करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

जनरल नॉलेजन्यूज4यू

एक ही यूनिवर्सिटी से बीटेक के साथ बीए भी कर सकेंगे: जानिए गाइडलाइंस क्या है और यह कब से लागू होगी

ugc
ugc

भारत में हायर एजुकेशन की डिमांड और सप्लाई में बहुत बड़ा गैप है। हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट आवेदन करने वाले छात्रों में से केवल 3% छात्रों को ही कैंपस में दाखिला दे पाते हैं। कई यूनिवर्सिटी कई विषयों के ऑनलाइन कोर्स और ओपन और डिस्टेंस लर्निंग कोर्स चला रहे हैं। अच्छे कोर्स होने के बावजूद उनमें सीटें खाली रह जा रही थीं। छात्र चाह कर भी एक साथ दो कोर्स में एडमिशन नहीं ले पा रहे थे लेकिन अब देश में छात्र अब बीटेक के साथ बीए भी कर सकेंगे और दोनों कोर्स की डिग्री मान्य होगी। चेयरपर्सन एम जगदीश कुमार कहा है कि ग्रेजुशन के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा कोर्स करते हुए भी यह सुविधा मिलेगी। यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन ने इसको मंजूरी दे दी है। यूनिवर्सिटीज इसी सत्र यानी 2022-23 से यह नई व्यवस्था लागू कार सकेंगी। हालांकि इसके साथ कुछ शर्तें भी होंगी। आइए जानते हैं कि इस दौरान छात्र कौन-सा सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन ले सकेंगे, यह आइडिया कितना प्रैक्टिकल होगा…

  • यूनिवर्सिटीज इसी सत्र यानी 2022-23 से यह नई व्यवस्था लागू कर सकेंगी। छात्र दोनों कोर्स एक ही यूनिवर्सिटी से भी कर सकेंगे। साथ ही अलग-अलग यूनिवर्सिटी से भी। इसके साथ ही छात्र एक कोर्स को देश की यूनिवर्सिटी और दूसरे कोर्स को विदेश की यूनिवर्सिटी से भी कर सकेंगे।
  • नए नियम से छात्र ग्रेजुएशन, डिप्लोमा और पोस्टग्रेजुशन लेवल पर दो कोर्स कर सकेंगे। दोनों डिग्री फिजिकल मोड या एक ऑफलाइन और दूसरी ऑनलाइन हो सकती है या दोनों ही ऑफलाइन हो सकती है। हायर एजुकेशन लेवल पर अब दो डिग्री कोर्स एक साथ किए जा सकेंगे। यानी छात्र अब बीटेक के साथ ही बीए भी कर सकेंगे।
  • नई गाइडलाइंस यूनिवर्सिटी के लिए ऑप्शनल होंगे। यानी यूनिवर्सिटी चाहे तो इसे माने या न माने। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों को एक ही समय में अलग-अलग स्किल्स सीखने में मदद मिलेगी। उच्च शिक्षा संस्थानों की वैधानिक निकाय और काउंसिल से भी इसकी मंजूरी की आवश्यकता होगी। तभी ये लागू किया जा सकेगा। यूजीसी ने उम्मीद जताई है कि सभी यूनिवर्सिटी को ऐसा करने के लिए वो प्रोत्साहित करेंगे।

 

किस तरह का सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन ले सकेंगे

  • सब्जेक्ट का कॉम्बिनेशन अलग-अलग यूनिवर्सिटी में एडमिशन के क्राइटेरिया पर निर्भर होगा। यानी यह यूनिवर्सिटी के स्तर पर होगा कि वो दो डिग्री के लिए किस तरह के सब्जेक्ट्स के विकल्प देते हैं। एक छात्र साइंस और ह्यूमैनिटीज में एक साथ डिग्री ले सकेंगे या एक ही स्ट्रीम में भी दो डिग्री ले सकेंगे। इस उदाहरण से समझ सकते हैं। यदि किसी छात्र ने पहले बीटेक में दाखिला ले लिया और वह बीए भी करना चाहता है तो वह कर सकता है।
  • यदि किसी यूनिवर्सिटी में बीकॉम के ऑफलाइन कोर्स की शिफ्ट इवनिंग में है और बीए की शिफ्ट मार्निंग में तो छात्र दोनों कोर्स में दाखिला ले सकता है।

 

विद्यार्थी के पास होंगे यह विकल्प

  • दो डिग्री कोर्स करने के लिए छात्र के पास 3 विकल्प होंगे।
  • पहलाविकल्प होगा कि छात्र दोनों कोर्स फिजिकल मोड वाले ही करे। हालांकि इसमें यह देखना होगा कि दोनों डिग्री कोर्स की टाइमिंग एक न हो।
  • छात्रों के पासदूसरा विकल्प यह होगा कि वे एक कोर्स फिजिकल और दूसरा ओपेन और डिस्टेंस लर्निंग मोड में करें।
  • तीसराविकल्प यह होगा कि दोनों कोर्स ऑनलाइन या दोनों कोर्स ओपेन और डिस्टेंस लर्निंग मोड वाले हो सकते है।
  • ऑफलाइन कोर्स में अटेंडेस के सवाल पर कहा कि ऐसे मामले में छात्र और कॉलेज यह देखेंगे कि एक कोर्स के क्लास का टाइम दूसरे कोर्स के टाइम से ओवरलैप नहीं हो यानी एक साथ नहीं हो।
  • दोनों कोर्स एक ही लेवल के हों। यानी या तो दोनों ग्रेजुएशन की डिग्री हों या दोनों पोस्ट ग्रेजुएशन की। एक पोस्ट ग्रेजुएशन और दूसरा ग्रेजुएशन की डिग्री ऐसा विकल्प इस गाइडलाइंस में नहीं है।
  • यह गाइडलाइंस एमफिल और पीएचडी के मामले में अप्लाई नहीं होगी।

 

क्या प्रवेश की योग्यता और उपस्थिति के नियमों में बदलाव होगा

  • अटेंडेंस के लिए यूनिवर्सिटी को गाइडलाइन जारी करने का अधिकार होगा। ये व्यवस्था यूनिवर्सिटी के लिए अनिवार्य नहीं है बल्कि ऑप्शनल है।
  • यदि कोई छात्र किसी भी क्षेत्र में विशेष डिग्री लेना चाहता है। इसके लिए यूनिवर्सिटी के मिनिमम क्राइटेरिया में उस विषय में बेसिक नॉलेज होना जरूरी है।
  • यदि कोई छात्र किसी भी क्षेत्र में एक विशेष डिग्री हासिल करने की इच्छा रखता है, लेकिन न्यूनतम मानदंड के लिए उसे विषय का बुनियादी ज्ञान होना आवश्यक है, तो वह उस विशेष पाठ्यक्रम में नामांकन करने में सक्षम नहीं हो सकता है। हालांकि यह पूर्ण रूप से कॉलेज या यूनिवर्सिटी के नियमों पर निर्भर करेगा।
  • देखा जाए तो सभी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में छात्रों को एग्जाम के लिए मिनिमम अटेंडेंस की जरूरत होती है। हालांकि यूनिवर्सिटी को इन कोर्स के लिए मिनिमम अटेंडेंस के नियमों को रिवाइज करना पड़ सकता है। UGC अटेंडेंस को लेकर कोई नियम नहीं जारी करता है बल्कि ये यूनिवर्सिटी के अपने नियम होते हैं।

यूजीसी का आइडिया कितना व्यावहारिक है

  • जगदीश कुमार ने कहा कि यह गाइडलाइंस सरकार की नई एजुकेशन पॉलिसी यानी NEP का ही हिस्सा है। इसमें कहा गया था कि छात्र एक साथ चाहें तो अलग अलग डिसिप्लिन की पढ़ाई कर सकते हैं और एक साथ कई तरह के स्किल हासिल कर सकते हैं।
  • यह पूछने पर कि यह आइडिया कितना प्रैक्टिकल है। जगदीश कुमार कहते हैं कि यह पूरी तरह से छात्र की क्षमता पर निर्भर करता है।
  • उन्होंने यह स्वीकार किया कि एक छात्र के लिए ऑफलाइन मोड में दो डिग्री हासिल करना काफी मुश्किल होगा लेकिन यह असंभव नहीं है।
  • उन्होंने इसका उदाहरण देते हुए बताया कि यदि आईआईटी दिल्ली में बीटेक करने वाली कोई छात्रा जेएनयू की इवनिंग शिफ्ट में बीए फ्रेंच का कोर्स करना चाहती है तो वह बहुत आसानी से कर सकती है।
  • यदि दो में से किसी एक डिग्री को ऑनलाइन मोड में किया जाता है तो कोई कठिनाई नहीं होगी।

 

Related posts
इंटरेस्टिंगजनरलजनरल नॉलेजन्यूज4यूप्रशासनिक सेवासिविल सर्विस

ट्रम्प के रवैए से लोकतंत्र को झटका, मजबूत होंगी विस्तारवादी ताकतें

राजेश जैन अमेरिका चाहता है कि यूक्रेन या तो अपनी आधी खनिज संपदा उसे देने का सौदा करे या अपनी जमीन का करीब पांचवां भाग छोड़ दे, वहीं ‘नाटो’ का सदस्य बनने या किसी दूसरी तरह की सुरक्षा गारंटी हासिल करने की बात तो भूल ही जाए। फरवरी के अंतिम…
इंटरनेशनलइंटरेस्टिंगजनरल नॉलेज

क्या ताइवान पर हमला करने वाला है चीन !

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नए साल के भाषण में एक बार फिर कहा है कि कोई भी ताकत ताइवान को चीन के साथ मिलाने से नहीं रोक सकती है। इससे पहले भी गत वर्ष के अंत में, ताइवान के आसपास चीनी लड़ाकू जहाज और और विमानों की खासी हलचल…
जनरलन्यूज4यू

राजस्थान के 545 कॉलेजों में प्रवेश शुरू, 5 जुलाई तक करें आवेदन, 15 से शुरू हो जाएगी पढ़ाई

राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में एडमिशन का इंतजार कर रहे युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है। प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने राजस्थान के 500 से ज्यादा सरकारी कॉलेजों में आज से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में 12वीं पास कर चुके स्टूडेंट्स 5 जुलाई तक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *