करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

जनरल

लहरों से लगाव है तो मरीन इंजीनियरिंग में बनाएं करियर

अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्‍हें आपको समुद्र व उसकी लहरों से लगाव है और समुद्र में घूमना पसंद है तो मरीन इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। मरीन इंजीनियरिंग एक शानदार करियर ऑप्‍शन है। इसमें आपको देश-विदेश में घूमने की सहूलियत के साथ इंजीनियरिंग की दूसरी ब्रांचेस के मुकाबले अच्छी सैलरी मिलती है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में युवा इस क्षेत्र में आ रहे हैं। अगर आप भी इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यहां आपको पूरी जानकारी मिलेगी।

क्‍या है मरीन इंजीनियरिंग

दुनियाभर मे बड़ी व्यावसायिक गतिविधियां करने के लिए आज भी 80 प्रतिशत व्यवसाय समुद्र से ही किया जाता है। इस समुद्री व्यापार को सफल बनाने में मरीन इंजीनियर की ख़ास भूमिका होती है। मरीन इंजीनियरस जहाज़ों के टेक्निकल मैनेजमेंट देखते हैं ।
मरीन इंजीनियर का कार्य जलपोतों निर्माण, रख-रखाव और इंस्टॉलेशन से जुड़ा होता है। इन दिनों जहाज भी मॉडर्न टेक्नोलॉजी और इक्विपमेंट से लैस रहने लगे हैं, जिन्हें हैंडल करने के लिए मरीन इंजीनियर्स की जरूरत पड़ती है। किसी शिप का चीफ मरीन इंजीनियर ही उस शिप और उसके कार्गो का इंचार्ज होता है। मरीन इंजीनियरिंग के तहत समुद्रों और तटीय इलाकों मे शोध भी किया जाता है। जहाज़ों के टेक्निकल मैनेजमेंट की सारी जिम्मेदारी मरीन इंजीनियर पर होती है जहाज के लिए डीजल इंजन स्टीम टरबाइन, गैस टरबाइन जैसे मशीनरी का चुनाव और मैकेनिक इलेक्टरीड फ्लूइड आर कंट्रोल सिस्टम (mechanic electried fluid are Control System) का डिजाइन भी मरीन इंजीनियर ही तैयार करते है।

मरीन इंजीनियरिंग-कोर्स एवं योग्यता

मरीन इंजीनियरिंग के अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथेमेटिक्स में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। वहीं उम्र किसी भी सत्र के अगस्त तक 17 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा उन्हीं छात्रों को एडमिशन लेने का अवसर मिलता है, जिन्होंने आई.एम.यू (IMU) द्वारा आयोजित कॉमन एंट्रेंस टैस्ट की परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

मरीन इंजीनियरिंग का वर्क फील्‍ड

अगर आप एक मरीन इंजीनियर बनते हैं तो आपको सामुद्रिक संरचना की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। साथ ही मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की समझ होना भी बहुत जरूरी है। बदलते इंडस्ट्री के अनुसार वर्क फील्‍ड का दायरा भी कुछ अलग हो सकता है। वैसे तो एक मरीन इंजीनियर का मुख्य काम जहाज का निर्माण व मशीनरी की मरम्मत करना ही होता है लेकिन ये जहाजों और नौकाओं के डिजाइन की रूपरेखा तैयार करने समेत कई अन्य जिम्मेदारियां भी निभाते हैं। इसके अलावा ऑफशोर ऑइल व गैस के लिए ऑपरेटिंग प्लेटफॉर्म, पाइपलाइन आदि का निर्माण व डिजाइनिंग का काम भी इन्हीं के जिम्मे होता है। कई बार प्रोफेशनल्स को मरीन सर्वेयर की भूमिका भी निभानी पड़ती है, जिसके अंतर्गत जहाजों का परीक्षण, ऑफशोर इंस्टॉलेशन और सेफ्टी उपायों का अध्ययन आदि करना होता है। मरीन इंजीनियर में लीडरशिप क्वॉलिटी होनी भी बहुत जरूरी है क्योंकि उसे मरीन टेक्नीशियंस की टीम को मैनेज करना होता है।

मरीन इंजीनियरिंग में करियर की संभावना

मरीन इंजीनियरिंग में आज करियर के बहुत से विकल्प मौजूद हैं। इस क्षेत्र मे छात्र केवल मरीन इंजीनियरिंग और नेवल आर्किटेक्ट तक ही सीमित नहीं है। मरीन इंजीनियर को डिज़ाइनिंग रिसर्च और कंसल्टेंसी से जुड़े क्षेत्रों में कार्य करने के लिए भी रखा जाता है। कोर्स पूरा करने के बाद आप इंडियन नेवी, मर्चेंट नेवी, जहाज निर्माण कंपनी, जहाजों का निरीक्षण करने वाली कंपनियों में नौकरी कर सकते हैं। साथ ही आप शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में भी काम करने का मौका पा सकते हैं। अगर आप विदेश में नौकरी करना चाहते हैं, तो कई इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन में काम कर सकते हैं।

सैलरी

मरीन इंजीनियरिंग में जिस तरह जॉब्‍स की भरपूर संभावनाएं है, उसी तरह इस फील्‍ड में इंजीनियरों को अच्‍छी सैलरी भी मिलती है। एक मरीन इंजीनियरस को शुरुआत तौर पर 40 से 50 हजार रूपये प्रतिमाह तक मिल जाते हैं, वहीं अनुभव और ज्ञान बढ़ने के बाद इंजीनियरस की सैलरी कुछ वर्षों के अंदर ही लाखों में पहुंच जाती है।

मरीन इंजीनियरिंग कोर्स के लिए प्रमुख संस्‍थान

इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी, कोलकाता
वेबसाइटhttps://www.imu.edu.in/
कंडक्टिंग बॉडी- इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी
लोकेशंस-कोलकाता, मुंबई,चेन्नई, विशाखापत्तनम, कोचीन
एग्जाम- IMU-CET इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी-कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
परीक्षा का माध्यम-अंग्रेजी
परीक्षा की तिथि-अभी घोषित नहीं
योग्यता मानदंड-पीसीएम के साथ 60% अंक में 12वीं ( अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 5% अंकों की छूट)
आयु सीमा-17 से 25 साल- ओबीसी-एनएलसी के लिए अधिकतम आयु सीमा 28, एससी और एसटी के लिए 30 और महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष (सामान्य), 30 वर्ष (ओबीसी-एनएलसी), 32 वर्ष (एससी और एसटी) है।
मोड ऑफ़ एग्जाम-सीबीटी (कंप्यूटर आधारित टेस्ट)
परीक्षा की अवधि-180 मिनट (3 घंटे)
कुल सवाल-200
परीक्षा की श्रेणी-अंडरग्रेजुएट
भाग लेने वाले संस्थानों की संख्या-21
कोर्सेज ऑफर्ड नंबर ऑफ़ सीट्स
बी.एससी.(नॉटिकल साइंस ) 300
बी.टेक (मरीन इंजीनियरिंग ) 366
कुल सीटें ५ केम्पस में ९६६, अन्य संबध इंस्टीटूट्स में करीब 2330.

मेडिकल फिटनेस
मरीन इंजीनियरिंग के लिए, उम्मीदवारों को उन डॉक्टरों से चिकित्सा प्रमाणपत्र जारी करना होगा जो नौवहन महानिदेशक द्वारा अनुमोदित हैं।
B.Tech (नेवल आर्किटेक्चर एंड ओशन इंजीनियरिंग) और B.Sc (शिप बिल्डिंग एंड रिपेयर) के लिए, उम्मीदवारों को एक पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर से एक शारीरिक फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कराना होगा।

आईसाइट
B.Sc (एप्लाइड नॉटिकल साइंस), B.Sc (नॉटिकल साइंस), B.Sc (मैरीटाइम साइंस) और B.Tech (मरीन इंजीनियरिंग) के लिए, उम्मीदवार में ये कमियां नहीं होनी चाहिए:
डिग्री कोर्स कलर विज़न में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को बेहतर आँख में 1.0 (6/6) और दूसरी आँख में 0.67 (6/9) कलर विजन होना चाहिए। सामान्य रंग दृष्टि का परीक्षण इशिहारा परीक्षण चार्ट द्वारा किया जाएगा।

बीटेक (मरीन इंजीनियरिंग) डिग्री कोर्स के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी, दूर दृष्टि प्रत्येक आंख में 0.5 (6/12) या बेहतर 0.67 (6/9) और दूसरी आंख में 0.33 (6/18) होगी। सामान्य रंग दृष्टि का परीक्षण इशिहारा टेस्ट चार्ट द्वारा किया जाएगा।

आईएमयू सीईटी 2022 आवेदन पत्र भरने के लिए चरण
पंजीकरण: उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और पंजीकरण लिंक पर क्लिक करना होगा। पंजीकरण उद्देश्यों के लिए वैध ईमेल पता और मोबाइल नंबर का उपयोग किया जाना है।
फॉर्म भरना: अगला, उम्मीदवारों को सही व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संचार विवरण के साथ आवेदन पत्र भरना होगा। सभी जानकारी उम्मीदवारों के पास मौजूद दस्तावेजों के अनुसार होनी चाहिए।
स्कैन किए गए दस्तावेज़ों को अपलोड करना: अधिकारियों द्वारा उल्लिखित विनिर्देशों के अनुसार स्कैन की गई तस्वीर, हस्ताक्षर, 10 वीं की मार्कशीट, 12 वीं कक्षा का प्रमाणपत्र और एससी / एसटी / ओबीसी-एनसीएल प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) को अपलोड किया जाना है।
शुल्क भुगतान: आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड (नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड) से करना होगा।
फॉर्म जमा करना: अंतिम चरण में, उम्मीदवारों को उन विवरणों की जांच करनी होगी जो उन्होंने प्रदान किए हैं और आवेदन पत्र जमा करना होगा।

आवेदन शुल्क
सामान्य /ओबीसी श्रेणी 1000 रुपये
SC/ST 700 रुपये

आईएमयू सीईटी परीक्षा केंद्र
श्रीनगर, शिमला, देहरादून, चंडीगढ़, फ़रीदाबाद, नई दिल्ली, नॉएडा, आगरा, कानपुर,
जयपुर, कोटा, भोपाल, रायपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, इलाहाबाद, बनारस, मेरठ, मुज़फ़्फ़रपुर, पटना, रांची, मुंबई, पुणे, नागपुर, भुबनेश्वर, सिलिगुड़ी, कोलकाता, गुवाहाटी, हैदराबाद, विशाखापटनम, बैंगलोर, कोयंबटूर, मदुरै, चेन्नई, कोचीन, त्रिवेंद्रम

परीक्षा पैटर्न

अवधि-3 घंटे
प्रश्न की प्रकृति-बहुविकल्पीय प्रश्न
कुल प्रश्न-200 होंगे इसमें गणित, भौतिकी के 50-50, रसायन विज्ञान, इंग्लिश, सामान्य ज्ञान, सामान्य योग्यता से जुड़े २५-२५ सवाल पूछे जाएंगे।
नेगेटिव मार्किंग-कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है
आईएमयू सीईटी का सिलेबस
English-Parts of Speech, Synonyms and Antonyms, Meaning of words/phrases, Tenses, Phrasal verbs, Idioms
General Aptitude, Critical Reasoning, Word Groups, Instructions, Structural Analysis, Syllogism (Logic Syllogism (Logic-based questions), Fill in / Completion of series based on Pattern / Logic, Data Sufficiency, Data Interpretation, Pipes & Cisterns, Odd Man Out, Boat & Streams
Numerical Computation, Numerical Estimation, Time & Work, Calendar, Clocks, Stocks, Time & Distance, Height & Distance, Quantitative Aptitude, Analytical Reasoning, Logic Reasoning, Fault Diagnosis,
Abstract Reasoning, Mechanical Reasoning, Mixture & Allegation, Ratio, Numerical Reasoning General Knowledge, Basic GK Questions, Current Affairs,
Physics-12th standard state board and CBSE
Chemistry-12th standard state board and CBSE syllabus
Mathematics-12th standard state board and CBSE syllabus

आईएमयू सीईटी एडमिट कार्ड (IMU CET Admit Card)
पंजीकृत उम्मीदवार आईएमयू सीईटी एडमिट कार्ड ऑानलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन मोड में उपलब्ध होता है और उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग कर इसे एक्सेस कर सकते हैं। उम्मीदवार के आवंटित परीक्षा केंद्र से संबंधित सभी जानकारी आईएमयू सीईटी एडमिट कार्ड में उपलब्ध होती है। परीक्षा के रद्द हो जाने के कारण इस वर्ष एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा।

आईएमयू सीईटी 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के चरण
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करना होगा।
एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
भविष्य में उपयोग के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेना होगा।
आईएमयू सीईटी परिणाम (IMU CET Result)
अधिकारी आईएमयू सीईटी 2021 का परिणाम इस वर्ष जारी नहीं करेंगे। उम्मीदवार पीडीएफ के माध्यम से अपने परिणाम की स्थिति की जांच कर सकते हैं। परिणाम ईमेल और एसएमएस के माध्यम से उम्मीदवारों को भी भेजा जाता रहा है।

आईएमयू सीईटी काउंसलिंग
योग्य उम्मीदवारों को संस्थान परिसरों में सीटों के आवंटन के लिए आईएमयू सीईटी 2022 की काउंसलिंग में भाग लेना होगा। सबसे पहले, उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण करना होगा और 10,000 रुपये का आवश्यक शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा। उम्मीदवारों द्वारा पसंदीदा परिसरों और पाठ्यक्रमों का चयन किया जाना है। काउंसलिंग के दौरान, सीटों का आवंटन उम्मीदवार की वरीयता, और सीटों की उपलब्धता के अनुसार किया जाएगा। आवंटित उम्मीदवारों को उनके प्रवेश की पुष्टि करने के लिए 25,000 रुपये का भुगतान करना होगा।

आईएमयू सीईटी के माध्यम से कार्यक्रमों कोर्स की पेशकश की गई
मरीन इंजीनियरिंग में बी.टेक (B. Tech in Marine Engineering)
4 वर्ष
कोलकाता-246, मुंबई-40
नेवल आर्किटेक्चर एंड ओशन इंजीनियरिंग में बी.टेक (B. Tech in Naval Architecture and Ocean Engineering)
4 वर्ष
विशाखापट्नम-40
नॉटिकल साइंस में बी.एससी (B. Sc in Nautical Science)
3 वर्ष
कोचीन-40, मुंबई-180, चेन्नई-120
मैरीटाइम साइंस में बी.एससी
3 वर्ष
मुंबई-40
नॉटिकल साइंस में डिप्लोमा (डीएनएस) जो कि बी.एससी (एप्लाइड नॉटिकल साइंस) की ओर ले जाएगा
1 वर्ष
मुंबई-40

आईएमयू सीईटी में भाग लेने वाले संस्थान
एंग्लो ईस्टर्न मेरीटाइम अकादमी, मुंबई
एप्लाइड रिसर्च इंटरनेशनल, नई दिल्ली
कोयम्बटूर मरीन कॉलेज, कोयंबटूर
कॉलेज ऑफ़ शिप टेक्नोलॉजी, पलकड़
डॉ बी आर आंबेडकर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, पोर्ट ब्लेयर
यूरो टेक मेरीटाइम अकादमी, कोचीन
एचआईएमटी कॉलेज, चेन्नई
इंटरनेशनल मेरीटाइम इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली
एमएमटीआई’एस एजुकेशन एंड रिसर्च ट्रस्ट, मुंबई
पार्क मेरीटाइम अकादमी, कोयंबटूर
मेरीटाइम ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, (SCI) मुंबई
मेरीटाइम ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, (SCI) तूतीकोरिन
आरएल इंस्टिट्यूट ऑफ़ नॉटिकल साइंसेज, मदुरै
समुन्द्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेरीटाइम स्टडीज, मुंबई
श्रीराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेरीटाइम स्टडीज, नई दिल्ली
साउथर्न अकादमी ऑफ़ मेरीटाइम स्टडीज, चेन्नई
थेग्रेट ईस्टर्न इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेरीटाइम स्टडीज, मुंबई
टोलनी मेरीटाइम इंस्टिट्यूट, पुणे
ट्रेनिंग शिप रेहमान, मुंबई
विश्वकर्मा मेरीटाइम इंस्टिट्यूट, पुणे
याक एजुकेशन ट्रस्ट, मुंबई

मरीन इंजीनियरिंग कोर्स के लिए अन्य प्रमुख संस्‍थान

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशनोग्राफी, गोवा
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पोर्ट मैनेजमेंट, कोलकाता
आर.एल. इंस्टीट्यूट ऑफ नॉटिकल साइंसेस, मदुरै
कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, केरल
हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ नॉटिकल साइंस एंड इंजीनियरिंग, अलीगढ़
इंटरनेशनल मरीन कम्युनिकेशन सेंटर कोच्चि यूनिवर्सिटी
महाराष्ट्र एकेडमी ऑफ नेवल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग पुणे

Related posts
जनरल

एमबीबीएस के बाद यह हो सकते हैं विकल्प

एमबीबीएस परीक्षा पास करने के बाद ज्‍यादातर छात्र मेडिकल क्षेत्र में ही काम करना पसंद करते हैं, हालांकि ऐसे छात्रों की भी कमी नहीं है जो एमबीबीएस के बाद ऑल्टरनेट करियर ऑप्शन चुनते हैं। माना जाता है कि एमबीबीएस के बाद छात्रों के पास कुछ लिमिटेड ऑप्शन ही होते हैं,…
जनरल

जानिए, नीट के बाद क्या हैं करियर के अवसर

मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए नीट परीक्षा से होकर गुजरना पड़ता है। हर साल लाखों विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होते हैं। नीट का परिणाम जारी होने के बाद छात्रों के मन में यह सवाल होता है, नीट के बाद क्या करें। नीट देने वाले करीब-करीब सभी…
जनरल

12वीं के बाद नीट में बिना भी बना सकते है मेडिकल फील्ड में करियर

चिकित्सा डोमेन में कई अलग-अलग क्षेत्र शामिल हैं जो इस व्यवस्था को सुचारू चलने के लिए महत्वपूर्ण हैं और यदि रुचि हो तो इन पर भी विचार किया जा सकता है। फार्मेसी, नर्सिंग, बायोटेक्नोलॉजी, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, फॉरेंसिक साइंस, क्लिनिकल साइकोलॉजी, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी, ऑप्टोमेट्री जैसे प्रोग्राम नीट के बिना भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *