क्षेत्र में सुरक्षा सेवा देश का एक बढ़ता हुआ उद्योग है। आज कार्पोरेट्स, सरकारी और संस्थागत निकाय भरोसेमंद और प्रभावशाली सुरक्षा सेवाएं व समाधान देने वाली सुरक्षा एजेन्सियों की मदद ले रहे हैं। इसके लिए सेना अथवा पुलिस या पैरामिलिट्री फोर्स में 5 साल का अनुभव होना चाहिए। साथ ही चिकित्सकीय तौर पर फिट होने के अलावा भाषा संप्रेषण व बातचीत में भी निपुण होना जरूरी है।

कार्यक्षेत्र

अपने नियोक्ता की सम्पत्ति की सुरक्षा, सम्पत्ति को आग, गुण्डागर्दी, चोरी, आतंकवादी, गैर कानूनी गतिविधियों से बचाने आदि का जिम्मा सुरक्षा अधिकरी का होता है। सुरक्षा कर्मचारी को अपने नियोक्ता द्वारा निवेशित सम्पत्ति, धनराशि की सुरक्षा, सम्पत्ति पर कानून लागू करना तथा आपराधिक गतिविधियों सहित अन्य समस्याओं को रोकने का प्रयास करना होता है। देश और राज्यों में कई तरह की सुरक्षा एजेंसियां भरोसेमंद और प्रभावशाली सुरक्षा सेवा प्रदान करने के लिए युवाओं की भर्ती करती हैं।

सुरक्षा गार्ड

युवाओं के लिए सुरक्षा क्षेत्र में रोजगार के अवसर विकसित करने के लिए विभिन्न सुरक्षा एजेन्सियों द्वारा सरकारी, निजी कार्यालयों और विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मी की भर्तियां की जाती हैं। इसके लिए आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता 8 वीं उत्तीर्ण होती है। इनको निजी सुरक्षा गार्ड, इण्डस्ट्रीयल सुरक्षा गार्ड व जनरल सुरक्षा गार्ड का काम मिलता है।

Related posts
डिफेंसन्यूज4यू

तीनों सेनाओं में अग्निवीरों की भर्ती: मिलेगी 4 साल की नौकरी और 6.9 लाख सैलरी, जानें पूरी डिटेल्स

75 फीसदी अग्निवीर सैनिकों को 4 साल बाद सेवा मुक्त कर दिया जाएगा, 25 प्रतिशत प्रतिभाशाली युवाओं को सेनाएं रिटेन करेंगी, 17.5 साल से 21 साल तक की उम्र वाले युवा इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। अग्निवीर कैसे करेंगे देश सेवा, कब होगी भर्ती और कैसा होगा करियर; जानें हर…
डिफेंसनेवीन्यूज4यू

इंडियन नेवी में 2500 पदों के लिए भर्ती, 12वीं पास 5 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन

12वीं पास 5 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन सेलर और आर्टिफिशर के 2500 पदों पर भर्ती निकली है। इसेके लिए 12वीं पास उम्मीदवार इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर 5 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उमीदवारों का सिलेक्शन 3 चरण में होने वाले टेस्ट के आधार…
डिफेंसपैरामिलिटरी फोर्स

Indian Coast Guard Recruitment 2022: भारतीय तटरक्षक बल में निकली सहायक कमांडेंट भर्ती, 26 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन Sarkari Naukri 2022

भारतीय सेना में नौकरी कर देश सेवा का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन कोस्ट गार्ड (भारतीय तटरक्षक बल) ने सहायक कमांडेंट (ग्रुप ए गजेटेड ऑफिसर) पदों पर 65 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इस भर्ती में जनरल ड्यूटी (GD), जनरल ड्यूटी (पायलट / नेविगेटर), जनरल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *