
राजस्थान में REET ग्रेड थर्ड(लेवल-1) के टीचर की भर्ती के लिए अभ्यर्थी 15 फ़रवरी को रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। लेवल- 1 के रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग ने 15 हजार पदों पर भर्ती निकाली है। SSO आईडी के माध्यम से शिक्षा विभाग की वेबसाइट http://recruitment.rajasthan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पहले 9 फरवरी ग्रेड थर्ड के टीचर की भर्ती के आवेदन की आखरी तारीख थी। लेकिन लेवल-2 का पेपर रद्द होने के बाद सरकार ने लेवल-1 के लिए अभ्यर्थियों को एक मौका और दिया है।
पदों की संख्या: 15 हजार सामान्य शिक्षा
गैर अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-1 सामान्य शिक्षा – 11,500
अनुसूचित क्षेत्र अध्यापक लेवल-1 सामान्य शिक्षा – 3,500
यह रहेगा चयन का आधार
बीकानेर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पात्र परीक्षार्थियों के एकेडमिक इंडेक्स से 10 फीसदी मार्क्स जोड़ेगा। इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी।टीचर भर्ती इसके आधार पर ही सरकार नियुक्तियां देगी। फाइनल मेरिट में 90:10 का फॉर्मूला लगाया जाएगा। यानी 90 फीसदी मार्क्स राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) से लिए जाएंगे, जबकि 10 फीसदी एकेडमिक डिग्री से लिए जाएंगे।
लेवल फर्स्ट: रीट के नंबरों के हिसाब से सीधी मेरिट बनेगी। यानी 150 अंकों में से जितने अंक आए है। अन्य कोई नंबर नहीं जुड़ेंगे।
मार्च-अप्रेल तक मिलेगी नियुक्ति
टीचर्स के 15 हजार पदों पर नए सत्र में ही नियुक्ति मिलेगी। उम्मीद की जा रही है कि मार्च और अप्रेल तक नए टीचर्स स्कूल तक पहुंच जाएंगे। दरअसल, नौ फरवरी तक आवेदन ही मांगे गए हैं। ऐसे में अगले एक महीने में ही ये काम हो जाए तो स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा।
बता दें कि रीट का रिजल्ट सिर्फ 36 दिन के अंदर जारी कर दिया गया था। रीट के लिए इस बार 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें से 11 लाख चार हजार 216 को पात्र घोषित किया गया था। इनमें लेवल-1 के लिए 3 लाख तीन हजार 604 और लेवल-2 के लिए 7 लाख 73 हजार 612 को पात्र घोषित किया गया था। लेवल-2 के रद्द होने के बाद अब सिर्फ लेवल-1 के अभ्यर्थियों को ही नियुक्ति दी जा रही है।