करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

डिफेंस

ऐसे आएं सेना में: 12वीं के बाद लें नेशनल डिफेंस अकादमी (एनडीए) में दखिला

NDA
NDA

जोश, जुनून और जज्बे से भरी भारतीय सेना में करियर की असीम संभावनाएं हैं। सेना में भविष्य तलाशने वाले युवा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी यानि नेशनल डिफेंस अकादमी-एनडीए के जरिए इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स भविष्य बना सकते हैं। संघ लोकसेवा आयोग-यूपीएससी आमतौर पर वर्ष दो बार अप्रैल और सितंबर में एनडीए-नेशनल डिफेंस अकादमी की परीक्षा आयोजित करती है। नेशनल डिफेंस एकेडमी-एनडीए और नेवल एकेडमी-एनए एग्जाम के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

आयु सीमा

इसमें साढ़े 16 से साढ़े 19 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं। जिनकी शादी नहीं हुई है, वे ही यूपीएससी एनडीए एनए परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

2021 में कहां कितनी वैकेंसी

नेशनल डिफेंस एकेडमी में आर्मी के लिए 208, नेवी के लिए 42 और एयर फोर्स के लिए 120 पद हैं। कुल वैकेंसी की संख्या 370 है। वहीं नेवल एकेडमी-10+12 लेवल कैडेट एंट्री स्कीम के लिए 30 पद हैं।

शैक्षिक योग्यता

नेवल अकेडमी और एयर फोर्स विंग के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ कक्षा 12वीं पास किया हो।

थल सेना के लिए 12वीं उत्तीर्ण (कला, विज्ञान, वाणिज्य)। कक्षा 12 में प्रविष्ट छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन उन्हें दी गई तिथि तक उनके द्वारा कक्षा 12 उतीर्ण करने का प्रमाणीकरण देना होगा। केवल अविवाहित पुरुष को ही एडमिशन मिलता है। चयन उपरान्त राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) खडग़वासला, पूना में प्रशिक्षण दिया जाता है।

2021 में 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं।

यह हैं शारिरिक मापदंड

ऊंचाई 157.5 सेमी से 162.5 सेमी। आवेदक को रतौंधी न हो और दृष्टि 6/6 होनी चाहिए। आवेदक से अपेक्षा की जाती है कि वह निर्धारित दूरी की दौड़ नियत समय में पूरी कर सके तथा अन्य शारीरिक परीक्षण में खरा उतरे। श्रवणशक्ति तथा अन्य परीक्षण भी किए जाते हैं।

तीन तरह की परीक्षाओं से गुजरना होता

एनडीए देश के पशेेवर सैन्य प्रशिक्षण संस्थानों में से एक है। इसमें प्रवेश के लिए तीन तरह की परीक्षाओं से गुजरना होता है

1. लिखित परीक्षा: कक्षा 12 के बाद लिखित परीक्षा होती है।
2. साक्षात्कार: लिखित परीक्षा में वरीयता प्राप्त कर एसएसबी साक्षात्कार लिए जाते हैं।
3. मेडिकल: लिखित एवं साक्षात्कार में उत्तीर्ण अभ्यर्थी को मेडिकल परीक्षा उत्तीर्ण करनी अनिवार्य होती है।

तीनों परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों को को 3 वर्ष के प्रशिक्षण से गुजऱना होता है। इसके बाद एक वर्ष का प्रशिक्षण भारतीय सैन्य अकादमीए देहरादून में दिया जाता है। तत्पश्चात् एक सैन्य अधिकारी के रूप में प्रतिष्ठित रोमांचकारी, अनुशासित और आर्थिक रूप से सुदृढ़ भविष्य आरंभ किया जा सकता है।

हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। हम आपकी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे हैं। कमेंट कर बताएं कि आपको यह जानकारी कैसी लगी। हमारी पोस्ट को लेकर आपका कोई सवाल है तो भी आप कमेंट में पूछ सकते हैं। आपको लगता है कि यह जानकारी आपके किसी अपने के लिए उपयोगी हो सकती है तो शेयर करें। आगे भी आप अगर हमारी वेबसाइट के अपडेट पाना चाहते हैं तो वेबसाइट को सब्सक्राइब करना ना भूलें।

Related posts
एयरफोर्सडिफेंस

करियर को दें उड़ान-ऐसे बनें दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायु सेना Indian Air Force – IAF का हिस्सा

भारतीय वायु सेना में युवा अपने करियर को ऊंची उड़ा दे सकते हैं। भारतीय वायु सेना कैसे ज्वाइन करें, इसके बारे में आपको विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। “कुछ सपने पंखों से नहीं, हौसलों से पूरे होते हैं।” यह वाक्य भारतीय वायु सेना (Indian Air Force – IAF) पर…
डिफेंसन्यूज4यू

तीनों सेनाओं में अग्निवीरों की भर्ती: मिलेगी 4 साल की नौकरी और 6.9 लाख सैलरी, जानें पूरी डिटेल्स

75 फीसदी अग्निवीर सैनिकों को 4 साल बाद सेवा मुक्त कर दिया जाएगा, 25 प्रतिशत प्रतिभाशाली युवाओं को सेनाएं रिटेन करेंगी, 17.5 साल से 21 साल तक की उम्र वाले युवा इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। अग्निवीर कैसे करेंगे देश सेवा, कब होगी भर्ती और कैसा होगा करियर; जानें हर…
डिफेंसनेवीन्यूज4यू

इंडियन नेवी में 2500 पदों के लिए भर्ती, 12वीं पास 5 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन

12वीं पास 5 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन सेलर और आर्टिफिशर के 2500 पदों पर भर्ती निकली है। इसेके लिए 12वीं पास उम्मीदवार इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर 5 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उमीदवारों का सिलेक्शन 3 चरण में होने वाले टेस्ट के आधार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *