
राजस्थान बोर्ड ने क्लास 10 और 12 के लिए मार्किंग का फॉर्मूला जारी कर दिया है। 8वीं बोर्ड तक के मार्क्स जोड़ने का फैसला लिया गया है।
Rajasthan Board class 10-12 marking scheme:
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने भी कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए मार्क्स फॉर्मूला जारी कर दिया है। आरबीएसई ने बताया है कि इसी फॉर्मूले के आधार पर राजस्थान बोर्ड Rajasthan Board) क्लास 10 और 12 के स्टूडेंट्स का मूल्यांकन करेगा और रिजल्ट (RBSE Result 2021) तैयार करेगा।
RBSE class 10 result: ऐसे होगी मार्किंग:
सीबीएसई (CBSE) व अन्य बोर्ड का पैटर्न फॉलो करते हुए आरबीएसई ने भी पिछली कक्षाओं की परफॉर्मेंस को मूल्यांकन का आधार बनाया है। राजस्थान बोर्ड 10वीं के स्टूडेंट्स को उनकी 8वीं बोर्ड परीक्षा, 9वीं की वार्षिक परीक्षा और 10वीं प्री-बोर्ड के आधार पर आंका जाएगा। क्लास 8 बोर्ड एग्जाम को 45 फीसदी, 9वीं को 25 फीसदी और 10वीं की परफॉर्मेंस को सिर्फ 10 फीसदी वेटेज दिया गया है।
RBSE class 12 result: मार्किंग पैटर्न:
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्टूडेंट्स की क्लास 10, 11 और 12 में परफॉर्मेंस के आधार पर बनेगा। 10वीं बोर्ड एग्जाम में प्राप्त अंकों को 40 फीसदी, 11वीं को 20 फीसदी और 12वीं को 20 फीसदी वेटेज दिया गया है।
शेष बचे 20 फीसदी अंक दोनों कक्षाओं के लिए स्कूल में हुए इंटरनल असेसमेंट्स के आधार पर दिये जाएंगे। राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt) द्वारा चलने वाली स्माइल-1 (Smile 1), स्माइल-2 (Smile 2) आओ घर में सीखें (Aao Ghar me Seekhein) योजनाओं और क्लासरूम टीचिंग में स्टूडेंट्स की भागीदारी को भी मार्किंग का एक आधार बनाया जाएगा।