करियरगाइडेंस4यू.कॉम - करियर आपके लिए-सही दिशा, खुशहाल जिंदगी

इंजीनियरिंगजेईई मेन्सनीटमेडिकल

जेईई मेन, नीट यूजी के लिए फ्री कोचिंग-NTA ने अपलोड किए फ्री IIT लेक्चर्स, यूं उठाएं फायदा

jeemain2022

NEET, JEE Main 2022 Exam FREE Online classes: इंजीनियरिंग या मेडिसिन एंट्रेंस एग्जाम देश के दो बड़े एंट्रेंस एग्जाम हैं, जिसमें लाखों छात्र बैठते हैं। जेईई मेन 2022 और नीट 2022 परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी फ्री कोचिंग का प्रबंध कर दिया है। छात्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर इन फ्री ऑनलाइन क्लासेस का फायदा उठा सकते हैं

इसमें कोई शक नहीं है कि नीट परीक्षा (NEET Exam) और जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022) परीक्षा को देश के सबसे कठिन एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exams) में गिने जाते हैं। इन परीक्षाओं को पास करके आईआईटी (IIT) व देश के नामी-गिरामी मेडिकल संस्थानों में एडमिशन हासिल किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये परीक्षाएं एनटीए (NTA) यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाती हैं।

ज्यादातर छात्र 12वीं परीक्षा के साथ ही नीट परीक्षा (NEET Exam) और जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022) की भी तैयारी करते हैं। इन परीक्षाओं का सिलेबस एनसीईआरटी (NCERT) फॉर्मेट में बनाया जाता है। कुछ छात्र तो अपने पहले अटेंप्ट में ही नीट परीक्षा (NEET Exam) और जेईई मेन 2022 (JEE Main 2022) परीक्षा पास कर लेते हैं, जबकि कुछ को कई प्रयास देने पड़ते हैं. ऐसे में एनटीए एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए आईआईटी के फ्री लेक्चर्स (IIT Free Lectures) उपलब्ध करवा रहा है।

एनटीए ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल्स और सबजेक्ट एक्सपर्ट्स के लेक्चर वीडियो अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। छात्र एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर इन फ्री ऑनलाइन क्लासेस का फायदा उठा सकते हैं। फ्री लेक्चर वीडियो डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं।

नीट 2022, जेईई मेन 2022 के लिए फ्री लेक्चर वीडियो, जानें कैसे करें डाउनलोड

स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर ‘Content Based Lectures – For JEE Main and NEET UG 2022 by IIT professors/ subject experts’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां फिजिक्स केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ्स में से जिस विषय की तैयारी करनी है, उसके लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4: स्क्रीन पर यूट्यूब लिंक खुल जाएंगे, जहां चैप्टर और सब्जेक्ट वाइज लेक्चर वीडियो मिल जाएंगे।
स्टेप 5: वीडियो प्ले करें और फ्री लेक्चर से पढ़ाई करें।

जेईई मेन 2022 परीक्षा तारीख जारी

जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Mains) 2022 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 मार्च से शुरू हो चुके हैं। जो छात्र जेईई मेन 2022 परीक्षा में बैठना चाहते हैं, jeemain.nta.nic.in वेबसाइट पर जाकर 31 मार्च या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। जेईई मेन 2022 परीक्षा 21 अप्रैल से 04 मई 2022 और 24 से 29 मई 2022 तक होगी। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर सूचना बुलेटिन चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

नीट यूजी 2022 परीक्षा कब?

वहीं नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी 2022 का शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नीट यूजी 2022 एग्जाम जून के आखिरी सप्ताह में और जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है।

Related posts
करियर ऑप्शनटेक्नीशियनमेडिकल

अवसरों की कमी नहीं मेडिकल टेक्नालॉजी में

मौजूदा दौर में मेडिकल टेक्नोलोजिस्ट के रूप में कार्य करके एक युवा न सिर्फ चिकित्सकों, पैथोलोजिस्ट और लेब टेक्नीशियन का काम आसान कर सकते हैं बल्कि अच्छी आय व प्रतिष्ठा के साथ खुद का शानदार व्यवसाय भी कर सकते हैं। कई राज्यों में डिग्री के साथ-साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण के बाद…
नीटमेडिकल

mbbs in hindi हिंदी में डॉक्टरी की पढ़ाई का फैसला अच्छा पर चुनौतियां भी कम नहीं

    राजेश जैन mbbs in hindi अब राजस्थान में भी डॉक्टरी की पढ़ाई हिंदी मीडियम से होगी। फिलहाल जोधपुर के सम्पूर्णानंद और बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में हिंदी में पढ़ाएंगे। इन दोनों मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को विकल्प के आधार पर अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों माध्यमों में…
अन्य-इंजीनियरिंगआइटी-कंप्यूटरआईआईटी-एनआईटीइंजीनियरिंगजेईई एडवांस्डजेईई मेन्स

What is a good score in JEE Mains out of 300जेईई मेन 2025 : मार्क्स, परसेंटाइल और रैंक; समझें क्या है इनका गणित, पर्सेंटाइल स्कोर का उपयोग कर करें मार्क्स चेक

क्या आप उन विद्यार्थियों में से हैं जो बहुत अच्छे स्कोर के साथ जेईई मेन परीक्षा क्रैक करने की उम्मीद कर रहे हैं? यदि हां, तो आपको सबसे पहले उस स्कोर पता करने के तरीके से परिचित होने की आवश्यकता है, जिसमें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) छात्रों के ग्रेड जारी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *