करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

अन्य-इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग

बिटसेट एग्जाम पैटर्न में बड़ा बदलाव: इस बार 150 की बजाए 130 प्रश्नों की होगी परीक्षा, अंक भी 450 से घटाकर 390 किए, जेईई मेन की तरह दो सेशन में होगी परीक्षा।

जेईई मेन के बाद देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के रूप में जाने जानी वाली बिटसेट (बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एडमिशन टेस्ट) का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। बिट्स के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि परीक्षा दो बार होगी।

देश के इंजीनियरिंग संस्थान बिट्स पिलानी की प्रवेश परीक्षा बिटसेट में इस वर्ष बड़े बदलाव किए गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जेईई मेन की तरह इस वर्ष भी यह परीक्षा दो सेशन में करवाई जा रही है।

परीक्षा का पहला सेशन 20 से 26 जून और दूसरा 22 से 26 जुलाई के बीच होगा। स्टूडेंट्स को दोनों सेशन में बैठने का अवसर मिलेगा। दोनों सेशन के उच्चतम बिटसेट स्कोर के आधार पर बिट्स में प्रवेश दिया जाएगा। स्टूडेंट्स 21 मई तक बिट्स के दोनों परीक्षा सेशन के लिए एक साथ आवेदन कर सकते हैं।

स्टूडेंट्स चाहें तो अभी पहले सेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। दूसरे सेशन के लिए आवेदन करने का दाेबारा मौका दिया जाएगा। दोनों सेशन के लिए छात्राें का आवेदन शुल्क 5400 रुपए और छात्राओं का 4400 रुपए है।

बोर्ड परीक्षा में औसत 75 प्रतिशत अंक जरूरी

इस वर्ष बिटसेट परीक्षा 130 प्रश्नों की होगी, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री के 30-30 प्रश्न, मैथ्स के 40 प्रश्न, इंग्लिश प्रोफिशियंसी के 10 प्रश्न और लॉजिकल रीजनिंग के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर 3 अंक दिए जाएंगे और गलत उत्तर देने पर 1 नम्बर की माइनस मार्किंग होगी।

पूरा प्रश्नपत्र 390 अंकों का होगा, जबकि गत वर्ष तक बिट्स में 150 प्रश्न पूछे जाते थे और कुल पेपर 450 अंकों का होता था। ऐसे में अब विद्यार्थियों को गत वर्ष के मुकाबले 20 प्रश्न कम हल करने होंगे। बदले पैटर्न में फिजिक्स, केमिस्ट्री के 10-10 प्रश्न, मैथ्स व इंग्लिश प्रोफिशियंसी में 5 प्रश्न कम किए गए हैं। लॉजिकल रिजनिंग के 10 प्रश्न बढ़ा दिए हैं।

आईआईटी और एनआईटी में प्रवेश के लिए इस वर्ष बोर्ड पात्रता को हटा दिया गया है, लेकिन बिट्स पिलानी में प्रवेश के लिए स्टूडेंट्स को 12वीं बोर्ड परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स में औसतन 75 प्रतिशत अंकों की बोर्ड पात्रता है।

इसके अतिरिक्त इन तीनों विषयों में अलग-अलग न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। यह बोर्ड पात्रता सारी कैटेगरी के लिए समान रूप से लागू होगी। अंतर्राष्ट्रीय परीक्षा केंद्रों में दुबई व काठमांडू शामिल हैं। देश में बिटसेट के लिए 62 परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। राजस्थान में अजमेर, जयपुर, जोधपुर, पिलानी और उदयपुर में परीक्षा होगी। कोटा में परीक्षा केंद्र नहीं है।

बिटसैट परीक्षा पैटर्न 2022 – मुख्य विशेषताएं

  • उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड (कंप्यूटर पर) में बिटसैट 2022 में परीक्षा देनी होगी। प्रत्येक प्रश्न के लिए चार उत्तर विकल्प दिए रहेंगे और उम्मीदवारों को सही उत्तर का चयन करना होगा। परीक्षा के दौरान उम्मीदवार कभी अपना उत्तर बदल सकेंगे।
  • बिटसैट टेस्ट 2022 में खंड विशेष के लिए कोई समय सीमा नहीं होगी। प्रत्येक स्लॉट के लिए प्रश्नों का सेट अलग होगा क्योंकि ये एक बड़े प्रश्न बैंक से लिए जाएंगे।
  • समय रहते यदि उम्मीदवार सभी प्रश्न कर लेते हैं तो उनके पास 12 अतिरिक्त प्रश्नों का उत्तर देने का भी मौका होगा, 3 घंटे में बिना कोई प्रश्न छोड़े सभी 150 प्रश्नों का उत्तर देने पर। अतिरिक्त प्रश्न भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित/जीव विज्ञान से होंगे। गौर करने वाली बात यह है कि एक बार अतिरिक्त प्रश्नों पर पहुंच जाने के बाद उम्मीदवार पिछले 150 प्रश्नों पर वापस नहीं जा सकते हैं।
  • पारदर्शिता बनाए रखने के लिए परीक्षा समाप्त होने के बाद तुरंत बिटसैट स्कोर 2022 प्रदर्शित किए जाएंगे। परीक्षा के एक दिन बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में स्कोर भी देख सकेंगे और स्कोर का प्रिंट आउट भी लिया जा सकेगा।

बिटसेट और जेईई मेन प्रवेश परीक्षा में अंतर

जेईई मेन

  • फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा मैथमेटिक्स का समान वेटेज, प्रश्नों की संख्या भी समान।
  • प्रत्येक विषय में दो भागों में कुल 30 प्रश्न, दूसरे भाग में 10 में से कोई 5 प्रश्न करने की छूट।
  • लॉजिकल रिजनिंग तथा इंग्लिश प्रोफिशिएंसी के कोई प्रश्न नहीं।
  • परीक्षा का आयोजन हिंदी एवं अंग्रेजी के साथ अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी।
  • परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 12वीं बोर्ड में प्रतिशत की बाध्यता नहीं।
  • स्टेट बोर्ड्स के टॉपर्स को सीधे प्रवेश की व्यवस्था नहीं।

बिटसेट

  • मैथ्स/बायोलॉजी का वेटेज फिजिक्स/केमिस्ट्री से अधिक, प्रश्नों की संख्या भी भिन्न।
  • फिजिक्स व केमिस्ट्री में 30, मैथ्क्स/बायो में 40 प्रश्न, सभी प्रश्न अनिवार्य।
  • लॉजिकल रिजनिंग के 20 प्रश्न और इंग्लिश प्रोफिशिएंसी के 10 प्रश्न।
  • परीक्षा सिर्फ इंग्लिश में।
  • परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स/बायो में एग्रीगेट 75%।
  • स्टेट बोर्ड्स के टॉपर्स को सीधे प्रवेश की व्यवस्था।

बिटसैट मॉक टेस्ट 2022

बिटसैट 2022 के परीक्षा पैटर्न को बेहतर ढंग से समझने के लिए छात्रों को बिटसैट मॉक टेस्ट को हल करने की सलाह दी जाती है। BITSAT 2022 मॉक टेस्ट वास्तविक परीक्षा के पैटर्न में ही डिज़ाइन किया गया होता है। परीक्षा की तैयारी का मूल्यांकन करने के लिए पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को बिटसैट सैंपल पेपर्स 2022 के साथ ही हल करना चाहिए।

 

Related posts
अन्य-इंजीनियरिंगआइटी-कंप्यूटरआईआईटी-एनआईटीइंजीनियरिंगजेईई एडवांस्डजेईई मेन्स

What is a good score in JEE Mains out of 300जेईई मेन 2025 : मार्क्स, परसेंटाइल और रैंक; समझें क्या है इनका गणित, पर्सेंटाइल स्कोर का उपयोग कर करें मार्क्स चेक

क्या आप उन विद्यार्थियों में से हैं जो बहुत अच्छे स्कोर के साथ जेईई मेन परीक्षा क्रैक करने की उम्मीद कर रहे हैं? यदि हां, तो आपको सबसे पहले उस स्कोर पता करने के तरीके से परिचित होने की आवश्यकता है, जिसमें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) छात्रों के ग्रेड जारी…
इंजीनियरिंगस्टडी अब्रोड

मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (MIT): जानिए दुनिया की इस बेहतरीन यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे लें

यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमरीका का मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) लगातार 7 वर्ष से ग्लोबल क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग में प्रथम स्थान पर है। यह वैज्ञानिक और तकनीकी प्रशिक्षण और अनुसंधान के लिए विश्व में प्रसिद्ध है। इसका उद्देश्य इनोवेशन, रिसर्च और एजुकेशन के माध्यम से एक बेहतर दुनिया का निर्माण…
आर्किटेक्चरइंजीनियरिंग

भीड़ से हटकर करियर चाहिए तो आर्किटेक्ट बनें

अगर आप अपने डॉक्टर, इंजीनियर दोस्तों की भीड़ से हटकर कोई करियर चुनना चाहते हैं तो आर्किटेक्चर की ओर रुख कर सकते हैं। हम जितनी भी बड़ी-बड़ी इमारतें बांध आदि देखते हैं, इनके डिजाइन आर्किटेक्ट द्वारा ही बनाए जाते हैं। आर्किटेक्ट का काम आमतौर पर किसी इमारत की डिजाइन बनाने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *