
जेईई मेन पहले चरण की तिथियों में हुआ बदलाव, अब 21 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2022 की तारीखों में बदलाव किया है जेईई मेन परीक्षा, जो पहले 16 अप्रैल को निर्धारित की गई थी, अब वह 21 अप्रैल से आयोजित की जाएगी। छात्र -छात्राएं एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर पर विस्तृत शेड्यूल देख सकते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2022 सेशन-1 की परीक्षा की तारीखों (JEE Main 2022 Rescheduled) में बदलाव किया है। जेईई मेन 16 अप्रैल से 21 अप्रैल तक होने वाली थी लेकिन अब यह 21, 24, 25, 29 अप्रैल और 1, 4 मई 2022 को आयोजित की जाएगी। छात्रों को उनके परीक्षा शहर की जानकारी अप्रैल के पहले सप्ताह में दे दी जाएगी।
शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए जेईई (मुख्य) – 2021 सत्र – 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है। इस बीच, जेईई (मेन) – 2022 के सत्र 1 की तारीखों में बदलाव की मांग छात्रों द्वारा लगातार की जा रही थी। जिसके लिए उन्होंने सोशल साइट पर भी एक मुहिम छेड़ रखी थी। छात्रों का कहना था कि बोर्ड परीक्षा की तारीखें जेईई (मेन) – 2022 सत्र 1 से टकरा रही हैं। छात्र-छात्राओं की मांग के चलते राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने जेईई (मुख्य) – 2022 सत्र 1 की तारीखों को बदलाव किया है। नए शेड्यूल के अनुसार जेईई मेन 2022 परीक्षा 21 अप्रैल, 24, 25, 29 और 1 मई को आयोजित की जाएगी।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी
अब तक जेईई मेन 2022 के लिए अब तक तीन लाख 50 हजार से ज्यादा उम्मीदवार पंजीकरण करा चुके हैं। जेईई मेन 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 मार्च से जारी है। इच्छुक और योग्य छात्र 31 मार्च 2022 रात 11.30 बजे तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एनटीए आवेदन के बाद करेक्शन विंडो खोलता है लेकिन इस बार यह सुविधा नहीं मिलेगी। ऐसे में छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि वे बड़ी सावधानी के साथ एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
JEE Main 2022 Registration: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर लेटेस्ट न्यू में ‘Registration for JEE(Main) 2022’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां ‘New Registration’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: मांगी गई डिटेल्स के जरिए रजिस्ट्रेशन करें और पासवर्ड सेट करें।
स्टेप 5: अब जनरेट किए गए क्रेडेंशियल की मदद से लॉग इन करें।
स्टेप 6: जेईई मेन 2022 एप्लीकेशन फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
स्टेप 7: एप्लीकेशन फीस जमा करने के बाद सबमिट करें।
स्टेप 8: आपका जेईई मेन 2022 रजिस्ट्रेशन हो जाएगा, आपका फॉर्म जमा हो जाएगा।
एडमिट कार्ड अप्रैल के दूसरे सप्ताह से
अभ्यर्थी अप्रैल 2022 के दूसरे सप्ताह से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना शुरू कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी व अपडेट के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट www.nta.ac.in और jeemain.nta.nic.in देखते रहें. जेईई (मेन) – 2022 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार 011- 40759000/011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी बहुत से एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन अभ्यर्थियों के लिए करती है. जेईई की परीक्षा का आयोजन भी एनटीए द्वारा किया जाता है. जेईई की परीक्षा का आयोजन इंजीनियरिंग कोर्स के लिए एडमिशन लेने के लिए किया जाता है।
नहीं मिलेगा करेक्शन का मौका
नोटिफिकेशन में एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया गया है कि विद्यार्थियों को आवेदन में हुई कोई भी त्रुटि को सुधारने का मौका नहीं दिया जाएगा। इस वर्ष आवेदन के बाद कोई करेक्शन विण्डो ओपन नहीं होगी।