
निजी क्षेत्र में सुरक्षा सेवा देश का एक बढ़ता हुआ उद्योग है। आज कार्पोरेट्स, सरकारी और संस्थागत निकाय भरोसेमंद और प्रभावशाली सुरक्षा सेवाएं व समाधान देने वाली सुरक्षा एजेन्सियों की मदद ले रहे हैं। इसके लिए सेना अथवा पुलिस या पैरामिलिट्री फोर्स में 5 साल का अनुभव होना चाहिए। साथ ही चिकित्सकीय तौर पर फिट होने के अलावा भाषा संप्रेषण व बातचीत में भी निपुण होना जरूरी है।
कार्यक्षेत्र
अपने नियोक्ता की सम्पत्ति की सुरक्षा, सम्पत्ति को आग, गुण्डागर्दी, चोरी, आतंकवादी, गैर कानूनी गतिविधियों से बचाने आदि का जिम्मा सुरक्षा अधिकरी का होता है। सुरक्षा कर्मचारी को अपने नियोक्ता द्वारा निवेशित सम्पत्ति, धनराशि की सुरक्षा, सम्पत्ति पर कानून लागू करना तथा आपराधिक गतिविधियों सहित अन्य समस्याओं को रोकने का प्रयास करना होता है। देश और राज्यों में कई तरह की सुरक्षा एजेंसियां भरोसेमंद और प्रभावशाली सुरक्षा सेवा प्रदान करने के लिए युवाओं की भर्ती करती हैं।
सुरक्षा गार्ड
युवाओं के लिए सुरक्षा क्षेत्र में रोजगार के अवसर विकसित करने के लिए विभिन्न सुरक्षा एजेन्सियों द्वारा सरकारी, निजी कार्यालयों और विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मी की भर्तियां की जाती हैं। इसके लिए आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता 8 वीं उत्तीर्ण होती है। इनको निजी सुरक्षा गार्ड, इण्डस्ट्रीयल सुरक्षा गार्ड व जनरल सुरक्षा गार्ड का काम मिलता है।