करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

टीचिंगन्यूज4यूप्राइमरी एजुकेशनसैकंडरी, हायर सैकंडरी

कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती: 8 फरवरी से 9 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन, मई-जून में होगी परीक्षा

Recruitment
Recruitment

राजस्थान सबऑर्डिनेट मिनिस्टीरियल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ( आरएसएमएसएसबी ) यानी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 10157 पदों पर कंप्यूटर अनुदेशक-कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर -भर्ती विज्ञप्ति जारी कर दी है। बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक की 9862 और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक की 295 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 18 से 40 साल की उम्र तक के अभ्यर्थी 8 फरवरी से 9 मार्च रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन की प्रारंभिक तारीख – 08 फरवरी 2022
आवेदन की आखिरी तारीख – 09 मार्च 2022
कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर परीक्षा की तारीख – मई / जून 2022

ऐसे करें आवेदन

RSMSSB Computer Teacher Recruitment 2022 कंप्यूटर अनुदेशक के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को ई-मित्र कियोस्क या जन सुविधा पोर्टल का उपयोग करना होगा। अभ्यर्थियों को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in खोलकर रिक्रूटमेंट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद SSO ID के जरिए लॉग-इन करके आवेदन भरना होगा। ऐसे में अगर किसी अभ्यर्थी की SSO ID नहीं है, तो आवेदन से पहले उन्हें SSO ID बनानी होगी।

यहां पढ़ें भर्ती की खास बातें

शैक्षणिक योग्यता
वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक पद के लिए –
कंप्यूटर साइंस/आईटी/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रयूमेंटेशन एंड कंट्रोल/ टेलीकम्युनिकेशन एंड इंस्स्ट्रयूमेंटेशन में मास्टर डिग्री।
या
कंप्यूटर साइंस/आईटी में एमएससी
या
एमसीए/बी लेवल/सी लेवल या समकक्ष या उच्च शैक्षणिक योग्यता

बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक पद के लिए योग्यता
ग्रेजुएट व ए लेवल / PGDCA ( कम से कम एक साल का )
या
कंप्यूटर साइंस/आईटी/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रयूमेंटेशन एंड कंट्रोल/ टेलीकम्युनिकेशन एंड इंस्स्ट्रयूमेंटेशन में बीई/बीटेक
या
कंप्यूटर साइंस/आईटी में बीएससी
या
बीसीए या समकक्ष या उच्च शैक्षणिक योग्यता

आयु सीमा – आवेदक 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो और 40 वर्ष का न हुआ हो।

आयु सीमा में छूट के नियम

राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष – 5 वर्ष

– सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला- 5 वर्ष
– राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 वर्ष

– चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा 200 नंबर की होगी। पेपर-1 और पेपर-2 दोनों 100-100 नंबर के होंगे।

5. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी। गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिया जाएगा।

परीक्षा तिथि
परीक्षा संभवत: मई/जून 2022 में आयोजित कराई जाएगी।

परीक्षा शुल्क

  • सामान्य वर्ग और क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी लिए 450 रुपए।
  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 350 रुपए।
  • समस्त विशेष योग्यजन और राजस्थान के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के लिए 250 रुपए।

वेतनमान

राजस्थान सरकार द्वारा लागू सातवें वेतनमान के अनुसार कंप्यूटर अनुदेशक वरिष्ठ को पे-मैट्रिक्स लेवल 10 (33,800) के आधार पर सैलरी दी जाएगी, जबकि बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक को पे-मैट्रिक्स लेवल 8 के अनुसार सैलरी दी जाएगी। हालांकि प्रोबेशन पीरियड के दौरान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सैलरी दी जाएगी।

बता दें कि शिक्षा विभाग ने बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 9862 और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 295 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक जिला स्तर पर पे मैट्रिक्स लेवल एल-8 में लगाए जाएंगे, जबकि वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक राज्य स्तर पर लेवल एल-10 में भर्ती किए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी दी है।

परीक्षा शुल्क का भुगतान – ऑनलाइन आवेदन पत्र का शुल्क राज्य के तय ई-मित्र कियोस्क, जन सुविधा केंद्र, नेट बैंकिंग, एटीएम कम डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिए जमा करवाया जा सकता है।

आवेदन प्रक्रिया :
– rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर रिक्रूटमेंट सेक्शन पर क्लिक करें। संबंधित भर्ती परीक्षा के सामने दिए गए एप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
– sso.rajasthan.gov.in की वेबसाइट खुल जाएगी। यहां पर सबसे पहले उम्मीदवार को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
– इसके लिए दाईं ओर ऊपर की तरफ दिए गए रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद दिशा-निर्देशों के अनुसार रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद एसएसओ आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
– इसकी मदद से लॉगइन करें और आवेदन पत्र खोलें। अब इस आवेदन पत्र को पूरा भरें और दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही मांगे गए प्रमाण पत्रों, हस्ताक्षर और पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ की स्कैन कॉपी तय प्रारूप और साइज में अपलोड करें।
– अंत में ऑनलाइन सब्मिट आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें। भविष्य में जरूरत पड़ने पर इसे प्रस्तुत करना पड़ सकता है।

स्थाई होगी नौकरी

पहले गहलोत सरकार ने संविदा के आधार पर ही कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती करने का फैसला लिया था लेकिन विरोध प्रदर्शन होने के बाद राज्य सरकार ने इन पदों पर स्थाई भर्तियां निकालने की मांग मान ली थी। बेराजगार युवा कई महीनों से इस भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने की मांग कर रहे थे। जनवरी के पहले सप्ताह में राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती नियम की अधिसूचना जारी कर दी थी। बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक जिला स्तर पर पे मेट्रिक्स लेवल एल-8 में लगाए जाएंगे। वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक राज्य स्तर पर लेवल एल-10 में भर्ती किए जाएंगे।

सरकारी नौकरी:RSMSSB की ओर से कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के 10,157 पदों पर निकली भर्ती, कैंडिडेट्स 9 मार्च तक कर सकते हैं अप्लाई

वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक परीक्षा की स्कीम और सिलेबस (प्रश्नपत्र-1)

  • प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
  • प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की होगी।
  • प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहु विकल्पीय होंगे।

इन विषयों पर पूछे जाएंगे सवाल

  • कला एवं संस्कृति, इतिहास, भूगोल, सामान्य विज्ञान और राजस्थान के समसामयिक मामले।
  • सामान्य योग्यता में निम्नलिखित बिन्दु सम्मिलित होंगे।
  • लॉजिकल रीजनिंग एंड एनालिटिकल एबिलिटी
  • डिसीजन मेकिंग एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग
  • सामान्य बौद्धिक योग्यता
  • बेसिक न्यूमरेसी नम्बर एण्ड देयर रिलेशन्स, ऑर्डर ऑफ मैग्निट्यूड इत्यादि (कक्षा- X स्तर) डेटा इन्टरप्रिटेशन-चार्ट्स, ग्राफ, टेबल्स, डाटा सिफिसिएन्सी, इत्यादि (कक्षा X स्तर)

वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक का सिलेबस (प्रश्न पत्र-2)

  • प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
  • प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की होगी।
  • प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहु विकल्पीय होंगे।
  • उत्तर के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन लागू होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंकों का एक तिहाई भाग काटा जाएगा। स्पष्टीकरण किसी प्रश्न के लिए दिए गए बहु विकल्पों में से दिया गया अशुद्ध उत्तर गलत उत्तर माना जाएगा।

बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक का सिलेबस (प्रश्न पत्र-1)

  • प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
  • प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की होगी।
  • प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहु विकल्पी होंगे।

इन विषयों पर पूछे जाएंगे सवाल

  • ला एवं संस्कृति, इतिहास, भूगोल, सामान्य विज्ञान और राजस्थान के समसामयिक मामले।
  • सामान्य योग्यता में निम्नलिखित बिन्दु सम्मिलित होंगे।
  • लॉजिकल रीजनिंग एंड एनालिटिकल एबीलिटी।
  • डिसीजन मेकिंग एंड प्रॉब्लम सोल्विंग।
  • सामान्य बौद्धिक योग्यता
  • बेसिक न्यूमरेसी नम्बर एण्ड देयर रिलेशन, आर्डर ऑफ मैग्निट्यूड, इत्यादि (कक्षा- X स्तर )
  • डाटा इन्टरप्रिटेशन-चार्ट्स, ग्राफ्स, टेबल्स डाटा सफिशियन्सी, इत्यादि (कक्षा X स्तर)
  • उत्तर के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन लागू होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंकों का एक तिहाई भाग काटा जाएगा।

बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक का सिलेबस (प्रश्न पत्र-2)

  • प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
  • प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की होगी।
  • प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न बहु विकल्पी होंगे।
  • उत्तर के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन लागू होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंकों का एक तिहाई भाग काटा जाएगा। स्पष्टीकरण किसी प्रश्न के लिए दिए गए बहु विकल्पों में से दिए गए अशुद्ध उत्तर का गलत उत्तर ही होगा।
Related posts
इंटरेस्टिंगजनरलजनरल नॉलेजन्यूज4यूप्रशासनिक सेवासिविल सर्विस

ट्रम्प के रवैए से लोकतंत्र को झटका, मजबूत होंगी विस्तारवादी ताकतें

राजेश जैन अमेरिका चाहता है कि यूक्रेन या तो अपनी आधी खनिज संपदा उसे देने का सौदा करे या अपनी जमीन का करीब पांचवां भाग छोड़ दे, वहीं ‘नाटो’ का सदस्य बनने या किसी दूसरी तरह की सुरक्षा गारंटी हासिल करने की बात तो भूल ही जाए। फरवरी के अंतिम…
कॉलेज-यूनिवर्सिटीटीचिंग

असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के लिए अब अनिवार्य नहीं होगा नेट

यूजीसी ने यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर की सीधी भर्ती को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इससे अब योग, संगीत, परफोर्मिंग आर्ट, विजुअल आर्ट, मूर्तिकला और नाटक जैसे कुल 8 क्षेत्रों के दिग्गज सीधे प्रोफेसर बन सकते हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए अब…
कॉलेज-यूनिवर्सिटीटीचिंग

प्रोफेसर बनने की ओर सात कदम

शिक्षा के क्षेत्र में कई पद होते है जिनमें एक महत्वपूर्ण पद कॉलेज, विश्वविद्यालय के प्रोफेसर का है। कॉलेज प्रोफेसर पद पर किसी का भी सीधे चयन नहीं किया जा सकता है। प्रोफेसर बनने के लिए आपको अपने विषय का गहन ज्ञान होना चाहिए। इसके लिए आपके पास नेट, पीएचडी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *